बिहार : इंसाफ मंच की राज्यस्तरीय बैठक, माॅब लिंचिंग के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान: धीरेन्द्र झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जुलाई 2019

बिहार : इंसाफ मंच की राज्यस्तरीय बैठक, माॅब लिंचिंग के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान: धीरेन्द्र झा

protest-against-mob-lynching-dhirendra-jha
पटना 10 जुलाई 2019, आज पटना में इंसाफ मंच की एक दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी-2 शासन में भीड़-हत्यारे एक बार फिर से अपनी कार्रवाइयों में मशगूल हो गए हैं. पहले की ही तरह गिरोहबंद भीड़-हत्याओं की वीडियोग्राफी की जा रही है और इस तरह की घटनाओं के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने ‘‘जय श्री राम’’ के नारे के जरिए अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक युद्ध छेड़ दिया है. इस उन्माद अभियान ग्रस्त अभियान के शिकार मुसलमान, आदिवासी, दलित-गैर दलित हिंदू सभी लोग हो रहे हैं. इसके खिलाफ देश में लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए इंसाफ मंच प्रतिबद्ध है. इंसाफ मंच देश व बिहार की जनता से अपील करता है कि इस तरह की भीड़-हत्याओं को हतोत्साहित करें और मुल्क व राज्य में भाईचारे का संवाद कायम रखें. आज की बैठक में धीरेन्द्र झा के अलावा इंसाफ मंच के नेता नईमुद्दीन अंसारी, सूरज कुमार सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, अनवर हुसैन, नेयाज अहमद, आफताब आलम, अजय राम, नसीम अंसारी, ऐडवोकेट जावेद अंसारी, नईम आलम सहित कई लोग उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए कयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने का फैसला किया गया है और जिला स्तर पर बैठकों को आयोजित करते हुए अगस्त में पटना में एक कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा. इंसाफ मंच अपने बैनर से कोलकाता में 30 जुलाई को भाकपा-माले द्वारा आयोजित जनकन्वेंशन में भी हिस्सा लेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: