झारखण्ड : अपने गोद लिए हुए गांव लखाईडीह पहुंचे राजस्व एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

झारखण्ड : अपने गोद लिए हुए गांव लखाईडीह पहुंचे राजस्व एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव अराधना पटनायक एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम रविशंकर शुक्ला ने भी किया लखाईडीह गांव का दौरा
secretery-reach-adopted-villege
झारखंड सरकार के राजस्व एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री के.के सोन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती आराधना पटनायक एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज डुमरिया प्रखंड के लखाईडीह गांव का दौरा कियाI ज्ञातव्य हो कि सन् 2000 में श्री के.के सोन द्वारा डुमरिया प्रखंड के सुदूर जंगल में बसे पर्वतीय गांव लखाईडीह को गोद लिया गया था, तब से हर वर्ष श्री केके सोन लखाईडीह गांव का जायजा लेने आते रहे हैंI आज लखाईडीह गांव जाने के लिए सुगम सड़क, बच्चों को पढ़ने के लिए आवासीय विद्यालय, पानी टंकी, अधिकांश परिवारों को पक्का आवास, पेंशन का लाभ, राशन कार्ड, बिजली की सुविधा तथा गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र है। आज भ्रमण के दौरान समर्थ आवासीय विद्यालय के बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीनों अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गयाI इस दौरान तीनों अधिकारियों ने बच्चों से संवाद कर उन्हें लगन से पढ़ाई करके अच्छा नागरिक बनने की बात कहीI क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन्होनें वृक्षारोपण कार्य भी किया एवं जल शक्ति अभियान कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए टीसीबी निर्माण में श्रमदान किया गयाI इसके बाद ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनके सुख-दुख से अवगत हुए और उनके सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दियाI इसके पश्चात तीनों अधिकारियों द्वारा हाड़दा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया एवं छात्राओं से संवाद कर उन्हें मिल रहे अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में तरक्की करने का संदेश दियाI तत्पश्चात निर्माणाधीन डुमरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त द्वारा निर्माण कार्य की धीमी गति देखकर नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधित एजेंसी को जल्द से जल्द भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा गयाI

कोई टिप्पणी नहीं: