सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

सीहोर जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शमी ने ली समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया वृक्षारोपण

sehore news
सोमवार को प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन एवं सीहोर जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं/गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।  बैठक में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी द्वारा फसल ऋण माफी, खाद/बीज की उपलब्धता, फसल नुकसानी, गेहूं/मक्का खरीदी, बचे कृषकों की प्रोत्साहन राशि, बोवनी के फसल वार आंकड़े आदि की जानकारी प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई अन्तर्गत प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश की स्थिति, स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति, स्कूलों एवं हास्टल में एडमीशन की जानकारी, वर्ष 2016-17 एवं वर्ष 2017-18 में फीस वापसी की जानकारी, दक्षता अभियान की प्रगति आदि की जानकारी दी गई। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल सुधार के लिए शिविरों के आयोजन की जानकारी तथा इंदिरा ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।  इसी प्रकार प्रभारी सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, लोक सेवा प्रबंधन, ग्रामीण विकास, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की बाधा से उन्हें अवगत कराया जाएगा एवं लक्ष्यों की पूर्ति पूर्ण गंभीरता से की जाएगी। बैठक उपरांत जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शमी ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी अन्य अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया।

समय सीमा बैठक में  कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

sehore-news
समय सीमा बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्चकर्मा सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सर्वप्रथम समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि अतिवर्षा के चलते यदि किसी भी ग्रामीण क्षेत्र के नदी-नाले में उफान के कारण स्कूल की छुट्टी घोषित करने की आवश्यकता हो तो समय से कलेक्टर को सूचित करें। अपने क्षेत्र में घटित किसी भी प्रकार की दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा की जानकारी रखें एवं फौरन मुख्यालय पर सूचित करें। मिलावटी खाद्य सामग्री का उत्पादन या विक्रय रोकने के लिये कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जिले में जांचदल गठित किये गये हैं। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि दुग्ध एकत्र करने वाले सेंटर एवं छोटी डेयरी, घी एवं मावा के थोक विक्रेता, मिठाई की दुकानें, तेल, मसाले या अन्य किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को मान्यता रद्द होने के बाद भी संचालित हो रहे स्कूलों की जांच कर उन्हें पूर्णत:बंद कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में संचालित शासकीय छात्रावासों का लगातार निरीक्षण करवाया जाए। कन्या छात्रावासों में मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिये एवं छात्रावासा संचालकों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कलेक्टर के निर्देश

 कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2019 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने के लिए तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने तहसील एवं विकासखंड स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि समारोह के लिये शासन द्वारा चुने गये मुख्य अतिथि को नियमानुसार आमंत्रित किया जाए। आमंत्रण पत्र समय से तैयार करवाकर वितरित किये जाएं।  सभी कार्यालय प्रमुख शासकीय कार्यालयों में प्रात:7 बजे से 7:30 बजे के मध्य अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय "गान" जन गण मन गायेंगे। ध्वजारोहण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ध्वज पूर्णत: व्यस्थित एवं सही रूप से फहराया जाए। सभी को निर्देशित किया गया कि कहीं भी झंडा संहिता (फलेग कोड ) का उल्लंघन न हों। झण्डा फहराने के पूर्व यह सुनिश्चत कर लें कि ध्वज पूर्णत: स्वच्छ एवं कटाफटा नहीं है तथा झण्डा नियत समय पर ही उतारें। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समोराह जिला मुख्यालय पर डी.आर.पी.पुलिस लाईन, मंडी में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन
15 अगस्त को प्रात: 8:59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रात:9:02 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संदेश का वाचन, प्रात:9:15 बजे शांति एवं प्रतीक गुब्बारे छोड़ना, प्रात:9:30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा सलामी एवं परेड निरीक्षण, प्रात: 9:35 बजे हर्ष फायर 1,2,3, प्रात: 9:40 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कलेक्टर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समिति बनाई गई है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के सदस्य होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकतम 5 मिनिट का होगा जिसमें कुल 5 कार्यक्रम (4 मुख्यालय, 1 ब्लाक स्तर) शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति, देशप्रेम से संबंधित गीत होंगे एवं फिल्मी गीत एवं फल्मी गीत की धुन पर आधारित शामिल नहीं होंगे। कोई भी गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम धर्म एवं संप्रदाय की भावना के प्रतिकूल नहीं होना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सूची 9 अगस्त तक पूर्ण कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपी जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर को निर्देशित किया कि शहर के मार्गों की साफ-सफा एवं आवारा मवेशियों एवं सुअरों के विरण पर नियंत्रण लगायें एवं कार्यक्रम स्थल पर आवारा मवेशी आदि न पहुंच पाए। बच्चों की प्रभात फेरी जिस मार्ग से जाना हो उस मार्ग के छोटे-बड़े गड्डे भरवाएं तथा इन मार्गो पर विशेष सफाई व्यवस्था की जाए। उन्होंने खनिज अधिकारी को बच्चों के लिए नाश्ते व मिठाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रतिवर्ष की भांति शासकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से रोशनी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यालय प्रमुख द्वारा सुनिश्चत की जाएगी। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2019 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। जिले के समस्त ऋणी/अऋणी किसान 31 जुलाई से पूर्व अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थ प्राप्त कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि अबतक की सबसे कम दर किसानों की सुविधा के लिए रखी गई है। इस संबंध में किसान अधिक जानकारी के लिए निकटवर्ती बैंक शाखा, प्राथमिक सहकारी साख समितियां तथा विभाग के मैदानी अमले से संपर्क कर सकते हैं।  

"आपकी सरकार आपके द्वारा" कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि "आपकी सरकार आपके द्वारा" कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये विकासखंड मुख्यालय अथवा विकासखंड के ऐसे ग्राम में जहां साप्ताहिक हाट बाजार भरता हो शिविर लगाये जाएं। शिविर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चत की जाए तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं आमजन की समस्याओं का निराकरण कराया जाकर कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं आमजन से प्राप्त आवेदन ऑनलाईन अपलोड किये जाएं। इसके लिए जिला एनआई स्तर पर साफ्टवेयर उपलब्ध है। 1 अगस्त से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार कर अवगत कराएं तथा निर्धारित दिनांक से प्रारंभ होने वाले शिविरों के संबंध में आवश्यक जानकारी संकलित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर को भेजना सुनिश्चत करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक व्यवस्था की जाएं।

मिलावटी दुग्ध उत्पाद एवं खाद्य सामग्रियों की जांच हेतु दल का गठन

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में अपमिश्रित दुग्ध एवं गुग्ध उत्पाद (मावा, खोआ, पनीर, दही, घी, मिठाई आदि) तथा खाद्य तेल, खाद्य सामग्री सरसों तेल के विक्रय पर रोक लगाने तथा ग्राहकों को उत्तम किस्म के डेयरी उत्पाद की उपलब्ध्ता को दृष्टिगत रखते हुए जांच के लिए तहसीलवार दल का गठन किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा सीहोर तहसील के लिए तहसीलदार सीहोर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीता शुक्ला-9826266395, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती तृप्तिमाला मिश्रा-7566399625, थाना प्रभारी कोतवाली, नापतौल निरीक्षक श्री राजेश पिल्लई, स्वास्थ्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक नगरपालिका सीहोर-7000239061 को नियुक्त किया गया है। श्यामपुर तहसील के लिए तहसीलदार श्यामपुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कीर्ति मालवीय-9669466888, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विनय सिंह-9425012747 एवं थाना प्रभारी श्यामपुर को नियुक्त किया गय है। इछावर तहसील के लिए तहसीलदार इछावर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर-9165954755, सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं थाना प्रभारी इछावर को नियुक्त किया गया है। आष्टा एवं जावर तहसील के लिए तहसीलदार आष्टा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दीपाली कांगे-7869934408, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश तिवारी-9406510484, थाना प्रभारी आष्टा/जावर एवं स्वास्थ्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक नगरपालिका आष्टा को नियुक्त किया गया है। नसरुल्लागंज तहसील के लिए तहसीलदार नसरुल्लागंज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर-9165954755, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अब्दुल शरीफ खान-9753629600, थाना प्रभारी नसरुल्लागंज एवं स्वास्थ्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक नगरपालिका नसरुल्लागंज को नियुक्त किया गया है। रेहटी तहसील के लिए तहसीलदार रेहटी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीता शुक्ला-9826266395, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अशोक सत्यार्थी-9179041588, थाना प्रभारी रेहटी एवं स्वास्थ्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक नगरपालिका रेहटी को नियुक्त किया गया है। बुधनी तहसील के लिये तहसीलदार बुधनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सारिका गुप्ता-9424454086, सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोक सत्यार्थी-9179041588, थाना प्रभारी रेहटी एवं स्वास्थ्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक नगरपरिषद बुदनी को नियुक्त किया गया है। निर्देशानुसार नापतौल निरीक्षक अन्य जांच दलों के साथ समन्वय कर उपस्थित रहेंगे। सड़क परिवहन से वाहनों द्वारा किये जा रहे दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के निरीक्षण के लिये जिला परिवहन अधिकारी सीहोर वाहनों को आवश्यक जांच के लिये कार्यवाही करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अपने-अपने अनुभाग में जांच दल से कार्यवाही करायेंगे तथा जांचदल द्वारा की गई जांच कार्यवाही का विवरण कलेक्टर खाद्य शाखा (ई-मेल-foofoffseh@nic.in) में प्रस्तुत करेंगे। 

कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र 16 अगस्त तक आमंत्रित

परियोजना संचालक (आत्मा) सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि  कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) परियोजना के तहत वर्ष 2018-19 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार, कृषक समूह पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक उपज एवं उत्पादकता के आधार पर किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा। कृषकों एवं कृषक समूहों से पुरस्कार हेतु 16 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।  कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी गतिविधियों में एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25-25 हजार तथा जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में उक्त गतिविधियों में एक-एक कृषक को समिति की अनुशंसा पर 10 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही 5 गतिविधियों में एक-एक कृषक समूह को 20-20 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार का निर्णय कलेक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का रहेगा। पुरस्कार के लिए निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लाक टैक्नोलॉजी मैनेजर (बीटीएम) से तथा परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला सीहोर से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन भरकर एवं संबंधित विभाग से सत्यापन कराकर 16 अगस्त तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लाक टैक्नोलॉजी मैनेजर (बीटीएम) विकासखंड सीहोर, आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज, बुदनी कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

जिले में अब तक 466.7 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 29 जुलाई, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 50.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 517.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 625.6  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 62, श्यामपुर में 99, आष्टा में 48, जावर में 47, इछावर में 28, नसरुल्लागंज में 27, बुधनी में 27 तथा रेहटी में 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 541.7, श्यामपुर में 541.2, आष्टा में 577, जावर में 328, इछावर में 522, नसरूल्लागंज में 682, बुधनी में 436 तथा रेहटी में 511.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 933.4, श्यामपुर में 575, आष्टा में 565, जावर में 467, इछावर में 668, नसरूल्लागंज में 403.2, बुधनी में 629 तथा रेहटी में 764 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

छात्रवृत्ति पोर्टल के लिये शैक्षणिक संस्थाओं को मिलेगा नया आईडी एवं पासवर्ड

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्ट से पूर्व में पजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं के ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबरों को भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है। वर्ष 2019-20 में प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को नये सिरे से लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड जारी किया जाएगा जिन शैक्षणिक संस्थाओं के पास वैद्य डाईस (DISE Code)/AISHE Code नहीं है उन्हें अल्पसंख्यक पोर्टल से अंपजीकृत किया जाएगा लेकिन शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा वद्य डाईस (DISE Code)/AISHE Code प्राप्त करने के पश्चात छात्रवृत्ति पोर्टल पर संस्थाओं को पंजीकरण के लिए प्रावधान किया गया है। वैद्य डाईस (DISE Code)/AISHE Code शैक्षणिक संस्था सं संबंधित विभाग से प्राप्त करने की जिम्मेदारी शैक्षणिक संस्था होगी। प्रत्येक शैक्षणिक संस्था विद्यालय/महाविद्यालय/विश्व विद्यालय के अधीकृत छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन फार्म अपनी संस्था से संबंधित संपूर्ण जानकारी के साथ भरकर उसका प्रिंट दो प्रतियों में निकाला जाकर अपने संस्था प्रमुख से सत्यापित कराकर दोनों प्रतियों को समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें। जिसे सहायक संचालक द्वारा राज्य नोडल अधिकारी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संचालनालय भोपाल भेजा जाएगा, जिसके आधार पर नोडल अधिकारी कार्यालय से संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं का लॉगिन आई एवं पासवर्ड अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से जारी किया जा सकेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक से फोन 07562-221345 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: