पटना,09 जुलाई। लोकतांत्रिक जन पहल के तत्वावधान में शैक्षिक लोकतंत्र के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप-2019 को तैयार करने के उद्धेश्य को लेकर पटना में विमर्श करने सामाजिक कार्यकर्ता जुटेंगे। इसके लिए कोर टीम बनायी गई है। कोर टीम के संयोजक सत्य नारायण मदन हैं। कोर टीम के संयोजक सत्य नारायण मदन ने बताया कि विमर्श की शुरूआत- प्रो. विद्यार्थी विकास, अर्थशास्र विभाग, ए.एन.सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान करेंगे।डाॅ. मनोज तिवारी, शिक्षाशास्री व लेखक, प्राथमिक शिक्षा पर शोध मुख्यत: बिहार/झारखंड, जनाब गालिब, जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता व जनशिक्षा विशेषज्ञ, जनाब अफजल हुसैन, जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता व मुख्यत: माईनाॅरिटी शिक्षा में सक्रिय आदि मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप-2019 को अंतिम मूलरूप देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विमर्श बिहार इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में 13 जुलाई, 2019 दिन शनिवार को 3 बजे अपराह्न से होगा।
बताते चले लोकतांत्रिक जन पहल-कोर टीम के सत्य नारायण मदन,संयोजक हैं।कंचन बाला, कीर्ति, विनय ओहदार, अशोक कुमार, मणिलाल, कपिलेश्वर राम, प्रदीप प्रियदर्शी, फादर एन्टो जोसफ , शम्स खान, प्रवीण कुमार मधु , विनोद रंजन, अशरफी ,सौदागर, मनहर कृष्ण अतुल, शैलेंन्द्र प्रताप, अशोक वर्मा आदि कोर टीम में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें