विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई

विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की शुरूआत 

vidisha news
विश्व जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान 11 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रदेश में जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्य से सभी विकासखंड मुख्यालय पर परिवार विकास मेले लगाए जाने की आज शुरूआत हुई है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल किशोर नागवंशी ने आज सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर परिवार नियोजन के संदेशो को प्रसारित करेगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, जिला कम्यूनिटी मोबाइलायजर श्री राकेश पंथी के अलावा विभागीय अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इसी प्रकार का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर आज किया गया है। 

रैली निकालकर जनसंख्या स्थिरता का संदेश 

पीपलखेडा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आज विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस की शुरूआत रैली निकालकर की गई। बीएमओ श्री गजेन्द्र बघेल, सेक्टर पर्यवेक्षक श्री जीवन चंदेल, चाइल्स एनजीओ पल्लवी तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने रैली में शामिल होकर जनसंख्या स्थिरता का संदेश प्रसारित किया है। इससे पहले आंगनबाडी आरोग्य केन्द्र पर जनसंख्या स्थिरता माह में सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी विभागीय अमले को दी गई। जनजागरूकता रैली बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पन्न हुई। 

हज यात्रियों का टीकाकरण 

vidisha news
विदिशा जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हजयात्रियों का टीकाकरण शासन के दिशा निर्देशानुसार क्रियान्वित किया जा रहा है। गुरूवार को जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में टीकाकरण कार्य सम्पन्न हुआ है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री केके नागवंशी ने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बासौदा, सिरोंज एवं विदिशा जिला मुख्यालय पर टीकाकरण कार्य एक साथ क्रियान्वित किया जा रहा है।  जिला हज कमेटी के सचिव श्री सैयद ग्यासुद्दीन ने बताया कि 65 वर्ष से 02 उपर की आयु के हज यात्रियों को डबल टीका आज ब्लड बैंक में लगाया गया है विदिशा जिले से कुल 178 हज यात्रियों का पूर्व में टीकाकरण किया गया है। आज ब्लड़ बैंक में 25 हजयात्रियों को टीके लगाए गए है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण तथा अन्य स्टाफ एवं जिला हज कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद थे। 

संस्कृति विभाग द्वारा संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

प्रदेश में कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही पंजीकृत संस्थाओं  से वर्ष 2019 -20  में अनुदान प्राप्त करने के लिए 14 अगस्त तक आवेदन  आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र में आयुक्त संस्कृति संचालनालय के कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे। विस्तृत विवरण और नियमावली की जानकारी संचालनालय की वेबसाइट ww.culturemp.inçkIr की जा सकती है।

आगामी जन अधिकार हेतु विषयों का चयन

प्रदेश की आम जनता की समस्याओं, शिकायतों के सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए राज्य सरकार जन-अधिकार कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री जी स्वंय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से रू-ब-रू होकर लोगों की दिक्कतों का समाधान कर रहे है। लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक बर्णवाल के द्वारा आगामी जन अधिकार कार्यक्रम हेतु विषयों का चयन किया गया है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी जन अधिकार कार्यक्रम के लिए राजस्व विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रस्तावित विषय शामिल किए गए है। विभागवार प्रस्तावित विषय तदानुसार राजस्व विभाग अंतर्गत प्राकृतिक प्रकोप, आपदा, ओलावृष्टि, शारीरिक क्षति, मृत्यु हो जाने, पीड़ितों को मुआवजा, सहायता राशि ना मिलने अकारण निरस्त हो जाने इत्यादि शामिल है। इसी प्रकार खाद्य विभाग तहत उपार्जन का भुगतान ना होने संबंधी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हेण्डपंप रख-रखाव, मरम्मत, विशेष खराबी का निराकरण ना होना इत्यादि, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्तावित विषयों में समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा एक से 12 तक शिक्षणार्थियों के लिए छात्रवृत्ति ना मिलने संबंधी तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तहत प्रस्तावित विषय जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लंबित शिकायतों को शामिल किया जाएगा। 

आयकर जन मित्रता अभियान एवं आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन

आयकर जन मित्रता अभियान एवं आउटरिच कार्यक्रम के तहत आज आयकर विभाग के द्वारा ओलम्पस स्कूल में सेमीनार का आयोजन किया गया था। सेमीनार को प्रधान आयकर आयुक्त-दो भोपाल की श्रीमती मृदुला बाजपेयी एवं विभाग के अन्य अधिकारी ने सम्बोधित किया। इस दौरान बताया गया कि आयकर जन मित्रता अभियान के उद्वेश्यों एवं महत्वों के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  सेमीनार में राष्ट्र निर्माण में कर के महत्व पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण पर विस्तृत व्याख्यान अतिथियों द्वारा दिया गया। तदोपरांत विद्यालय के प्रागंण में पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।  

डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेन्द्र सिंह यादव को डीपीसी का प्रभार

कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र (डीपीसी) का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेन्द्र सिंह यादव को आगामी आदेश, पदपूर्ति होने तक सौंपने का आदेश जारी कर दिया है।  जारी आदेश मेंं उल्लेख है कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के परिपालन में श्री सुरेश कुमार खाण्डेकर जिला परियोजना समन्वयक विदिशा (मूल पद प्राचार्य उमावि) की प्रतिनियुक्ति सेवाएं वापिस करते हुए स्थापना होने तक सेवाएं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को सौंपी गई है। 

अतिशेष शिक्षक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे 12 जुलाई तक

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय एजूकेशन पोर्टल पर राज्य स्तर से शासकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की शालावार सूची जारी कर दी गई है। सूची देखने हेतु पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी। शिक्षक एजुकेशन पोर्टल पर सूची के अनुसार अतिशेष शिक्षक यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाईन स्थानांतरण हेतु आवेदन 12 जुलाई 2019 तक दर्ज कर सकते है।

1 से 20 अगस्त तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

प्रदेश में कुष्ठ रोग के प्रति समाज में जागरुकता लाकर रोग के उपचार एवं व्याप्त भ्रांतियों में कमी लाई जाना प्रदेश शासन का एक प्रमुख लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अनतर्गत 1 अगस्त से 20 अगस्त तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले में घर-घर खोज के माध्यम से सघन स्कीनिंग कर संभावित कुष्ठ रोगी की पहचान कर जांच उपरांत उपचार प्रदाय किया जाना है जिससे प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त किया जा सकेगा। अभियान का लक्ष्य कुष्ठ रोगी की पहचान रोग की प्रारंभिक अवस्था में कर उपचार प्रदाय कर कुष्ठ रोग के कारण होने वाली विकृति को कम करना, चिन्हित समस्त चर्मरोगी विशेषकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर पूर्ण उपचार प्रदाय करना एवं समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता लाना है।

निकायों की फोटो नामावली कार्य का जायजा

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री प्रदीप खरे ने आज नगरपालिका सिरोंज एवं नगर परिषद कुरवाई तथा लटेरी में जारी फोटो नामावली के कार्य मौके पर जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण प्रजापति भी साथ मौजूद थे। प्रेक्षक श्री खरे से फोटो नामावली कार्य के संबंध में आमजन सम्पर्क कर कुछ जानकारी देना चाहते है तो कार्यालयीन दिवसों, अवधि में प्रेक्षक श्री खरे का मोबाइल नम्बर 9425085107 पर सम्पर्क कर सकते है। 

विद्यार्थियों हेतु आवास योजना की प्रथम किश्त का भुगतान

जिला संयोजक श्री नरेन्द्र कुमार अवस्थी ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित आवास योजना के पात्रताधारी 1600 विद्यार्थियों को प्रथम किश्त का भुगतान उनके बैंक खातो के माध्यम से किया जा चुका है।  जिला संयोजक के द्वारा द्वितीय किश्त के लिए सभी महाविद्यालयों को पत्र प्रेषित कर निर्देश जारी कर दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: