अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज हम भले ही चाँद पर चले जाएं, अणु/परमाणु परीक्षण कर या वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हम चाहे कुछ भी कर लें,विकास के दावे तमाम कर ।लें परन्तु हकीकत यही है कि अभी भी गांवों में ज्यादा कुछ नहीं बदला।लोग आज भी वही पुरानी सोच और मानसिकता के साथ जी रहे हैं।जिसका ताजातरीन बानगी बेगूसराय के सिकंदरपुर का है जहां एक महिला को डायन बताकर दर्जनों लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की है।जब महिला के बेटे और पति ने उसे बचाना चाहा तो लोगों ने उन दोनों पर भी बरस पड़े और उन दोनों को भी जमकर पिटाई कर दी।फिलहाल पिटाई की वजह से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना के बाद पीड़ित का परिवार पूरी तरह से डरा हुआ है और प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगा रहा है।प्रशासन को पीड़ितों के यतफ से तो अर्जी लगा दी गई है अब आगे पुलिसप्रशासन की मर्जी की इस मामले में पुलिसप्रशासन कहाँ तक क्या करती है।
रविवार, 28 जुलाई 2019
Home
अपराध
बिहार
बेगूसराय
बिहार : डायन बता महिला समेत उसके पति और पुत्र को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा
बिहार : डायन बता महिला समेत उसके पति और पुत्र को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें