औरंगाबाद : महिला इंटरनेट साथी को प्रशिक्षण देने के बाद 300 को प्रमाण-पत्र दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अगस्त 2019

औरंगाबाद : महिला इंटरनेट साथी को प्रशिक्षण देने के बाद 300 को प्रमाण-पत्र दिया

internet-training-bihar
औरंगाबाद (आर्यावर्त संवाददाता)  इस जिले के मृगनैनी होटल में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में महिला इंटरनेट साथी के समागम समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रगति ग्रामीण विकास के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी, मैनेजर रंजीत कुमार, राजेश कुमार ,मंजू डूग डूग ,प्रिया फाउंडेशन से अजीत शेखर, सुखराम कुमार, राजू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं लोगों को इंटरनेट प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण पिछड़ा महिलाओं को हाईटेक युग में इंटरनेट का ज्ञान हासिल करना मुख्य उद्देश्य है। मौके पर महिला इंटरनेट साथी को प्रशिक्षण देने के बाद 300 को प्रमाण-पत्र दिया  औरंगाबाद जिले के सभी ब्लॉक में महिला इंटरनेट साथी के द्वारा इंटरनेट के द्वारा स्मार्टफोन से ज्ञान हासिल करना मुख्य उद्देश्य था।इंटरनेट साथी योजना के तहत कंपनी ग्रामीण महिलाओं के साथ सक्रियता के साथ काम कर रही है ताकि गांवों में इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जा सके। इन महिलाओं को इंटरनेट साथी के तौर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये महिलाओं गांवों में जाकर दूसरी महिलाओं को इंटरनेट सिखाएंगी। इससे ग्रामीण भारत में इंटरनेट साथियों के लिए आय सृजन के नये अवसर पैदा होंगे। इन महिलाओं को इंटरनेट साथी कार्यक्रम से जोड़ते हुए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इंटरनेट का प्रशिक्षण देने के लिए गांवों की महिलाओं को ही चुना गया।इस कार्यक्रम के तहत न केवल महिलाओं को सूचना हासिल करने और सेवाओं का लाभ उठाने के बताया जा रहा है बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है।समागम के दौरान उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया गया ।इस दौरान एकता परिषद नवीनगर ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर अजीत कुमार सिंह, औरंगाबाद जिले के कोऑर्डिनेटर राजू पाठक, कुटुंबा संजीत कुमार सिंह, विनय सिंह, ओबरा अवधेश सिंह, रंजन कुमार ,रोशन कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: