पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : छात्र जदयू के पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष माणिक आलम के नेतृत्व स्थानीय मुंशी लाल आर्य महाविद्यालय, कसबा में छात्र जदयू की कॉलेज इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से छात्र जदयू काॅलेज के अध्यक्ष पद पर प्रिंस यादव, उपाध्यक्ष पद पर सचिन कुमार, महासचिव पद पर राकेश कुमार सिंह का चयन किया गया। साथ ही मनोनयन पत्र दिया गया। इस मौके पर छात्र जदयू के पीयू अध्यक्ष माणिक आलम ने कहा कि पूर्णिया विवि क्षेत्रों के सभी कॉलेजों में छात्र जदयू के कॉलेज इकाई का विस्तार किया जा रहा है। छात्र संघ चुनाव को देखते हुए शीघ्र ही पीयू के अंगीभूत एवं संबंद्ध कॉलेजों में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। नवयुक्त छात्रों ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में बढ़ते शिक्षा एवं विकास को लेकर पूरे सीमांचल सहित पूर्णिया में खासकर मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में पीयू, पूर्णिया कृषि महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, प्रखंडों में आईटीआई कॉलेज देने का कार्य किया है। कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने किया। राजू कुमार मंडल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी सरकारी कॉलेजों में हमारे कैंडिडेट छात्रसंघ चुनाव आगामी आने वाले समय में लड़ेंगे। इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इधर छात्र जदयू नेता सचिन मेहता उर्फ बमबम ने कहा कि छात्र जदयू सभी पैनल पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। श्री मेहता ने कहा कि पीयू क्षेत्र के सभी सरकारी काॅलेज में जीतने के लिए अपना संगठन का विस्तार किया जा रहा है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में पूर्णिया काॅलेज के अध्यक्ष बाबुल कुमार सिंह, आशीष कुमार, पिंटू कुमार मेहता, अंकित कुमार, वासिफ आलम, दीपेश कुमार, अफताब आलम, निसार, बिट्टू यादव, सावन यादव, धन्नु सिंह, सचिन कुमार, साहिल, संजू कुमार, अटल कुमार, संजीव कुमार, विराट यादव छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।
शनिवार, 31 अगस्त 2019

पूर्णिया : एमएल आर्य कॉलेज में छात्र जदयू कॉलेज इकाई का किया गया गठन
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें