मधुबनी : विभिन्न विधाओं में बच्चों को मिला प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अगस्त 2019

मधुबनी : विभिन्न विधाओं में बच्चों को मिला प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान

school-games-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग/बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता-2019-20, दिनांक 30.08.2019 से 01.09.2019 तक उच्च विद्यालय, पंडौल में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 17,(बालक/बालिका) यथा खो-खो, अंडर-14/अंडर-17 कबड्डी (बालक/बालिका/अंडर-17) वाॅलीबाॅल(बालक, बालिका-17), बैडमिंटन बालक/बालिका अंडर-17, एथलेटिक्स बालक,बालिका अंडर-17 की प्रतियोगिता देर शाम तक जारी रही।  प्रतियोगिता में विभिन्न विधा यथा- 1500 मीटर दौड़(बालक) में प्रथम आनंद कुमार, द्वितीय रमेश कुमार बेसरा, तृतीय सुरेश कुमार, 1500 मीटर दौड़(बालिका) में भवानी कुमारी प्रथम, राखी कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय, गोला फेंक(बालक) में हरेराम साहू प्रथम, मो0 अब्दुल खलीफ द्वितीय, शिव कुमार राय तृतीय, गोला फेंक(बालिका) में वंदना कुमारी प्रथम, फूलो कुमारी द्वितीय, नूतन कुमारी तृतीय, भाला फेंक(बालक) में मो0 इफ्तेखार प्रथम, मनीष कुमार साफी द्वितीय, उगन कुमार राम तृतीय, भाला फंेंक(बालिका) वंदना कुमारी प्रथम, रूबी कुमारी द्वितीय, रितीका कुमारी तृतीय, चक्का फेंक(बालक) में मनीष साफी प्रथम, मिथिलेश राम द्वितीय, आदित्य रंजन को तृतीय, चक्का फेंक(बालिका) में फूलो कुमारी प्रथम, अंशिक चौधरी द्वितीय, श्रेया भारती को तृतीय, लंबी कूद(बालक) में रमेश कुमार बेसरा को प्रथम, राहुल कुमार सिंह को द्वितीय मो0 इस्तखार को तृतीय, लंबी कूद(बालिका) में नेहा कुमारी को प्रथम, सलोनी कुमारी को द्वितीय, खुशबू कुमारी को तृतीय, उंची कूद (बालिका) में रेखा कुमारी को प्रथम, मुन्नी कुमारी को द्वितीय एवं अंकिता चैधरी को तृतीय, सौ मीटर दौड़(बालक) में प्रथम बमबम कुमार मंडल, द्वितीय मो0 मकबूल आलम, तृतीय संजीव कुमार, 100 मीटर दौड़(बालिका) प्रथम साक्षी कुमारी, द्वितीय सुष्तिमा कुमारी, तृतीय चांदनी कुमारी, तृतीय अंशु कुमारी, 200 मीटर दौड़(बालक) में प्रथम बमबम कुमार मंडल, द्वितीय अब्दुल खलिक, तृतीय मो0 समीर फारूक, 200 मीटर दौड़(बालिका) प्रथम बिपासा कुमारी, द्वितीय अनीषा कुमारी, तृतीय अर्चना कुमारी, 400 मीटर दौड़(बालक) मनीष कुमार प्रथम, द्वितीय अभिषेक झा, तृतीय सत्यम कुमार झा, 400 मीटर दौड़(बालिका) प्रथम कंचन कुमारी, द्वितीय चंदा कुमारी, तृतीय रूबी कुमारी, 800 मीटर दौड़ बालक(बालक) हरेराम साहू प्रथम, मो0 नौशाद द्वितीय, सत्यम कुमार झा तृतीय, 800 मीटर दौड़ (बालिका) चंादनी कुमारी प्रथम, भवानी कुमारी द्वितीय, अंकिता चैधरी को तृतीय  स्थान प्राप्त हुआ। बाॅलीबाॅल अंडर-17 बालक में बेलही कचनरवा,लौकही विजेता तथा मिथिला विद्यापीठ खोपा,झंझारपुर उपविजेता, बाॅलीबाॅल अंडर-17 बालिका में यमुनाधर रूंगटा बालिका+ 2 उच्च विद्यालय, जयनगर विजेता तथा वी.एस.बी. उच्च विद्यालय, बेलाही उपविजेता, बैडमिंटर अंडर-17 बालक में अमल आलोक, आई0पी0एस स्कूल, मधुबनी प्रथम, आषुतोष झा, सुशीला ऐजुकेशन, मधुबनी, द्वितीय तथा प्रसून कुमार, सेंट जेवियर,रांटी मधुबनी को तृतीय, बैडमिंटन अंडर-17 बालिका में अर्ची पंकज,आई0पी0एस, मधुबनी को प्रथम, खुशी कुमारी, राजकीय अबंदेकर आवासीय विद्यालय, मधुबनी को द्वितीय, सिम्मी कुमारी, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी को भी द्वितीय, खो-खो में अंडर-14 बालक में डी0पी0एस0 झंझारपुर को विजेता, सेंट जेवियर हाई स्कूल, मधुबनी उपविजेता, खो-खो अंडर-14 बालिका में डी0पी0एस झंझारपुर विजेता तथा शिवगंगा उच्च विद्यालय, मधुबनी उपविजेता रही। खो-खो अंडर-17 बालक में डी0पी0एस0 झंझारपुर विजेता तथा विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, मधुबनी उपविजेता रहीं। खो-खो अंडर 17 बालिका में विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, मधुबनी विजेता तथा उच्च विद्यालय,शंभूआड़ उपविजेता रहीं।  कबड्डी में अंडर 17 बालिका में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, ब्रह्मोतरा विजेता तथा उच्च विद्यालय, जितवारपुर उपविजेता रही।

कोई टिप्पणी नहीं: