सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त

म, प्र, कांग्रेस सेवादल सचिव राकेश राय जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले  के द्वारा डॉ हार्डेकर की पूण्य तिथि पर पौधरोपण कराया गया

sehore news
सीहेार। म, प्र, कांग्रेस सेवादल सचिव राकेश राय सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा सेवादल कांग्रेस के संस्थापक डॉ हार्डेकर की १३०वीं पूण्य तिथि पर गंज क्षेत्र में पौधरोपण कराया गया। अतिथियों द्वारा कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ हार्डेकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।  कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा हार्डेकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की देश की आजादी के पूर्व अंग्रेजो से लड़ाई लडऩे और देश से अग्रेंजों को भगाने के लिए डॉ हार्डेकर ने सन १९२३ में कांग्रेस सेवादल  की स्थापना की थी। कांग्रेस सेवादल का नाम सुनकर आंग्रेजों की रूहकाप जाती थी सेवादल ब्रिटिस हुकुमत के खिलाफ संघर्ष के रास्ते पर बड़ता चला गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नैहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद और सुभाष चंद्र बोस से लेकर क्रांतिकारी राजगुरू तक इस के पदाधिकारी रहे। डॉ हार्डेकर जिन्होने अपना सर्वस्व देश के लिए निछावर कर दिया। सभी ने सेवादल के संस्थापक हार्डेकर करी पूण्य तिथि पर उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, सीहेार जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, वरिष्ठ कोंग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा,राजेंद्र वर्मा, डॉ अनीस खान, राजाराम बड़े भाई, पवन राठौर, नपा में प्रतिपक्ष नेता रामू चौधरी क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, विवेक राठौर, सीहेार जिला महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आशा गुप्ता, अनुसुचित जाति कांग्रेस कमेटी नेता मांगीलाल टिमराई ममुताज भाई, धीरज ठाकुर, आत्माराम परमार, राजाराम मालवीय, सेवादल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

पुष्पांजली अर्पित कर कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ हार्डेकर की पुण्य तिथि मनाई 

sehore news
इछावर। ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ईश्वर सिंह पटेल के द्वारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अनार सिंह ठाकुर के मख्य अतिथिय मार्केटिंग सोसायिटी अध्यक्ष रामनारायण परमार की अध्यक्षता,  किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद दरबार के विशेष अतिथिय में सेवादल कांग्रेस के संस्थापक डॉ हार्डेकर को पुष्पांजली अर्पित कर पुण्य तिािथ् मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सेवादल जिला सीहेार के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने कहा की डॉ हार्डेकर ने देश की जनता को आजादी दिलाने के लिए १९२३ में कांग्रेस सेवादल की स्थापना की थी। कांग्रेस सेवादल जनता के बीच सेतू के तरह कार्य करता है। डॉ हार्डेकर ने अपना सर्वस्य जीवन देश के लिए निछावर कर दिया। अध्यक्षता कर रहे श्री परमार ने कहा की अग्रेंज कांग्रेस से जयादा सेवादल के कार्यकर्ताओं से घवराते थे एैसा मजबूत संगठन था कांग्रेस सेवादल  विशेष अतिथि श्री दरबार ने कहा देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वर्गीय राजीव गांधी की कांग्रेस में इंट्री से वादल के माध्यम से कराई थी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीष परमार, नरेंद्र मकराईया, देवेंद्र महेश्वरी पार्षद, हेमंत उपाध्याय, मनोहर चंद्रवंशी, महेंद्र पटेल, सादीक भाई, मनोहरमामा, राजेश परमार, श्यामलाल, बनप सिंह, हुकुम सिंह, अनौखीलाल कमल सेन धीरज सिंह ठाकुर, आत्माराम परमार, राजाराम मालवीय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

समृद्धी कारक होगी मिटटी से बने गजानंद की स्थापना  दो सितंबर से मनाया जाएगा भगवान गणेश जन्म उत्सव
         
sehore news
सीहोर। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भाद्रपद गणेश चतुर्थी सोमवार दो सितंबर को हस्त नक्षत्र में सुबह 8 बजकर 55 मिनिट से प्रारंभ होगी। भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश के 12 नामों सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्ण, लंबोदर, विकट, विघ्नविनाशक,  विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन के साथ स्तुति की जाएगी। चतुर्थी को भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा की स्थापना भक्तों के लिए समृद्धी कारक होगी।  पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक की समय अवधि में 5 , 6 और 8 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। यह योग अति शुभ व मंगलकारी है।  वर्तमान समय में चतुर्मास चल रहा है और इन 4 मास में सृष्टि का भार भगवान शंकर संभालते हैं और शिव परिवार द्वारा इन 4 माह में सृष्टि का संचालन किया जाता है। सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित है और इस वर्ष भगवान गणेश जन्मोत्सव सोमवार से प्रारंभ होगा।  श्रद्धालुओं द्वारा इस दिन भगवान शंकर माता पार्वती गणेशजी महाराज कार्तिकेय स्वामी नंदी एवं मूषक राज की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पंडित शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश रिद्धि और सिद्धि के दाता हैं हमें इनकी विशेष कृपा प्राप्ति के लिए के लिए दुर्वा एवं मोदक भेंट करना चाहिए । गणेश चालीसा  गणपति अथर्वशीर्ष  का नियमित पाठ करना काफी फलदाई है। गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन निषेध है। इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए । 

जिले की 05 आंगनवाडी केन्द्रो में शुरू होगा बाल षिक्षा केन्द्र, खेल-खेल में दी जाएगी षिक्षा।

sehore news
महिला एवं बाल विकास विभाग अब एक अनूठा प्रयास करने जा रहा है जिसके तहत प्रदेष भर के हजारो आंगनवाडी केन्द्रो में से चयनित 313 आंगनवाडी केन्द्रो मंे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में बाल षिक्षा केन्द्र खोले जा रहे हैं। जहां केन्द्रो पर आने वाले 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को 19 विषयों का माहवार पाठ्यक्रम के आधार पर षिक्षा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सीहोर जिले में 05 आंगनवाडी केन्द्र क्रमषः सोयत, थूनाकलां, काकरखेड़ा, इटारसी, वार्ड-2 का चयन किया गया है, जिनका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिनांक 28.08.2019 को किया जा रहा है।  बाल षिक्षा केन्द्र के माध्यम से 06 साल तक के बच्चों को प्ले स्कूल के तर्ज पर खेल खेल में दी जायेगी षिक्षा जैसे कि व्यक्तिगत साफ-सफाई, तापमान एवं पर्यावरण, पषु पक्षी, यातायात के साधन और सुरक्षा के नियम, बच्चों का आत्मविष्वास और हमारे त्यौहार आदि। इसमे दैनिक गतिविधियां शामिल होगी जैसै रचनात्मक नाटक, जो कि बच्चो द्वारा स्वयं प्ले किये जायेगें। केन्द्रो को आकर्षित बनाने के लिये भीतरी दीवारो पर पेंटिंग की गई है। जो कि विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित है। केन्द्र परिसर में मंच की व्यवस्था रहेगी जहां बच्चें विभिन्न तरह की गतिविधियां प्रस्तुत कर सकेंगंे। केन्द्र बाहरी परिसर में खेल कूद की समुचित व्यवस्था की गई है। 

शिवसेना ने किया सड़कों के लिए चौराहे पर प्रदर्शन  बरसते पानी में ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम अवस्थी 

sehore news
सीहेार। शिवसेना ने सोमवार को कोतवाली चौराहा पर प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने युवासेना जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में धरना दिया। शिवसैनिकों के द्वारा जमकर प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शिवसेना ने शहर की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण की मांग की। शिवसेना के धरना प्रदर्शन की सुचना मिलते हीं एसडीएम वरूण अवस्थी ने बसरते पानी में चौराहे पर पहुंचकर शिव सैनिकों ने ज्ञापन लिया।  युवा सेना जिलाध्यक्ष सुनील राय ने बताया की शहर की तमाम सड़के गहरे गडढ़ों से पटी हुई है। जिस कारण वाहन चालक और नागरिक दुकानदार हादसों के शिकार हो रहे है। जिला अस्पताल मेेंं भी मरीजों का सहीं उपचार नहीं किया जा रहा है। अस्पताल में जरूरी दवाओं और इंजेक् शनों का अभाव बना हुआ है। शहर की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। शहर में प्रशासन और नगर पालिका के द्वारा जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पर्वत सिंह मेवाड़ा, गब्बर यादव, मदन प्रजापति, चंद्रशेखर डागर, विजय यादव, नीरज गुप्ता, भरत मेवाड़ा, जितेंद्र विश्वकर्मा जितेंद्र मालवीय, दिनेश वर्मा, शेलेष दोहरे, प्रकाश प्रजापति, धमेंद्र मेवाड़ा, शेलेंद्र त्यागी, आकाश रावत, प्रवीण यादव, मनोज मेवाड़ा,नारायण जायसवाल,  बहादुर परमार, रवि राय, सुरज लोधी, सुमित ढाबी, गगन भावसार, सन्नी रेकवार, शुभम रेकवार, रोहन वारेला, राहुल पाल, जानी भाई, सन्नी यादव, योगेश, विनोद यादव, नानू, भोला रेकवार, नीरज दीपक शुभम भारती, सोनू यादव प्रदीप यादव, विवेक त्यागी विशाल पाटिदार, मयंक जोशी ,  ,शुभम वर्मा , पप्पु सेन, संतोष कटारे, प्रदीप नगर विक्की मीना आशीष राजपूत युगेन्द्र मालवीय मिलान यादव  विकास धाकड़,  रोहित परमार,रवि विश्वकर्मा परमानन्द कुशवाह, जितेंद्र राठौर आदि शामिल रहे। 

स्थानीय आपदा से क्षतिग्रस्त फसलों के संबंध में किसान टोल फ्री नंबर 1800-103-5499 अथवा 0124-4285499 पर दे सकते हैं सूचना   

किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उप संचालक ने बताया‍ कि जिले के समस्त ऋणी/अऋणी किसान यदि उनके क्षेत्र की फसलों में स्थानीय आपदा जैसे जलप्लावन, बाढ़ आदि जाखिम की स्थिति निर्मित हो रही है तो इसकी जानकारी कृषकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से 72 घंटे के भीतर इफको, टोक्यो जनरल इंश्योरंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-103-5499 अथवा 0124-4285499 पर सूचना देकर कंपनी के प्रतिनिधि से प्रभावित फसल का सर्वे कराकर बीमा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। अधिकारी जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विकास खंड कृषि अधिकारी से संपर्क करें।   किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसल अवस्थाओं पर अधिसूचित क्षेत्र में फसल क्षति जोखिम प्राप्त किया जा सकता है। बुवाई/रोपाई/अंकुरण नष्ट पर जोखिम, फसल मौसम में मध्य अवधि में हानि जैसे- बाढ़/जलप्लावन/कीटव्याधी/भू-स्खलन/तूफान/चक्रवाद/आंधी/भंवडर आदि के कारण जोखिम, कटाई के उपरांत खेत में कटी हुई एवं बिना बंधी फैली हुई फसल के कटाई के 14 दिवस के भीतर चक्रवाती एवं वर्षा/बैमौसम वर्षा के कारण क्षति, क्षेत्रीय आपदा ओलावृष्टि/भू-स्खलन एवं जल प्लावन के कारण नष्ट हुई फसलों के लिए बीमा क्लेम किया जा सकता हैं। क्षेत्रीय आपदा के मध्य में यदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण अधिसूचित क्षेत्र के पटवारी हल्के अनुमानित वास्तविक उपज, थे्रसहोल्ड उपज से 50 प्रतिशत से कम रहने की संभावना में त्वरित क्षतिपूर्ति एवं ऑन एकाउंट का प्रावधान है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के लिए शासन द्वारा जिले में अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों का फसल बीमा हेतु इफको, टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है।  

आर ई एस के कार्यपालन यंत्री को कलेक्टर ने लगाई फटकार
सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने के दिये निर्देश समय सीमा बैठक सम्पन्न
sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने आर ई ऐस विभाग के कार्यपालन यंत्री को फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता  पर विशेष ध्यान दिया जाए। कुछ दिन पूर्व आर ई एस विभाग द्वारा निर्मित सड़क की कलेक्टर द्वारा जाँच करवाये जाने पर खामियाँ पायी गई थीं। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को चेतावनी दी है कि विभाग द्वारा जो भी निर्माण कार्य करवाये जाएं उनकी गुणवत्ता की ज़िम्मेदारी कार्यपालन यंत्री की होगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सी एम हेल्पलाइन पर लंबित पड़े प्रकरणों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत पर अधिकारी अपनी टीप ज़रूर लिखें। कोई भी शिकायत बिना टीप के उच्च स्तर पर नही जानी चहिये। इसी प्रकार समाधान ऑनलाइन की शिकायतों को 7 दिवस में ही निराकृत करें। बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के शासकीय अस्पतालों के निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिश्चउत करेंगे कि अस्पतालों में प्रसूताओं को उचित इलाज मिल सके और यदि किसी कारण से जच्चा-बच्चा वार्ड में जगह न हो तो प्रसूता को अन्य किसी भी वार्ड में कुछ समय के लिए रखा जाए। कलेक्टर ने अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल में आई अफलन के संबंध में सभी तहसीलदारों से चर्चा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन यंत्री ज़िला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

इछावर में ग्रीन एक्सप्रेस वे भोपाल-इंदौर की पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई संपन्न

sehore news
मध्यप्रदेश रोड़ डेव्लेपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा प्रस्तावित सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना की स्थाई स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। लोक सुनवाई का आयोजन अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभाकक्ष इछावर में किया गया। लोक सुनवाई में लोगों की आपत्ति का निराकरण अपर कलेक्टर एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने किया।

नगरीय निर्वाचन के लिए स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

sehore news
म.प्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष/प्रतिनिधि तथा अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, मास्टर ट्रेनर तहसीलदार श्यामपुर श्री मोतीलाल, नायब तहसीलदार शैफाली जैन, सुपरवाईजर स्थानीय निर्वाचन सैय्यद नफासत अली, शहरी विकास अभिकरण से श्री कमलेश शर्मा उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से निकायवार मतदाताओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने/हटवाने के लिए वार्डों में भ्रमण कर जानकारी एकत्रित करें। ऐसे मतदाता जिनका नाम एक से अधिक जगह मतदाता सूचियों में दर्ज है उनके नाम भी नियमानुसार विलोपित किये जाएंगे। मतदाताओं के नाम जुड़वाने/हटवाने के लिए दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की बंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ऑनलाईन प्रकाशन 18 से 20 सितंबर 2019 तक एवं फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 25 सितंबर 2019 तक कर दिया जाएगा। स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक में नसरुल्लागंज नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनीता लखेरा, रेहटी नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता हरीनारायण चौहान, बुधनी नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा राजपूत सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के संबंध में दिये निर्देश

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने गृह सचिव मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, समस्त तहसीलदारों एवं समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में संपूर्ण प्रदेश में भारी वर्षा का दौर चल रहा है तथा पिछले कई दिनों से जिले में अतिवृष्टि लगातर हो रही है एवं मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा के संबंध में पूर्वानुमान जारी किया गया है। अतिवृष्टि के कारण जिले में अनेकों निचले इलाकों में पानी भर जाने से तथा निचली बस्तियों के डूब में आने की आशंका बनी हुई है। शहरी क्षत्रों में जहां पुराने जर्जर मकानों में लोग निवास करते हैं अतिवृष्टि के कारण उनके संबंध में पूर्ण सावधारियां बरते जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देशित किया है कि अतिवृष्टि के कारण निचले स्तर के पुलों/रपटों पर पानी भरे होने की स्थिति में वाहनों के आवागमन से दुर्घटना होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थलों पर सावधानी एवं सर्तकता निश्चित रूप से रखी जाए। जलाशय/डेम भी पूर्ण भराव क्षमता पर होने से ऐसी संरचनाओं के संबंध में विशेष सावधानियां रखी जाना आवश्यक है। जिले में पूर्व से ही अतिवृष्टि, बाढ आदि से बचाव के संबंध में कंट्रोल रूप स्थापित किये गए हैं। वर्तमान वर्षा की परिस्थितियों के दृष्ट्रित विशेष रूप से अतिरिक्त सावधानी रखे जाने की अपेक्षा है।

जिले में अब तक 1020.2 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 26 अगस्त, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 9.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1020.2 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 811.9  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 5 श्यामपुर में 4 आष्टा में 5, इछावर में 8, नसरुल्लागंज में 9, बुधनी में 25, एवं रहेटी में 18.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1318.4, श्यामपुर में 971, आष्टा में 1092, जावर में 675, इछावर में 1048, नसरूल्लागंज में 1158, बुधनी में 892 तथा रेहटी में 1005.9 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1169.3, श्यामपुर में 846, आष्टा में 766, जावर में 662.3, इछावर में 819, नसरूल्लागंज में 528.2, बुधनी में 790 तथा रेहटी में 914 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े पर निकाली जनजागरूकता रैली

sehore news
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर) तक के अवसर पर सोमवार को ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र से जनजागरूकता रैली को जिला दृष्टिविहीनता नोडल अधिकारी डॉ.यू.के.श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची जहां नेत्रदान के संबंध में विस्तार से जानकारी जिला चिकित्सालय में उपचार कराने आएं हितग्राहियों के परिजनों को दी गई। रैली में ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु ए.एन.एम.सहित विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.बीके चतुर्वेदी नेत्र सहायक श्री के.सी.सोलंकी और श्री प्रभात जैन, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेश कुमार, श्रीमती पुरिया सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों से नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाएं गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने जानकारी दी कि नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत जिला एवं ब्लाक स्तर पर विभिन्न आयोजन कर आमलोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जाएगा।  

युवा दिवस पर किया गया छात्रों को एड्स नियंत्रण पर जागरूक

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा स्कूल स्तर पर आयोजन कर छात्रों को जागरूक किया गया। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. नमीता नीलकंठ ले बताया कि शासकीय सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय एम.एल.बी.कन्या स्कूल में एड्स नियंत्रण तथा क्षय नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी देकर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर डीटीओ डॉ.नमीता नीलकंठ, प्राचार्य संध्या कंसोटिया, प्राचार्य मृदुला दुबे, काउंसलर श्रीमती पुष्पा साहू, कुलदीप तिग्गा, देवेन्द्र साहू, अशोक साहू, राजेश्वर तिवारी, सुशीला दोहरे, सुशीला चौधरी सहित अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। 

14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक संपन्न

आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल अदालत के सम्बंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के निर्देशानुसार विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेदन खान की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, सीएसपी उपस्थित थे। बैठक में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर पक्षकारगण को लाभांवित कर उनके विवाद भरे जीवन के माहौल मे परिवर्तित करने के संबंध में चर्चा की गई। नेशनल लोक आदलत न्यायालय में उपस्थित दुखयारे पक्षकारों को खुशनुमा माहौल पैदा करने का यह अच्छा अवसर है।  बैठक में समस्त अधिकारियों ने मध्यस्थता का प्रतिशत बढ़ाकर लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराने हेतु एवं मध्यस्थता के माध्यम से पक्षकारों के बीच समझौता करवाया जाकर मध्यस्थता का प्रतिशत बढ़ाये जाने में समस्त अधिवक्ताओं ने सहमति व्यक्त की।

पैरालीगल वालेंटियर्स को जिला न्यायाधीश द्वारा दी गई कानून की जानकारी

sehore news
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में एंव जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति मे ए.डी.आर भवन में पैरालीगल वालेंटियर्स की मासिक बैठक में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एंव सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय सीहोर एवं तहसील आष्टा, इछावर, नसरूल्लागंज, बुदनी के लगभग 51 पैरालीगल वालें टियर्स उपस्थित हुए। बैठक एंव प्रशिक्षण के दौरान माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा कानून के विभिन्न पहुलाओं पर चर्चा करते हुए फील्ड में आने वाली समस्याओं से निपटने के निदान बताये तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नागौत्रा द्वारा नालसा एंव सालसा तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं एंव प्राप्त विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इन योजना का लाभ आम जनता को किस प्रकार दिया या दिलाया जा सकता है, किस प्रकार साक्षर एंव जागरूक किया जा सकता है, के बारे मे बताया हुए अपनी भूमिका समाज सेवी के रूप में अर्पित कर निभाने को कहा। जिसमें समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स ने रूचि दिखाई।

कोई टिप्पणी नहीं: