विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त

हर वर्ग के कल्याण हेतु राज्य सरकार कृत संकल्पित- प्रभारी मंत्री श्री यादव
ग्राम त्योंदा में शिविर का आयोजन  प्रसन्नचित मुद्रा में हितग्राही घरो की ओर रवाना हुए
vidisha news
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ के तहत बासौदा विकासखण्ड के ग्राम त्योंदा में शिविर का आयोजन किया गया था।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ग्रामीणजनों की समस्याएं गांव में ही हल हो, वे भटकाव से बचें तथा उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर मिले वही हितग्राही गांव में योजनाओं से लाभांवित होकर सामग्री प्राप्त कर सकें। इन ही उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तहत सभी जिलाधिकारी सीधे गांवों में पहुंचकर ग्रामीणजनों से रू-ब-रू होकर तथा परिचर्चाओं के माध्यम से योजनाओं से लाभांवित हुए हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव की अद्यतन स्थिति से बखूबी अवगत हो रहे है।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण का ध्यान रख रही है चाहे वह बीपीएलधारक, किसान या कर्मचारी हो। उनके उत्थान हेतु अनेक निर्णय मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गए है।  मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए वचनों का करीबन 90 प्रतिशत क्रियान्वयन प्रदेश में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि छिंदवाडा के विकास की तर्ज पर मध्यप्रदेश का विकास हो इसके लिए नवाचार कदम उठाए जा रहे है। समय सीमा में आमजनों के काम हो का विशेष ध्यान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट जो विधानसभा पटल पर रखी गई थी का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के लिए अनेक निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिए गए है।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने अधिकारियों, कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि आंकडेबाजी की बाजीगरी का अनुसरण ना करें। उन्होंने हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले, ग्राम स्तर की समस्या ग्राम में, खण्ड स्तरीय समस्याएं विकासखण्ड पर इसी प्रकार जिला स्तरीय समस्याएं जिला मुख्यालय पर ही हल हो ऐसी समस्याएं यदि राज्य सरकार के संज्ञान में आती है और निदान हेतु भोपाल तक पहुंचती है तो ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने गरीबों और किसानों के हित में लिए गए नवीन निर्णयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। खासकर बिजली संबंधी प्रदाय की जा रही सुविधाओं का उल्लेख किया।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि हर युवा के हाथ में रोजगार हो, इसके लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवाजन भटकाव से बचें इसके लिए ग्राम स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक स्वरोजगारमूलक योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभांवित किया जा रहा है।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि ग्रामीणजनों को मौके पर ही लाभांवित करने की सार्थक पहल मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की मंशा पर खरे उतरने की अपेक्षा संबंधितों व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर कार्यो से अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में जाने जाएं। उन्होंने मनोयोग, कर्मयोग से गरीबों के उत्थान हेतु संचालित योजना का लाभ उन्हें दिलाकर दुआओं से फलीभूत हो। जनता के विश्वास पर अधिकारी खरे उतरे इसके लिए सतत आमजनों से सतत सम्पर्क बनाएं रखें।  बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन  शिविर में कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा किसी भी प्रकार की घोषणा नही बल्कि वचन दिया जा रहा है और अपने वचन की पूर्ति हेतु किसी भी प्रकार की कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जिले में आपकी सरकार आपके द्वार के उद्वेश्यों की प्राप्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजनों की समस्या निराकरण हेतु मैं सदैव कृत संकल्पित है।  कार्यक्रम के शुभांरभ में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, उद्वेश्य पर गहन प्रकाश डाला।

हितग्राही लाभांवित
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत त्योंदा के पंचायत सह एकीकृत शाला परिसर में प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव के अलावा अन्य अतिथियों द्वारा मौके पर हितग्राहियों को लाभांवित किया है जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनातंर्गत 11 हितग्राहियों को दी जाने वाली सामग्री मूल्य राशि के चेक प्रदाय किए। एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा अंतर्गत 22 हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, पशु पालन विभाग से लाभांवित होने वाले 12 हितग्राहियों को, स्वीकृत इकाई के क्रियान्वयन हेतु राशि के चेक, सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा आठ हितग्राहियों को क्रमशः ट्रायसाइकिल, बैखाशी से लाभांवित किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के तहत आठ हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, दो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत अनुग्रह राशि, उद्यानिकी विभाग के माध्यम से तीन हितग्राहियों को फसल बीमा योजना की राशि के चेक तथा ग्राम पंचायत त्योंदा में राजस्व विभाग के माध्यम से आठ हितग्राहियों को भूमि के पट्टे तथा एक हितग्राही को आर्थिक सहायता अनुदान राशि, आजीविका मिशन के माध्यम से संतोषी मां स्वसहायता समूह घटेरा को एक लाख 70 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदाय किया गया है।  प्रभारी मंत्री द्वारा पांच स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रतीक स्वरूप साइकिलों का वितरण किया गया वही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत चार हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए गए। 

स्टॉलो का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिविर स्थल परिसर में विभिन्न विभागो के द्वारा योजनाओं पर आधारित लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन किया एवं हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु किए गए प्रबंधों की जानकारियां प्राप्त की।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेने के दौरान विभागों की योजनाओं के तहत हितग्राहियों के द्वारा तैयार की जाने वाली सामग्री को बारिकी से देखते हुए गुणवत्ताओं की प्रशंसा की। 

आवेदनों का निराकरण
ग्राम त्योंदा के एकीकृत शाला परिसर एवं पंचायत भवन में सम्पन्न हुए शिविर मेंं 165 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। विभागों के द्वारा मौके पर 90 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करन आवेदको को अवगत कराने की मंशा आपकी सरकार आपके द्वार के संबंध में जारी दिशा निर्देशानुसार क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि 158 मरीजो का परीक्षण किया गया है जिसमें से 22 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है।  कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री मयंक अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: