बिहार : पहले दिन 590 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 6.96 लाख का जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2019

बिहार : पहले दिन 590 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 6.96 लाख का जुर्माना

new-motor-act-implemented-590-fined
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) नए मोटर वाहन (संशोधित) अधिनियम 2019 रविवार से पूरे बिहार में लागू हो गया। पहले दिन राज्यभर में अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले 590 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। नियमों का पालन नहीं करने वाले आम और खास सभी लोगों पर कार्रवाई की गई। जुर्माने के तौर पर कुल 6.96 लाख रुपये की वसूली की गई। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि नए मोटर वाहन अधिनियम को लागू कराने के लिए राज्यभर में अभियान चलाया गया और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। सख्ती से नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई, ईएसआई और पटना डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई के साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा  अलग अलग चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस और परिवहन पदाधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी भी दी कि बार बार नियमों का उल्लंघन करने पर न सिर्फ जुर्माने की राशि अधिक लगेगी बल्कि अलग अलग धाराओं के तहत ड्राईविंग लाईसेंस आयोग्य घोषित किया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। पटना में हैंडहेल्ड मशीन से ट्रैफिक पुलिस, डीटीओ, एडीटीओ, एमवीआई और ईएसआई द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले 138 वाहन चालकों को चालान काटा गया, जिससे 1 लाख 46 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया।  परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हेलमेट प्रशासन और पुलिस के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए पहनें। दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनना और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। अगर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें तो सड़क दुर्घटना में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: