बेगूसराय : एबीवीपी की पढ़ाई की मांग को ले कर महिला कॉलेज इकाई की बैठक हुई सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

बेगूसराय : एबीवीपी की पढ़ाई की मांग को ले कर महिला कॉलेज इकाई की बैठक हुई सम्पन्न

abvp-meeting-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला कॉलेज इकाई की बैठक आज महिला कॉलेज में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीषा कुमारी के नेतृत्व में की गई।इस बैठक में महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई,स्नातक में सभी विषयों की पढ़ाई,शिक्षकों का पद बढ़ाया जाए,सही रूप से वर्ग संचालन आदि मुद्दे पर चर्चा की गई।मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि पूरे बेगूसराय जिले में छात्राओं के लिए एकमात्र महिला कॉलेज है। जहां पर पूरे जिले की छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आती हैं।लेकिन यहाँ पीजी की पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जहां सरकार छात्राओं के लिए एक से एक योजना ला रही है।साइकिल,पोशाक,छात्रवृत्ति की राशि दे रही है जो कि सिर्फ वोट बैंक के लिए प्रलोभन देने का काम किया जा रहा है।लेकिन छात्राओं की मुख्य जरूरत पढ़ाई है,उस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।पीजी की पढ़ाई हो इसको लेकर कई बरसों से मांग किया जा रहा है लेकिन कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो इसको लेकर विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगा।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा कि बेगूसराय के अन्य कॉलेज में नए-नए शिक्षक आ रहे हैं लेकिन महिला कॉलेज में पद सृजन नहीं होने के कारण नए शिक्षक नहीं आ रहे हैं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला कॉलेज में सभी विषयों की पढ़ाई हो एवं सभी विषयों में शिक्षक की बहाली हो इसको लेकर भी आंदोलन करेगा।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीषा कुमारी ने कहा सरकार से वोट बैंक की राजनीति ना करके छात्राओं की मुख्य जरूरत पढ़ाई है उस पर पहल करें एवं कॉलेज में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा दें।मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा महिला कॉलेज के साथ भेदभाव किया जा रहा है शिक्षक कर्मचारी की काफी कमी है।सभी विषयों में पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्राओं को दूसरे कॉलेज मे भटकना पड़ रहा है।यह सहन नहीं किया जाएगा।कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता की गई कॉलेज के प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि पीजी की पढ़ाई महिला कॉलेज में हो इसको लेकर विश्वविद्यालय को लिखा जा रहा है।बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आवे एवं सही रूप से वर्क संचालन हो इसको लेकर छात्राओं के बीच अभियान चलाया जाएगा।इस बैठक में कॉलेज अध्यक्ष निधि कुमारी,उपाध्यक्ष कविता कुमारी,निशा कुमारी,कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य रोजी कुमारी,रवीना कुमारी,प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: