विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 सितंबर

आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2019, द्वितीय चरण 11 से 

vidisha map
मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत होम्योपैथी औषधी मलेरिया ऑफ - 200 का द्वितीय चरण कार्यक्रम सितम्बर माह में तीन दिवस आयोजित किया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ एसआर सिद्विकी ने बताया कि होम्योपैथी औषधी मलेरिया ऑफ-200 के द्वितीय चरण में 11, 18 एवं 25 सितम्बर को मलेरिया खुराक घर-घर वितरण कर खिलाई जाना है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा कारगर है। होम्योपैथी दवा सेवन से किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव शरीर पर नही पड़ता है। छह माह तक के बच्चे को दो गोलियां तथा छह माह से छह वर्ष तक की आयु के सदस्य को चार गोलियां खिलाई जा सकती है। 

त्रि-स्तरीय पंचायतों का परिसीमन पूर्ण हुआ

मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वरोजगार अधिनियम 1993 की धारा 30 के तहत विदिशा जिले में भी त्रि-स्तरीय पंचायतों का परिसीमन कार्य पूरा हो चुका है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के वार्ड संख्याओं में नवीन परिसीमन के अनुसार तीन वार्डो का नवीन पुर्नगठन किया गया है। इस प्रकार पहले जिला पंचायत के कुल 19 वार्ड थे जो अब बढ़कर 22 हो गए है।  जिला पंचायत के वार्डो में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए तथा 10 वार्ड पुरूषों के निर्धारित किए गए है।  जिला पंचायत के वार्डो में से अनुसूचित जाति वर्ग प्रवर्ग हेतु कुल छह वार्ड आरक्षित है। इस प्रवर्ग की महिलाओं के लिए भी कुल तीन वार्ड आरक्षित है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए एक वार्ड आरक्षित है जबकि अन्य पिछडा वर्ग के लिए कुल छह वार्ड निर्धारित है जिसमें से तीन महिला अन्य पिछडा वर्ग के भी शामिल है। महिला अनारक्षित के कुल पांच वार्ड परिसीमन में निर्धारित किए गए है। जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल ग्राम पंचायतों के नाम इस प्रकार से है। विदिशा जनपद पंचायत के अंतर्गत तीन निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक के अंतर्गत 1 नथनपुर, 2 सहजाखेडी, 3 सतपाडा, 4 दुपारिया, 5 शेरपुर, 6 रूसल्ली, 7 कोठीचारकलां, 8 अहमदानगर, 9 चितोरिया, 10 सुल्तानिया, 11 पीपलखेडा, 12 थान्नेर, 13 सनोटी, 28 सांकलखेडाखुर्द, 29 पुरेनिया, 30 कोटरा लश्करपुर, 43 सांकलखेडा कलां, 44 देवखजूरी, 45 अमउखेडी, 46 हिनोतिया, 47 मूडरासुरई, 48 कागपुर, 49 गढ़ला, 50 कोलिंजा, 51 खेरूआहाट, 52 हरूखेडी, 53 खामखेडा लश्करपुर, 55 लश्करपुर, 56 पैरवारा तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दो के अंतर्गत 14 सलैया, 15 बर्रो, 16 पिपरियाअजीत, 17 पौआनाला, 18 भूतपरासी, 19 कबूला, 20 बालाबरखेडा, 21 धमनोदा, 22 सायर, 23 करेला, 24 बामोरा, 25 खामखेडा, 26 खेजडासुल्तान, 27 गंगरबाडा, 31 बिलोरी, 32 अरवरिया, 33 करैयाहाट, 34 परासीगुर्जर, 35 बोरिया, 36 नीमखेडा, 37 छीरखेडा, 38 जम्बार, 39 बागरी, 40 इमलिया, 41 करारिया लश्करपुर, 42 गुरारिया लश्करपुर, 57 जीवाजीपुर, 75 सुनपुरा, 76 करैयाहवेली 78 सौंठिया और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक तीन के अंतर्गत 54 कुंआखेडी, 58 मूडराहरीसिंह, 59 पांझ, 60 किरमची बंधेरा, 61 भदारबडागांव, 62 खरी, 63 पालकी, 64 मूडरामुहाना, 65 निटर्री, 66 देहरी, 67 पीपरहूंठा, 68 ठर्र, 69 जैतपुरा, 70 बरखेडा कछवा, 71 परसूखेडी, 72 पडरायत, 73 डाबर, 92 सौराई, 74 कराखेडी, 77 चिडौरिया, 79 पठारी हवेली, 80 हांसुआ, 81 परसौरा हवेली, 82 खरबई, 83 गोबरहेला, 84 भाटनी, 85 अहमदपुर कस्बा, 86 बेरखेडी अहमदपुर, 87 डंगरबाडा, 88 सौंथर, 89 घाटखेडी, 90 करारिया अहमदपुर, 91 कांकरखेडी शामिल है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत दो निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक चार के अंतर्गत  एक इकोदिया, 2 धतूरिया, 3 ऐरन, 4 अंडियाकलां, 5 बर्रीघाट, 6 गूलरखेडी, 7 गुलाबगंज, 8 चक्करघुनाथपुर, 9 संतापुर, 10 मढ़ियाचौबीसा, 11 सौजना, 12 हतियाखेडा, 13 मेरूखेडी, 14 सुमेरबर्री, 15 वन जागीर, 16 मूंगवारा, 17 घोसुआ, 18 पिपरिया, 19 चाठौली, 20 लखनगार, 21 मूडरा गनेशपुर, 22 गुनुआ, 23 सिमरहार, 24 मढिपुर, 25 सुआखेडी, 34 अटारीखेजडा, 35 दीघौरा, 37 अम्बार, 38 खेजडा पडरायत, 39 नादौर, 40 नौलास, 42 बरखेडागंभीर, 44 झिरनिया तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पांच के अंतर्गत 26 पथरई, 27 इमलावदा, 28 इंदरवास, 29 चिरावटा, 30 उहरकोटरा, 32 औलिंजा, 33 मानोरा, 31 ग्यारसपुर, 36 बजंरिया, 41 सीहोद, 43 बंडया, 45 लखूली, 46 पुरागुंसाई, 47 घटेरा, 48 बोरी रामपुर, 49 सियासी, 50 कंजेला, 51 घौखेडा, 52 हैदरगढ़, 53 बरबाई, 54 मोहम्मदगढ़, 55 चीकली, 56 खिरिया जागीर, 57 कोलुआ धामनोद, 58 मडिया धामनोद, 59 पिपरियापरासर, 60 दैयरपुर, 61 बांसादेही, 62 सेमराटप्पा, 63 बेहलोट, 64 मदनई, 65 पचपेडिया, 66 धामनोद, 67 नौरजा, 68 गुन्नौठा, 69 मड़िया जामन, 70 कोलुआ जागीर, 71 मढ़िया दरोई शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत चार निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक छह के अंतर्गत एक ऊहर, दो मेहमूदा, तीन करैयाजागीर, चार आटस, पांच उकायला, छह हरगनाखेडी, सात पडरिया, आठ बीलाढाना, नौ रोजरू, दस मसूदपुर, 11 अरनोटा, 12 थनवाया, 13 मुटर्रा, 14 किरवाया, 15 आगासोद, 16 खरथरी चंद्रापुर, 17 अम्बानगर, 18 सकरोली, 19 निवोदिया, 20 गंज 21 खेरूआ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक सात के अंतर्गत 22 हतोड़ा, 23 कंजना, 24 बरेठ, 25 पुरवाई, 26 छूलेटा, 27 कुल्हार, 28 काजी किर्रोदा, 29 बडवासा, 30 भुंआरा, 31 झिलीपुर, 32 उदयपुर, 33 साहबा, 34 भाटनी, 35 तबक्कलपुर, 36 डिंडोली, 37 मुरादपुर, 38 आकाडोंडा, 39 नेगमापिपरिया, 46 रबरयाई, 69 बारोद, 70 घटेरा, 71 भिलाय, 72 मूडरी, 73 दहलवाडा, 74 आबूपुर कुचोली, 75 बावली, 76 लहदरा, 77 औंरगपुर, 78 सत्ताखेडी जाजौन, 79 दाउद बासौदा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक आठ के अंतर्गत 40 स्यारी, 41 ककरावदा, 42 मूडरा, 43 सेमरा, 44 स्वरूपनगर, 45 हरदूखेडी, 47 महागौर, 48 पचमा, 49 चौरावर, 50 गमाकर, 51 कूल्हा, 52 नौघई, 53 मढ़ियासेमरा, 54 पबई, 55 फरीदपुर, 56 सौठिंया, 57 देरखी, 58 बसरिय, 59 बरखेडा, 60 करोंदाकला, 61 आटासेमर, 65 भिदवासन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक नौ के अंतर्गत  62 मासेर, 63 सौसेरा, 64 अनबई, 66 करौदाखुर्द, 67 मोरोदा, 68 सिरनोटा, 80 मुरहार, 81 उकायला, 82 शहरवासा, 83 खैरोदा, 84 मेनवाडा, 85 खामखेडा, 86 अमारी, 87 हामदपुर, 88 रसूलपुर, 89 महोली, 90 त्योंदा, 91 रिछई, 92 सतपाडाकला, 93 बरमढ़ी, 94 कस्बा बागरोद, 95 गौंडखेडीमार, 96 लग्धा, 97 पिपरिया दौलत, 98 विस्धा, 99 बूढ़ी बागरोद, 100 पिपराहा, 101 पचपीपरा शामिल है।  नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत चार निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दस के अंतर्गत एक बाढे़र, दो साढेर, चार हिनोतिया माली, तीन करमेढ़ी, सात लखार, आठ नादिया, नौ सतपाडाहाट, पांच भरनाखेडा, छह जीरापुर, दस सांगुल, 11 हीरापुर, 13 हडा, 14 थाना, 15 हींगली, 17 रमपुरा जागीर, 16 बीलखेडी, 18 बरखेडाजागीर, 19 बरूआखार, 22 जमनयाई, 25 रूसल्ली, 26 डंगरवाडा, 27 बरेखेडी किरार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत 20 कोलुआ, 21 बरोदा, 23 बामोरी, 24 पाली, 35 महूठा, 32 बरोदिया, 33 भिंयाखेडी, 34 संग्रामपुर, 28 मोही, 29 बिछिया, 30 नहरयाई, 31 करैया, 12 बरखेडामाखू, 40 वर्धा, 50 आमखेडा कालू, 36 धोबीखेडा, 38 पिपलधार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 के अंतर्गत  61 महू, 62 घोघरा, 64 रायखेडी, 58 खडेर, 59 ऐंचदा, 60 रजौदा, 51 महुआखेडा, 52 पिपरिया शमशाबाद, 55 आमखेडासूखा, 57 रमपुराकलां, 56 नानकपुर, 4 पडरियाजागीर, 75 बूधोर, 66 फूफेर, 67 बमूरिया, 68 सोमवारा, 69 मरखेडा, 63 पैरवासा, 65 सकराई, 72 जोगी किर्रोदा, 73 हसनपुर, जाठौदा, 71 तिलातिली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 के अंतर्गत 42 रिनिया, 47 सेऊ, 37 अमरपुरा, 43 मूडराशेरपुर, 44 कस्बाखेडी, 54 नरखेडा खड्या, 78 सिलवाय खजूरी, 70 नागौर, 82 ताजखजूरी, 83 रायपुर, 84 खैराई, 70 गुरोद, 76 जोहद, 77 घटवाई, 81 दिघौनी, 49 नटेरन, 80 मूडरापीताम्बरा, 45 खाईखेडा, 46 रावन, 48 खजूरीदास, 39 बींझ, 41 इमलिया जागीर, 53 पमारिया शामिल है। कुरवाई जनपद पंचायत के अंतर्गत तीन निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 के अंतर्गत  एक छीरखेडा, दो धारूखेडी, तीन करैया, चार शेखपुर, पांच दादूरार, छह बासौदा, सात नाउकुण्ड, आठ टेंकू, नौ धु्रवा, दस करई बेरखेडी, 11 इमलिया, 12 तमोईया, 13 कांकर, 14 लचायरा, 15 बरखेडालायरा, 16 मलियाखेडा, 17 पडोछा, 18 बरवाई, 19 नहरा, 20 खजूरिया जागीर, 21 फतेहपुर, 23 मदउखेडी, 24 काछीकुम्हारिया, 25 झमरिया, 28 लायरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 के अंतर्गत 22 वीरपुर, 26 भौंरासा, 27 जरगुंवा, 29 राजपुर, 30 इसाखेडी, 31 रूसिया, 32 पैराखेडी, 33 मेहलुआ, 34 माला, 35 रोशनपिपरिया, 36 गरेठा, 37 पनावर, 38 कैथोरा, 39 बरूअल, 40 तलापार, 41 सीहोरा, 42 सिरावली, 47 पीकलोन, 43 बजीराबाद, 44 पिथौली, 45 कूल्हन, 46 विशनपुर, 48 लेटनी, 49 नगवासा, 52 भैंसवाया, 54 देवली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 के अंतर्गत 50 गुदावल, 51 कोंसी, 53 सिरनोटा, 55 शहरवासा, 56 देतरा, 57 उकावद, 58 मनेशा, 59 श्यामपुर मुदावल, 60 भालबामोरा, 61 दूधावरी, 62 सिमरधान, 63 बद्रवठा, 64 धामोनीपुरा, 65 बावई खुर्द, 66 रामगढ़, 67 छापरा, 68 मथुरापुरा, 69 बरखेडापठारी, 70 पठारी, 71 विसलोनी, 72 खजूरिया पठारी, 73 जाजपोन, 74 बढोह, 75 कांकलखेडी शामिल है।  सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत चार निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 के अंतर्गत एक करईखेडा, दो भगवंतपुर, तीन मूडराघाट, चार नरखेडाजागीर, पांच खेजडाहाली, छह भौंरा, सात प्यासी, आठ रतनबर्री, 11 अबुआढाना, 15 अनूपपुर, 22 देवपुर, 16 भोजूखेडी, 17 महुआखेडा पृथ्वीराज, 21 झूकरहौज, 18 पगरानी, 19 सरवरपुर, 33 चौडाखेडी, 20 देवीटौरी, 25 खेजडागोपाल, 24 तरवरिया, 27 छापू, 28 चितावर, 26 घुटुआ, 34 महू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 के अंतर्गत 14 गेहूंखेडी, 46 कांजीखेडी, 23 सेमलखेडी, 48 कचनारिया, 44 कर्राखेडी, 50 खोदूपुर, 45 पामाखेडी, 55 बांसखेडीगूगल, 52 भौरिया, 47 धनोदा, 51 कोरवासा, 52 बांसखेडीअस्पाल, 12 झंडवा, 10 मूडराधर्मू, 13 पिपलियाहाट, 53 भियांखेडी, 57 मुगलसराय, 56 संतोषपुर, 54 सरेखों, 59 अमीरगढ़, 58 पैकोली, 61 पारधा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 के अंतर्गत 30 चुनियाखोह, 32 लिधौडा, 29 नेकान, 39 विशेपुर, 31 इमलानी, 36 मूडराबागल, 35 साकलोन, 86 इकलोद, 38 इकोदिया, 79 पथरिया, 92 बेरखेडीजागीर, 90 सबदलपुरताल, 89 सुल्तानपुर, 88 घटवार, 81 कूजा, 82 महादेवखेडी, 87 सोना, 84 गुलाबगंज, 40 परसौरा, 85 रूसल्लीदामा, 37 देहारीजागीर, 91 घोसुआताल, 93 उनारसीताल, 42 बगरोदा, 41 भटोली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 के अंतर्गत 63 बामोरीशाला, 65 करैयाहाट, 62 ललितपुर, 64 सालपुरकलां, 70 दीपनाखेडा, 68 जगथर, 67 प्याराखेडी, 69 त्रिभुवनपुर, 75 बडौदाताल, 74 हरगनाखेडी, 66 रिनिया, 73 रूसल्लीघाट, 43 चाठौली, 60 गरेठा, 49 कादरपुर, 78 बरेज, 72 दमोदरखेडी, 71 दीकनाखेडा, 77 गोपालनगर, 76 बमूलियाताल, 80 कस्बाताल, 83 सियलपुर शामिल है।  लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत दो निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 के अंतर्गत एक पठेराचांडू, दो मूडरारतनी, तीन चांदबड़, चार सावनखेडी, पांच जरसेना, छह उनारसीकलां, सात कालादेव, आठ नारायणकला, नौ महोटी, दस तीतरबर्री, 11 मोतीपुर, 12 बावचा, 13 गोलाखेडा, 14 औखलीखेडा, 15 खेरखेडी, 16 डोंडखेडा, 17 चमरउमरिया, 18 ईसरवास, 19 नसोबर्री, 20 बनारसी, 21 मडावता, 22 जावती, 23 आनंदपुर, 24 परवरिया, 25 काछीखेडा, 26 बामनखेडी, 27 सुनखेर, 28 मलनिया, 29 वीरपुरकला, 30 ललचिया, 31 रूसल्ली साहू, 60 महावन, 61 भटोली एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 के अंतर्गत 32 रूसिया, 33 मसूडी, 34 बलरामपुर, 35 मुरवास, 36 धरगा, 37 मूडरासागर, 38 मुरारिया, 39 बरखेडा घोंसी, 40 शहरखेडा, 41 टोंकरा, 42 छिरारी, 43 गोपालपुर, 44 दनवास, 45 सेमरामेघनाथ, 46 नेनवासकलां, 47 जमुनियाकलां, 48 झूकरजोगी, 49 तिलोनी, 50 सेमरीअहीर, 51 मुस्करा, 52 अगरापठार, 53 बैरागढ़, 54 धीरगढ़, 55 मुन्डेला, 56 बीजूखेडी, 57 देहरीपामा, 58 कोलुआपठार, 59 ताजपुरा शामिल है। 

तम्बाकू नियत्रंण अधिनियम को प्रभावी बनाने की कार्यवाही जारी

तंबाकू नियंत्रण की दिशा में नागरिकों को जागरूक करने के प्रयास जारी है। इन प्रयासों को आगे बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं मध्यप्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिऐशन और इंटर नेशनल यूनियन अगेन्स्ट टयूबरक्युलोसिस एण्ड लंग डिसीज के माध्यम से जनजागरूकता लाने के कदम उठाए जा रहे हैं। भारतीय तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के अनुभाग 5 के प्रावधानों को लागू करने की दिशा में जिला स्तरीय समिति के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। साथ ही शिविरों में भी तंबाकू नियंत्रण के प्रयास किए गए हैं। जिसमें भारतीय तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 के अनुभाग 4, अनुभाग 6 एवं अनुभाग 7 के प्रावधानों को लागू करने की पहल की गई है। इसके अलावा भारतीय तंबाकू नियत्रंण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन की दिशा में विशिष्ठ प्रकरणों की समीक्षा निरंतर की जा रही है।  इस अधिनियम के सेक्सन 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध है। जैसे सभाग्रह, अस्पताल भवन, रेलवे स्टेशन, प्रतिक्षालय, मनोरंजन केंद्र, रेस्टोरेंट व शासकीय कार्यालयों, न्यायालय परिसर, शिक्षण संस्थाओं, पुस्तकालय, लोक परिवहन, अन्य कार्यस्थल, कार्यालय व दुकानों आदि पर उल्लंघन करने पर 200 रूपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान है।

नेशनल रूरल आईटी क्विज प्रतियोगिता 25 सितंबर को भोपाल में होगी

भोपाल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल टीटी नगर भोपाल में 25 सितंबर को प्रातः 11 बजे से नेशनल रूरल आईटी क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी, बॉयोटेक्नालॉजी एवं विज्ञान-तकनीकी विभाग कर्नाटक एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन करने वाले कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल स्कूलों तथा ग्रामीण क्षेत्र के अन्य शासकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी ही भाग ले सकते है। 

जिले में 1204.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिशा जिले में अब तक 1204.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 776.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी।  जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शनिवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि सात सितम्बर की प्रातः आठ बजे रिकार्ड की गई वर्षा अनुसार 5.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।  सात सितम्बर को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में चार मिमी, बासौदा में 10.2 मिमी, कुरवाई में 2.3 मिमी, सिरोंज में दो मिमी, लटेरी एवं गुलाबगंज में क्रमशः एक-एक मिमी, ग्यारसपुर में 15 मिमी, नटेरन तहसील में सात मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: