मधुबनी : उप-विकास आयुक्त ने किया वन स्टाॅप सेंटर का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

मधुबनी : उप-विकास आयुक्त ने किया वन स्टाॅप सेंटर का शुभारंभ

ddc-inaugrate-one-stop-center-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को परिषद बाजार,मधुबनी के सामने स्थित महिला हेल्पलाईन में वन स्टाॅप सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस), मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी, श्री अनुग्रह नारायण टिग्गा, डी0पी0एम0, महिला विकास निगम, मधुबनी, श्रीमती वीणा कुमारी, परामर्शी, महिला हेल्पलाईन, मधुबनी, सुश्री हिना चंदेल, स्वस्थ भारत प्रेरक, मधुबनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। वन स्टाॅप सेंटर महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान से जुड़ी एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। केन्द्र संपोशित वन स्टाॅप सेंटर को महिला हेल्प लाईन, मधुबनी के साथ तत्काल संयुक्त रूप से संचालित किया जायेगा। जहां एक ही छत के नीचे हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एकीकृत सहायता प्रदान करना है। साथ ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा के पीड़ितों को चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श समर्थन सहित कई सेवाओं के लिए तत्काल, आपातकालीन पहुंच की सुविधा के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव सेवायें, चिकित्सा सहायता, मनोसामाजिक समर्थन, पुलिस सहायता, अल्पाश्रय तथा कानूनी सहायता आदि की सुविधा दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: