झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 सितंबर

उप चुनाव को लेकर भाजपा एवं काग्रेस में दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त की हो  रही चर्चा
जल्द करना होगी दोनों ही पार्टियों को अपने अधीकृत प्रत्याषियों की घोषणा पूरे प्रदेश की नजरे रहेगीजबकि सीएम बनने के बाद कमलनाथ के लिए भी यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम  नहीं होगा
jhabua news
झाबुआ। मध्यप्रदेश के साथ ही इस आदिवासी अंचल  की सियासत में एक बार फिर चुनावी मौसम का दौर आया है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का शंखनाद हो गया है। झाबुआ विधानसभा सीट के मतदाता 21 अक्टूबर को एक बार फिर अपने नए विधायक के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। तो वहीं 24 अक्टूबर को ईवीएम से निकलने वाले नतीजों के साथ झाबुआ के नए वजीर का फैसला हो जाएगा। बीजेपी सांसद जीएस डामोर के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के चलते झाबुआ विधानसभा सीट खाली हुई थी। बात अगर झाबुआ विधानसभा सीट के सियासी समीकरणों की जाए तो यहां सीधी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होने के आसार है। लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। क्योंकि इस सीट पर जो भी जीत दर्ज करेगा विधानसभा में उसकी स्थिति मजबूत होगी। किसके सिर होगा झाबुआ उपचुनाव का ताज झाबुआ विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 76 हजार 982 वोटर हैं। जिनमें 1लाख 39 हजार 97 पुरुष वोटर तो 1 लाख 37हजार 882 में महिला वोटर शामिल हैं। जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 3 है। बात अगर झाबुआ विधानसभा सीट के सियासी इतिहास की जाए तो यहां शुरुआत में कांग्रेस का ही दबदबा था। लेकिन बदलते वक्त में यहां बीजेपी की जड़े भी मजबूत हुईं हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अंतरकलह से यहां बीजेपी ने बाजी मार ली थी। 2018 में कांग्रेस ने जेवियर मेडा की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन जेवियर मेड़ा बगावत करते हुए निर्दलीय मैदान में उतर गए।  जिसका सीधा फायदा बीजेपी के जीएस डामोर को मिला और उन्होंने विक्रांत भूरिया को 10 हजार वोटों से हराया। इस बार भी कांग्रेस की तरफ से विक्रांत और जेवियर मेड़ा के साथ-साथ कांतिलाल भूरिया भी कांग्रेस की तरफ से टिकट की रेस में हैं। वही कांतिलाल भूरिया एवं जेवियर मेडा के बीच टिकीट को लेकर चल रही अन्दरूनी लडाई के बीच हाई कमान यदि तीसरे व्यक्ति को टिकीट देने का निर्णय लेता है तो इसमें कांतिलाल भूरिया के पुत्र डा.विक्रांत भूरिया का नाम भी कांग्रेसी हल्कों में चल रहा है, वही रानापुर नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश डामोर जिसे एक गंभीर, मिलसार एवं पार्टी का समर्पित व्यक्ति माना जाता है के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। वही तीन बार के पूर्व झाबुआ जनपदअध्यक्ष व वर्तमान मे दुसरी बार जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य मानसिह मेडा जो बरसों से कांग्रेस के सक्रिय सिपाही गांधी वादी कार्यकर्ता माने जाते है पूरे अंचल मे जिनकी गा्रमीण क्षेत्रों में अच्छी पकड है,इनका नाम भी वरिष्ठता के क्रम चल रहा है वही मेडा की छवी क्षेत्र मे दलगत व गुटिय राजनिति से उपर सर्वमान्य नेता कि हे हमेशा पार्टी के हित मे कार्यकरने वाले मेडा को यदि पार्टी टिकिट देती हे तो क्षेत्र कि जनता के आर्शिवाद से इनके सर पर जित का सेहरा बन सकता हे।  ऐसे में भूरिया मेडा और मेड़ा के बीच के इस विवाद को सुलझाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी।  बात अगर बीजेपी की करें तो यहां बीजेपी किस पर दांव लगाती है। इसका अभी तक कोई अंदाजा नहीं है। लेकिन बीजेपी भी यहां दमदार प्रत्याशी उतराने की जुगत में है। क्योंकि बीजेपी अपनी जीती हुई सीट को बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश करेगी। वहीं आदिवासी संगठन जयस यहां प्रमुख भूमिका निभा सकता है। क्योंकि झाबुआ उपचुनाव केवल बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। जीएस डामोर, भूरिया परिवार को दो बार चुनावी शिख्सत दे चुके हैं। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार पलटवार का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। जबकि सीएम बनने के बाद कमलनाथ के लिए भी यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। ऐसे में इस सीट का नतीजा सूबे की सियासत का नया समीकरण तय करेगा। जिस पर पर पूरे प्रदेश की नजरे रहेगी।  भाजपा मे टिकीट को लेकर जिनके नाम की चर्चा है उनमे पहले क्रम पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल का नाम उपर चल रहा है ऐसा बताया जाता है।विधानसभा चुनाव 2018 के पहले बीजेपी की ओर से झाबुआ के विधायक थे सीटिंग एमएलए रहे हैं। संगठन ने जब झाबुआ से गुमान सिंह डामोर को टिकट दिया तो प्रारंभिक तौर पर उन्होंने विरोध किया लेकिन बाद में पार्टी केे लिए काम किया। आपने पूर्व में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए विभिन्न पदों पर रहकर कार्य भी किया है। वही भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया का नाम भी भाजपा से टिकीट के लिये चल रहा है वे मूल रूप से ग्राम दोतड तहसील राणापुर के निवासी हैं आपने सन 1998 से 2003 तक विद्यार्थी परिषद के ब्लॉक संयोजक एवं प्रांतीय कार्यकारी सदस्य के रूप में सक्रिय रुप से कार्य किया।  भाजपा में एक नाम भाजपा स्वच्छता अभियान के  प्रदेश प्रभारी कल्याणसिंह डामोर का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के पद पर भी कार्य किया। वैसे फग्गन सिंह य रंजना बघेल के साथ साथ वर्तमान सांसद गुमानसिंह डामोर के भी बेहद करीब है। इसी के साथ दिवंगत सांसद दिलीसिंह भूरिया की पुत्री सुश्री निर्मला भूरिया का नाम भी अब झाबुआ उप चुनाव में भाजपा के हल्कों में चर्चा में बना हुआ है। सूत्रों अनुसार भाजपा के कद्दावर नेता निर्मला भूरिया को टिकट देने के पक्ष में है। वहीं एक नाम मनोज अरोडा का भी नगर मे चर्चा मे बना हुआ है। सांसद गुमानसिंह डामोर के पारिवारिक सदस्य होने  के साथ ही पिछले ढाई दशक से नगर में अपने सौम्य व्यवहार के कारण अपनी जगह बनाने वाले मनोज अरोडा का नाम भी इस सीट के लिये चर्चा में बना हुआ है। शिक्षित होने के साथ ही इनमें राजनैतिक समझ के साथ ही समाज सेवा के कार्यो में भी इनकी सहभागिता रही है। रोटरी क्लब जैसी संस्था के माध्यम से सेवा कार्यो में इन्होने अपनी पहचान बनाई है। मनोज अरोडा को टिकीट देना या नही देना सांसद गुमानसिंह डामोर की सहमति पर ही संभव है। यदि इन्हे टिकीट दिया जाता है तो भाजपा से इन्हे योग्य प्रत्याशी माना जासकता है। प्रत्यार्शी चयन को लेकर दोनो ही दलों में गहन मंथन राजधानी स्तर पर चल रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में जाकर हाईकमान से झाबुआ सीट को लेकर चर्चा भी कर ली है। ओर दोनों ही दलों के प्रत्याशी की घोषणा जल्द नाम भी जारी हो सकते है। अब देखना है कि झाबुआ की इस सीट के लिये कौन किसे टक्कर देने के लिये मेदाने जंग में उतरता है।

देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा नगर मंडल झाबुआ ने भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेष संगठन के निर्देष पर सेवा कार्यों के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया
भाजपा के समस्त नगर, जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ सांसद का रहा विषेष सहयोग
jhabua news
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रादेषिक संगठन द्वारा 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह अभियान के रूप में मनाने के निर्देष संपूर्ण देष के साथ मप्र में भी जारी किए गए थे। इसी क्रम में भाजपा नगर मंडल झाबुआ ने भी सेवा सप्ताह के तहत सात दिनों में मानव सेवा के साथ जीव सेवा के भी अनेक कार्य किए। जिनकी पूरे शहर में प्रसंषा की गई एवं उक्त कार्यों को भाजपा प्रदेष संगठन ने भी सराहा है। सभी सेवा कार्यों में भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ जिला पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ओैर विषेष रूप से सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।  जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल झाबुआ के युवा अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा ने बताया कि सेवा सप्ताह अभियान के तहत 14 सितंबर को शहर के आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित निराश्रित बाल आश्रम महिला मंडल में करीब 60 बच्चांे को फल वितरित कर उन्हें देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के बारे में बताया। 15 सितंबर को बाल संप्रक्षेण गृह झाबुआ में बंदी बालकांे को अच्छी षिक्षा एवं संस्कार हेतु साहित्य का वितरण, 16 सितंबर को शहर के बस स्टेंड पर छोटे व्यापारियों हाथ ठेला वालांे को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का संदेष देने के साथ स्वच्छता हेतु डस्टबिन का वितरण, 17 सितंबर को क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से 130 पौधे रोपने का भव्य कार्यक्रम, 18 सितंबर को शहर के बस स्टेंड के पीछे दीनदयाल रसोई कंेद्र पर निर्धन एवं जरूरतमंदों को भोजन करवाकर एवं यहां सेवा कार्य करने वाले दिप्तीन मकवाना, पींजू एवं पूरी टीम का भावभरा सम्मान, 19 सितंबर को शहर के लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में जीव सेवा के तहत करीब 100 गौ-माताआंे को पोष्टीक आहार करवाया एवं स्वास्थ्य तथा उपचार संबंधी व्यवस्था एवं 20 सितंबर को सांसद श्री डामोर की उपस्थिति में वार्ड क्र. 13 में गरीब परिवारों के बीच जाकर उन्हें नए वस्त्र एवं बच्चों को टाॅफी-चाॅकलेट का वितरण जैसे कार्य सप्ताह के दौरान कर मानव सेवा एवं जीव सेवा निःस्वार्थ भाव से करने का संदेष सभी शरहवासियों को दिया गया।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
संपूर्ण कार्यक्रमों में विषेष सहयोग भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल एवं ओपी राय, रोटरी क्लब सचिव मनोज अरोरा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर्वत मकवाना, जिला मंत्री संगीता पलासिया, जिला कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, किर्ती भावसार, आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी, मंडल महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, अकुंर पाठक, कार्तिक हटिला, महेष वर्मा, पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, अजय सोनी, नरेन्द्र राठौरिया, नरेन्द्र संघवी, अमरू डामोर, मितेष गादिया, मोनू भूरिया, अतीक भाबोर, शोभा कटारा, कन्हैया लाखेरी, पूर्वेष कटारिया, रमेष कटारिया, चेतना चैहान, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान, रमिला निनामा, कोमल वर्मा, शालिनी डामोर, मनोहर मोदी, रईसा कुरैषी, कलसिंह भूरिया, अविनाष भूरिया आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन भाजपा नगर मंडल महामंत्री भूपेष सिंगोड़ ने किया।

जो मां-बाप को निवृत्ति दिलाएं, यात्रा करवाएं, सेवा करवाएं एवं बुढ़ापे में पाले और आज्ञा माने वह सुपुत्र कहलाता है -ः प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी
आचार्य नरेन्द्र सूरीजी ने अपने गुरू देवेन्द्र विजयजी की समाजजनांे को मांगलिक श्रवण करवाई
झाबुआ। जैन तीर्थ श्री ऋ़षभदेव बावन जिनालय में 25 सितंबर, मंगलवार को सुबह 9 बजे से धर्मसभा में समाजजनों को प्रवचन देते हुए प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा ने कहा कि सुपुत्र होने के पांच लक्षण होते है, जो मां-बाप को निवृत्ति दिलाएं, यात्रा करवाएं, सेवा करवाएं एवं बुढ़ापे में पाले और आज्ञा माने। मंगलवार को प्रन्यास प्रवर ने अपने प्रवचन में बच्चों को विषेष रूप से संस्कारित बनाने के लिए महापुरूषों के जीवन पर आधारित कहानियों और उनके जीवन चरित्र को सुनाने के लिए कहा। उन्होंने स्थूली भद्र एवं श्रीयक के दृष्टांत से अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्थूली भ्रद ने राग के रंग के रूप के वातावरण में रहकर भी संयम धर्म का एवं चरित्र धर्म का पालन किया। ठीक उसी प्रकार हमे भी अपने कर्तव्य पंथ से नहीं ढिगना चाहिए। पूर्व मंे संस्कार और अभ्यास से की गई क्रिया इस जन्म में परिणाम दे सकती है, परन्तु धर्म शासन और चरित्र का पालन मनुष्य को पुण्य अनुबंध एवं पुण्य के भाव से प्राप्त होता है।

गुरू देवेेन्द विजयजी की मांगलिक श्रवण करवाई
मंगलवार को अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीजी ने विषेष रूप से आगम ज्ञाता गुरूदेव श्री देवेन्द्र विजयजी मसा के जीवन परिचय और उनके जीवन की महामांगलिक सुनाई एवं कहा कि नैतिक जीवन, पारमार्थिक जीवन एवं आध्यात्मिक जीवन गुरूदेव देवेन्द्र विजयजी मसा का था। उन्होंने अल्प आयु में गुरू का दिल जीता। समाज में अनेक प्रकार की कुरूतियों को समाप्त करके अनेक धर्म की आराधना, उपधान, अंजन श्लाका और     चातुर्मास करके अपने जीवन को धन्य बनाया। समाज को भी आगे बढ़ाने में विषेष सहयोग प्रदान किया। मंगलवार को धर्मसभा मंे विषेष रूप से पेटलावद श्री संघ एवं लिमड़ी श्री संघ के सदस्यो ने पधारकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिनका श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति ने आभार माना।

विधानसभा क्षेत्र-193 के उप चुनाव 2019 के लिए ईवीएम का प्रथम रेण्डमाईजेषन सम्पन्न
   
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव के लिए उपयोग होने वाली ईवीएम व्हीव्हीहीपेटी मषीनो का प्रथम रेण्डमाईजेषन आज 24 सितम्बर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में किया गया। रेण्डमाईजेषन के बाद ईवीएम, व्हीव्हीपेटी मषीनो को भौतिक रूप से जमाने का कार्य 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से पोलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना, नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड सहित षासकीय सेवको एवं राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

3 अक्टूबर तक आमजन के आवेदन लेने हेतु सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त
   
jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ अंतर्गत उप निर्वाचन की कार्यवाही 23 सितम्बर 2019 को प्रारम्भ होने से झाबुआ जिले में आदर्ष आचार संहिता प्रभावषाील है। कलेक्टोरेट परिसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/रिटर्निग आफिसर झाबुआ के कार्यालय में 23 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक नाम निर्देषन संबंधी कार्यवाही संपादित की जावेगी। इस हेतु कलेक्टोरेट परिसर में की गई बेरीकेटिंग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टोरेट में आम जनता द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले  समस्त आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के संदर्भ में गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अन्तर्राज्यीय बोर्डर मीटिंग सम्‍पन्‍न
शांतिपूर्ण चुनाव कराने सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहेगी पैनी नजर, परस्पर समन्वय, निरन्तर संवाद एवं साझे प्रयासों पर जोर
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 201़9 की तैयारियों के सन्दर्भ में गुजरात,म.प्र. और राजस्थान की सीमा पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर सम्पर्क में रहते हुए विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन में स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु हर सम्भव प्रयास किए जायेंगे। यह निर्णय गुजरात,राजस्थान और म.प्र. के सीमावर्ती जिलों के शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की आज 24 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित अन्तर्राज्यीय बार्डर बैठक में लिए गये। बैठक में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आपसी चर्चा की जाकर साझा निर्णय लिये गये। बैठक में कलेक्टर झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन, कलेक्टर धार श्रीकांत बनोठ, पुलिस अधिक्षक धार श्री आदित्य प्रतापसिंह, सहित दाहोद (गुजरात), बासवाडा (राजस्थान) के प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारियो, एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया। सीमावर्ती 15 स्‍थानों पर चेकपोस्‍ट बनाकर सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जाएगी। साथ ही पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियो द्वारा संघन चेकिंग की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों एवं व्यक्तियों की आवाजाही पर निगरानी रखने, अपराधियों पर नकेल कसने, अवैध हथियारों की बरामदगी, वारंट तामिली के साथ ही मादक पदार्थो की तस्‍करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार समन्‍यव एवं संपर्क के लिए तीनो राज्‍यों के प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त टीम गठित की जावेगी। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर सम्भव उपायों को अमल में लाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था, तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए एइतियातन उपायों एवं बेहतर चुनावी प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सीमावर्ती, मार्गो, विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं, संवेदनशील मतदान केंद्रो अंनतर्राज्यीय जांच चैकीयों, थाना क्षैत्रों की सीमाओं सभी जिलों के जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन तैयारियों से सम्बंधित दस्तावेजों का आदान प्रदान भी किया।

दूसरे दिन भी एक भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही
     
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 23 सितम्बर 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र एसडीएम न्यायालय झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री अभयसिंह खराडी द्वारा लिये जा रहे है। अधिसूचना के दूसरे दिन भी एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किया गया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 30 सितम्बर 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 01 अक्टूबर 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 03 अक्टूबर 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 21 अक्टूबर 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न होगी।

28 एवं 29 सितम्बर 2019 को नामांकन स्वीकार नही किये जाएगेे
      
झाबुआ । रिटर्निंग आफिसर विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ ने बताया कि रिटर्निग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देषन के पैरा 5.3 मे नेगोषिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाष घोषित किया गया है। अतः दिनांक 28 सितम्बर को बैंको का चैथा षनिवार का अवकाष होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देषन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 29 सितम्बर को रविवार का सार्वजनिक अवकाष होने से उक्त दिनांक को भी नाम निर्देषन नही लिये जायेगे।

ब्लाक रानापुर में मतदान केन्द्रो पर आधार भूत सुविधाओ की सुनिष्चितता हेतु बैठक सम्पन्न
    
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव के लिए ब्लाक रानापुर में मतदान केन्द्रो पर आधार भूत सुविधाओ की सुनिष्चितता हेतु सभी अधिकारियो की सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई एवं कल तक सभी व्यवस्था पुर्ण करने हेतु निर्दषित किया गया।

स्थानीय निकाय/षासकीय उपक्रमो,सहकारी संस्थाओ आदि के वाहनो के उपयोग पर प्रतिबंध
   
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 21 सितम्बर 2019 को विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन की घोषणा की गई है। घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्ष आचार संहिता सम्पूर्ण जिले में लागू हो गई है। अध्यक्ष/निर्वाचित जनप्रतिनिधि को आवंटित वाहन जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल भिजवाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेष जारी किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव 2019 में प्रचार-प्रसार हेतु वाहन/आमसभा/जुलूस आदि की अनुमति हेतु एसडीएम झाबुआ अधिकृत

झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव 2019 में विभिन्न दलो के अभ्यर्थियो द्वारा अपने चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन/आमसभ/जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे। चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन/आमसभा/जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए रिटर्निग आफिसर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ को अधिकृत किया गया है।  अनुमति आदर्ष आचार संहिता का पालन करते हुए जारी की जावेगी।

श्री व्हीएल कान्ता राव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 26 सितम्बर को झाबुआ जिले के भम्रण पर रहेगे
   
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव की तैयारियो की समीक्षा करने हेतु श्री व्हीएल कान्ता राव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष 26 सितम्बर को झाबुआ जिले के भम्रण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रातः 8ः00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 3ः00 बजे झाबुआ पहुचेगे। उसके बाद अपरान्ह 3ः30 से 4ः30 बजे तक स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल आदि का भम्रण करेगे। तत्पष्चात 4ः30 से 5ः00 बजे तक राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक करेगे। उसके बाद सायं 05ः00 से 8ः00 बजे तक अधिकारियो के साथ बैठक करेगे। तत्पष्चात रात्रि 12ः00 बजे मेघनगर से भोपाल के लिए ट्रेन से प्रस्थान करेगे।

जिले में 24 घण्टो मे 1.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
    
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 1299.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 1.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 4.0,रामा में 3.0 मि.मी.,थांदला मे 0.0 मि.मी.,पेटलावद मे 0.0 मि.मी.,राणापुर मे 4.0 मि.मी, मेघनगर मे 0.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: