सरकार मौन अब आम जनों की रक्षा करेगा कौन?
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार में क्राइम कंट्रोल की कवायद कर रही पुलिस को अपराधी लगातार ठेंगा दिखाते आ रहा है।ताजा मामला समस्तीपुर के नगर थाना की है, जहाँ अपराधियों ने रेलवे के एक स्क्रैप कारोबारी समेत पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियाँ बरसाना शुरु कर दिया।जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।कारोबारी बद्री गोयनका को ताबड़तोड़ फायरिंग में चार गोली लगी उनकी पत्नी सोनम गोयनका को तीन और बेटी अदिति को एक गोली लगी है।घटना गुरुवार की देर रात की है।बताया जाता है कि देर रात कारोबारी के घर दो अपराधी आए और कुछ देर तक कारोबारी से बातचीत की।बातचीत के दौरान ही अपराधियों ने कारोबारी पर फायरिंग कर दी।पति को बचाने के लिये आई पत्नी और बेटी पर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए।इधर फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग निकले और सभी को इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ दोनों पति -पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है।वहीं बेटी की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।मामले की जनकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि जिस वक्त अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त कुछ ही दूरी पर पुलिस की गस्ती वाहन लगी हुई थी फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे,इसके बाद से ही पुलिस के रवैये पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है।संवाद लिखने तक किसी अपराधियों के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें