दुमका : खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प डाॅ. लुईस मरांडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

दुमका : खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प डाॅ. लुईस मरांडी

government-commited-for-sports-louis-marandi
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  राज्य में खासकर संथाल परगना प्रमंडल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ।आवश्यकता है इन्हें समुचित संसाधन और तकनीकी दक्षता देकर इनको खेल को और निखारने की। राज्य सरकार सुबे में खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु पूरी तरह कृतसंकल्प है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से ही राज्य सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है साथ ही खेलकूद कौशल को बढ़ावा देने हेतु कई आधारभूत संरचनाओं का भी निर्माण कर रही है।इसी उद्देश्य से हाल फिलहाल  दुमका के एटीएम ग्राउंड में फ्लड लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है,जिस पर काफी तेजी से काम चालू हो गया है।सूबे की समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ.लुईस मरांडी ने दुमका के इंडोर स्टेडियम में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक जिला प्रशासन दुमका तथा जिला खेलकूद संघ के तत्वावधान में चले तीन दिवसीय इंडोर खेलों के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए यह बात कही। पुरुषों के एकल मुकाबले में मनीष भारद्वाज ने गौरव दारुका को 11-06 तथा 12-10 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया । वेटरन मुकाबले में कुणाल दास राहुल ने एक नजदीकी मुकाबले में उमा शंकर चैबे को परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया।मदन कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। शतरंज के ओपन वर्ग में पांच चक्र तक चले मुकाबले में घनश्याम प्रसाद साह पहले स्थान पर राजेश कुमार मिश्रा दूसरे स्थान पर तीसरे स्थान पर मोसिम चैथे पर संजय मरांडी तथा मुकेश कुमार पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पूजा कुमारी नेहा कुमारी तथा प्रियंका कुमारी क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में मौसम कुमारी अंकिता कुमारी सरिता कॉल मेन तथा संजना कुमारी क्रमशः पहले से चैथे स्थान पर रही उसी प्रकार बालक वर्ग में निशांत वर्मा मोहम्मद अमन मयंक नरनौली विकास कुमार तथा सूरज कुमार रजक क्रम सब पहले से पांचवें स्थान पर रहे। कराटे बालक कूमिते वर्ग में अनमोल मुर्मू मिलन दास तथा स्नेहिल लाहा इसी वर्ग के बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी,जीनत आरा तथा रुचिका चैधरी ने क्रमशः स्वर्ण,रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किया। काता बालिका वर्ग में अलीशा चैहान बाकी लता चैहान तथा स्नेहा शर्मा के साथ-साथ बालक वर्ग में आदित्य, प्रियांशु सेनापति तथा रौनक कुमार गुप्ता ने क्रमशः स्वर्ण रजत तथा कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। ताइक्वांडो जूनियर गर्ल्स वर्ग में एंजेल हांसदा, दिव्यदर्शनी तथा दिव्यांशी लक्ष्मी, जूनियर बालक वर्ग में शिवम कुमार,याहया तथा सातन्दू, सीनियर बालिका वर्ग में ट्विंकल कुमारी,चंपा कुमारी तथा सकीना खातून के साथ-साथ सीनियर बालक वर्ग में प्रकाश,सौर्य भगत तथा नवकीरत सिंह ने स्वर्ण,रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किया। विनीता कुमारी तथा रवि कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया कैरम बालक एकल वर्ग में विशाल चैधरी सेक्रेड हार्ट स्कूल ने अशरफ खान जिला स्कूल को हराकर विजेता बने।पुरुष एकल  वर्ग में गत विजेता शुभम शेखर अपनी वरीयता कायम रखते हुए राशिद को हरा कर पुनरू विजेता बने। महिला एकल में अपनी वरीयता कायम रखते हुए कुमारी श्रुति ने सुरभि झा  को हरा कर पुनरू विजेता बनी।पुरुष युगल वर्ग में अब्दुल एवं शुभम शेखर ने चेतन एवं मनीष को हरा कर  विजेता बने। बैडमिंटन बालकों के 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले में शुभ आशीष नंदी तथा पल्लव राज 13 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के मुकाबले में मोनिका सोरेन तथा अनिता कुमारी 17 वर्ष से कम आयु के लड़कों के मुकाबले में तुषार सिन्हा तथा शुभ आशीष नंदी 19 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के मुकाबले में तेजस्वी राज तथा अमन कुमार 19 वर्ष से कम आयु के लड़कों के युगल मुकाबले में अमन कुमार तथा राहुल राज की जोड़ी तथा तेजस्वी राज और संविद की जोड़ी लड़कियों के ओपन मुकाबले में प्रियता रंजन तथा सुनाई नंदी पुरुष एकल मुकाबले में आकाश कुमार मंडल तथा उल्लास लायक पुरुष युगल मुकाबले में आकाश कुमार मंडल तथा सुधांशु की जोड़ी और सुनील हसदा और शिशिर टूडू की जोड़ी क्रम शहर विजेता तथा उपविजेता रही। सभी विजेताओं को मंत्री लुइस मरांडी के साथ साथ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी प्रीति रमेश के हाथों चमचमाती कप के साथ साथ प्रशस्ति-पत्र दिये गये। कार्यक्रम के आयोजन में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे,जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष कुणाल दास राहुल,जिला खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव निमाय कांत झा,जिला खेलकूद संघ के मीडिया संयोजक मदन कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा,जिला कराटे संघ के अध्यक्ष जयराम शर्मा,जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद के साथ साथ झारखंड राज्य कैरम संघ के महासचिव मुकुल कुमार झा, गौतम कुमार लायक, विश्वनाथ चैधरी निर्णायक रंजन कुमार पांडे, दिनेश मंडल,नितेश, सुमन, सौरव, अजीत, विवेक, नितिन, आकाशदीप, गजाला, परवीन, अभिनेता, अभिनीत परतियुष ने अहम भूमिका निभायी।

कोई टिप्पणी नहीं: