जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु समाहरणालय सभागार में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि गांधी जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा साकची गोलचक्कर से कीनन स्टेडियम तक सुबह 6:00 बजे से सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य के अतिरिक्त शहर के लगभग 10,000 लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सद्भावना दौड़ के क्रम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रहण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पूरे जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर जागरूकता के साथ ही साथ प्लास्टिक संग्रहण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए। वहीं उन्होंने पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का भी निर्देश दिया। ग्राम सभा में श्रम शक्ति अभियान अंतर्गत असंगठित श्रमिकों के निबंधन पर चर्चा करने के साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान कर सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रह करने एवं प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने के संबंध में चर्चा करना सुनिश्चित कराने का निर्देश उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त अपने विभाग में भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरा संग्रहण करने वाले को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने विशेष रुप से शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ ही जेएसएलपीएस को इस कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान देने का निर्देश दिया। आज की बैठक में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण, जिला परिषद सहित अन्य सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे
शनिवार, 28 सितंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम हेतु वरीय पदाधिकारियों की बैठक
जमशेदपुर : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम हेतु वरीय पदाधिकारियों की बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें