बिहार : ग्राम रक्षादल अपनाएंगे आन्दोलन की राह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

बिहार : ग्राम रक्षादल अपनाएंगे आन्दोलन की राह

gram-raksha-dal-protest
अरुण कुमार (आर्यावर्त) ग्राम रक्षा दल का प्रांतीय सम्मलेन नारेपुर अयोध्या टोल के ठाकुरबाडी़ मैदान में आयोजित हुआ। सम्मलेन का उद्धघाटन जिला पार्षद दुलारचंद सहनी एवं पूर्व जिला पार्षद राधा देवी ने संयुक्त रूप से किया।जिला पार्षद सहनी ने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई के क्रम में ग्राम रक्षा दलों की महत्वपूर्ण सहभागिता के कारण ग्राम रक्षा दल के सदस्य ही असमाजिक तत्वों के टारगेट पर रहते हैं,बावज़ूद इसके पुलिस पदाधिकारी एवं सरकार ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपेक्षित करती आ रही है।ग्राम रक्षा दलों के संघर्ष सहयोग में खुद को वचनबद्ध करार दिया। वहीं पूर्व जिला पार्षद राधा देवी ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को सर्वप्रथम संगठित तौर पर मजबूत होने की नितांत आवश्यकता है।तत्पश्चात सदन से सड़क तक संघर्ष को तेज करें।फिर देखती हूं ,सरकार कैसे नहीं सुनती है।मौके पर ग्राम रक्षा दल के प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने कहा कि हम लोगों से वर्ष 2012 से लगातार संध्या प्रहरी,रात्रि प्रहरी,जुआ बंदी,शराब बंदी,बाल विवाह,दहेज उन्मूलन,दुर्गा पूजा,मुहर्रम सहित अन्य कामों में पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी लेते आ रहे हैं।मगर जब हमलोगों ने संघर्ष करना शुरू किया तो पुलिस पदाधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि ग्राम रक्षा दल से हमारा कोई सरोकार ही नहीं है।मगर अब हम भी चुप नहीं बैठने वाले,सदन से सड़क तक अपनी आवाज़ को बुलंद करेंगे।मौके पर जिला अध्यक्ष मो० रब्बान,प्रखंड सचिव सज्जन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अजय सहनी,अभिनंदन कुमार,संजय कुमार,जितेन्द्र कुमार,कैलाश साह,अरविन्द सिंह, पिंकी देवी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन देवेन्द्र कुमार व अध्यक्षता सिकंदर कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: