झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के 356 मतदान केन्द्रों पर 370 गणेष प्रतिमाओं का निषुल्क वितरण किया ।
सांसद  गुमानसिंह डामोर ने गणेषोत्सव की  सभी को दी शुभकामनायें
jhabua news
झाबुआ । गणेश शिवजी और पार्वती के पुत्र हैं। उनका वाहन मूषक है। गणों के स्वामी होने के कारण उनका एक नाम गणपति भी है। ज्योतिष में इनको केतु का देवता माना जाता है,और जो भी संसार के साधन हैं,उनके स्वामी श्री गणेशजी हैं। हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य के पहले गणेशजी पूजनीय है। इसलिए इन्हें आदिपूज्य भी कहते है। बड़े ही मनमोहक से दिखने वाले गणेश जी के भव्य और दिव्य स्वरूप के विषय में-इनकी चार भुजाएं चारों दिशाओं में सर्वव्यापकता की प्रतीक हैं। वे लंबोदर हैं क्योंकि समस्त चराचर सृष्टि उनके उदर में विचरती है। बड़े कान अधिक ग्राह्यशक्ति व छोटी-पैनी आंखें सूक्ष्म-तीक्ष्ण दृष्टि की सूचक हैं। उनकी लंबी नाक (सूंड) महाबुद्धित्व का प्रतीक हैं। भगवान गणेश जी का 11 दिवसीय  गणेशोत्सव पर्व हमें सतत कार्य करने की प्रेरणा देने के साथ ही सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया का आशीर्वाद प्रदाता है।  भारतीय जनता पार्टी भी सर्व धर्म समभाव की भावना के साथ देश के उत्तरोत्तर विकास के साथ ही सभी वर्गो की सुख,शांति एवं उन्नति की कामना के साथ काम करती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने भी भगवान गणेशजी की इसी प्रेरणा को लेकर देश के जन जन में बिराजित परमात्मा स्वरूप की सेवा का संकल्प लेकर सुशासन की स्थापना के लिये जो कदम उठाया है उसकी विश्वस्तर पर भारत की विश्वस्तरीय सम्मान की भावना बलवती हुई है। गणेशोत्सव की पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगों को शुभकामनायें देते हुए सब का साथ सबका विकास के महामंत्र को अंगीकार करके सभी के कल्याण के लिये निस्वार्थ भावना से हम सभी संकल्पबद्ध है। उक्त विचार गणेशोत्सव पर्व की शुभकामनायें देते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर से विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में 370 गणेश जी की प्रतिमाओं के हर बुथ पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वितरण के अवसर पर अपने सन्देश में कहीं । रविवार  को झाबुआ में सांसद कार्यालय परिसर में विधि विधान से पूजनादि अनुष्ठान के बाद विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के 356 मतदान केन्द्रों पर 370 गणेशजी की प्रतिमाओं का भाजपा की ओर से वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बडी संख्या में गा्रमीण एवं नगरीय क्षेत्र के लोग शामील हुए । झाबुआ मुख्यालय से विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के नगर मंडल झाबुआ में 34 बुथो, झाबुआ गा्रमीण मंडल में 90 मतदान केन्द्रों, कल्याणपुरा मंडल में 70, पिटोल क्षेत्र में 25, रानापुर गा्रमीण एवं नगर मंडल, तथा कुंदनपुर में सभी बुथो पर 151 गणेश जी की प्रतिमायें तथा बोरी मंडल में 35 मतदान केन्द्रों पर श्री गणेशजी की प्रतिमाओं के वितरण का कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया गया । विधानसभा के 356 मतदान केन्द्रों पर कुल 370 गणेशजी की प्रतिमाओं का वितरण कार्य का शुभारंभ  जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कल्याणसिंह डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, मेजिया कटारा, भुरू चैहान, लक्ष्मणसिंह नायक, नाना राठौर, भूपेश सिंगोड, मनोज अरोडा, आदि की उपस्थिति में किया गया । सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मंडलवार गणेश प्रतिमाओं के वितरण के समय ओ पी राय, प्रवीण सुराणा, मनोहर सेठिया, किशोर खराडी, सूरसिंह हटिला राधेश्याम राठौर,  भंवरसिंह बिलवाल, बलबंत मेडा, अजय डामोर, अंकुर पाठक,  विनोद पांचाल, जगदीश बडदवाल, सुमेरसिंह बबेरिया, रोधेश्याम नायक, जुवानसिंह गुण्डिया, लली बंधवार, पण्डित महेन्द्र तिवारी, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रतिमाओ ं का वितरण कार्य में सहभागिता की । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से समस्त जिले वासियों को गणेशोत्सव की बधाइ्र्रया देते हुए सभी के आरोग्यमय जीवन एवं सुख समृद्धि की कामना की । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया ।

गुमानसिंह डामोर के प्रयासों से रतलाम रेल्वे स्टेषन पर लगेगी 3 और लिफ्ट एस्केलेटर रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने में मिलेगी व्यापक सुविधाएं

झाबुआ । लोकसभा क्षेत्र के मुख्यालय रतलाम पर यात्रियों को अधिक से अधिक  सुविधायें प्रदान करने के साथ ही रतलाम रेल्वे स्टेशन जो प्रदेश का महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन एवं जंक्शन कहा जाता है, पर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधायें दिये जाने के लिये सांसद गुमानसिंह डामोर सतत प्रयास कर रहे है तथा रतलाम रेल्वे स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त आदर्श रेल्वे स्टेशन के रूप मे पहचान दिलानें की दिशा में कोई प्रयास बाकी नही रख रहे है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने रेलमंत्री पियूष गोयल से भेंट करके रतलाम रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा तथा प्लेट फार्म पर बिना किसी परेशानी के पहूंचने की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से मंत्रीजी से रतलाम रेल्वे स्टेशन पर तीन लिफ्ट जनहित मे लगाये जाने का प्रस्ताव दिया था । रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी सांसद गुमानसिंह द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावो को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय से रतलाम रेल्वे स्टेशन पर तीन लिफ्ट एस्केलेटर लगाने की स्वीकृति जारी कर दी है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने बताया कि रतलाम रेल्वे स्टेशन पर तीन लिफ्ट की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा स्टेशन पर शीघ्र ही इस कार्य को  पूरा कर दिया जावेगा तथा इस सुविधा से प्रतिदिन रतलाम स्टेश के  विभिन्न प्लेटफार्म पर जाने के लिये हजारों यात्रियों को सुविधायें प्राप्त हो सकेगी । सांसद गुमानसिंह द्वारा रतलाम रेल्वे स्टेशन को अंचल का आदर्श स्टेशन बनाने के लिये और भी सुविधायें प्रदान करने के लिये अपने स्तर से कार्यवाही प्रारंभ कर दी है । सांसद गुमानसिंह डामोर के प्रयासों से रतलाम स्टेशन पर तीन लिफ्ट की स्वीकृति प्राप्त हो जाने पर पूरे संसदीय  क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ ही आमजनो  एवं यात्रियों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल का आभार व्यक्त किया है ।

उमापति महादेव मंदिर में मनाया गया हरितालिका तीज व्रत, सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजन कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की

jhabua news
झाबुआ। शहर में 1 सितंबर, रविवार को हरितालिका तीज व्रत मनाया गया। इस अवसर पर विवेकानंद काॅलोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पर दिनभर महिलाओं की पूजन के लिए भीड़ लगी रहीं। महिलाओं द्वारा बालू रेत से षिव परिवार बनाकर उनकी विधि-विधान से पूजन की। बाद रात्रि में जागरण एवं भजन-किर्तन भी किए। उमापति महादेव मंदिर के पूजारी पं. प्रदीप भट्ट ने बताया कि अलसुबह से ही महिलाओं की मंदिर में े पूजन-दर्षन के लिए भीड़ लगी रहीं। महिलाओं के साथ बालिकाओं द्वारा भी सज-संवरकर एवं पूजा की थालियां सजाकर मंदिर आकर यहां बालू रेत से बनाए गए भगवान षिवजी एवं माता गौराजी के साथ गणेषजी एवं कार्तिकजी की पूजन की गई। पूजन अक्षय मुर्हुत में सुबह से लेकर रात तक चलती रहीं। पूजन में विभिन्न आम, जाम, आंवल के पत्ते, तुलसी के पत्ते, बिल्व पत्र, केले के पत्ते इत्यादि का उपयोग किया गया। बाद सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना एवं परिवार की सुख-समृद्धि तथा बालिकाओं ने अच्छे वर के लिए भगवान से कामना की। इस दिन महिलाओं ने अन्न-जल का त्याग किया। दिनभर पूजन का क्रम चलने के बाद रात्रि जागरण कर समूह में भजन-किर्तन किए।

दिनभर चलता रहा पूजन-पाठ का क्रम
अगले दिन 2 तिसंबर को गणेष चतुर्थी पर सुबह यथा शक्ति दान देकर एवं भगवान श्री गणेष को भोग लगाकर महिलाओं द्वारा व्रत खोलते हुए अन्न-जल ग्रहण किया गया। साथ ही बालू रेत से बनाए गए षिव परिवार का तालाब में विसर्जन किया गया। इस व्रत के महत्व के बारे में विनीता महोदिया ने बताया कि इस दिन माता पार्वतीजी ने अपनी सहेली के साथ वन जाकर आराधना की थी। उसी निमित्त यह हरितालिका तीव्र व्रत रखा जाता है। इस दिन शहर के अन्य मंदिरों में भी दिनभर पूजन-पाठ का क्रम चलता रहा।

जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने 14 तपस्वियों की तपस्या निमित्त चैवीसी का किया आयोजन,  भक्तामर महातप के तपस्वियों की साता पूछकर प्रभावना के रूप में अलार्म वांच का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ। हमेषा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ द्वारा परम् पूज्य जैन धर्म दीवाकर, राजस्थान केसरी, अष्ट प्रभावक आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के संयम दीक्षा पर्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आचार्य श्रीजी की निश्रा में ंशहर में भक्तामर महातप सहित अन्य तपस्याएं चल रहीं है। जिसमें जेएसजी ‘मैत्री’ परिवार के कुल 14 तपस्वी की तपस्या निमित्त चैवीसी का आयोजन रखा गया। साथ ही भक्तामर महातप के सभी कुल 89 तपस्वियों का मैत्री के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा कुम-कुम तिलक लगाकर बहुमान कर प्रभावना में अलार्म वांच प्रदान की गई। यह जानकारी देते हुए जेएसजी ‘मैत्री’ के अध्यक्ष जय भंडारी एवं सचिव मनीष काठेड़ ने बताया कि बावन जिनालय में चातुर्मास के तहत भक्तामर महातप एवं अन्य तपस्याएं जारी है। जिसके अंतर्गत जेसएसजी ‘मेत्री’ परिवार से जुड़े कुल 14 तपस्वी भी यह तपस्या कर रहे है। जिनकी तपस्या निमित्त चैवीसी का आयोजन रखा गया, जो बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। चैवीसी बाद सभी करीब 280 महिलाओं को मैत्री की ओर से प्रभावना का लाभ भी प्रदान किया गया। इस दौरान सभी तपस्वियों की तप अनुमोदना करते हुए ‘तपस्वी अमर रहे ..., तपस्या करने वालों को धन्यवाद-धन्यवाद’ के घोष भी लगाए गए।

तपस्वियों का तिलक लगाकर अलार्म वांच प्रदान की
अध्यक्ष श्री भंडारी एवं सचिव श्री काठेड़ ने आगे बताया कि बाद मैत्री परिवार द्वारा भक्तामर तप, मेरू तप और वर्षीतप के कुल 89 तपस्वियों के बावन जिनालय में एकासने के दौरान मैत्री के सभी पदाधिकारी सदस्यों, जिसमें महिला एवं पुरूषों सदस्यों ने सभी तपस्वियों का कुम-कुम तिलक कर साता पूछी। तत्पष्चात् प्रभावना में सभी को अलार्म देकर उनके तप की अनुमोदना की।

इनकी रहीं सहभागिता
आयोजन में जेएसजी मैत्री के पुरूष वर्ग में मनोज बाबेल फाउंडर, अंकुर भंडारी, विषाल कोठारी कोषाध्यक्ष, उत्कृर्ष कोठारी, गौरव जैन, समकित भंडारी सह-सचिव के साथ महिलाओं में श्रीमती निक्की जैन, सोनाली जैन, सपना संघवी, मोनिका जैन उदयगढ़, मोनिका कोठारी, सीमा जैन उपाध्यक्ष, श्रुति सकलेचा पीआरओ आदि की सहभागिता रहीं।

पर्यूषण महापर्व के तहत 2 सितंबर को मनाया जाएगा संवत्सरी पर्व, 3 सितंबर को सभी 500 से अधिक तपस्वियों के पारणे के साथ होगा पर्यूषण महापर्व संपन्न

झाबुआ। जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व के तहत 2 सितंबर को संवत्सरी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सुबह अष्ट प्रभावक आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा कल्पसूत्र के मूल ग्रंथ बारसा सूत्र का वाचन किया जाएगा। वहीं शाम को संवत्सरी प्रतिक्रमण होगा। जिसमें अंतर्गत विषेष रूप से धार्मिक क्रियाओं के साथ समाजजनों द्वारा वर्षभर में हुई गलतियों के लिए 84 लाख जीवा योनियों से क्षमायाचना की जाएगी। अगले दिन 3 सितंबर को सभी करीब 500 से अधिक तपस्वियों के पारणे का आयोजन किया गया है। इन दिनों श्री ़ऋषभदेव बावन जिनालय में नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास एवं पर्यूषण महापर्व एकसाथ चल रहे है। चातुर्मास एवं पर्यूषण महापर्व का आयोजन अष्ट प्रभावक आचार्य देवेष न्श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ एवं प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ की निश्रा में हो रहा है। चातुर्मास का आयोजन 11 जुलाई से चल रहा है एवं पर्यूषण महापर्व 26 अगस्त से आंरभ हुए है। पर्यूषण महापर्व के तहत 2 सितंबर को संवत्सरी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 5.15 से प्रतिक्रमण, 6.30 बजे से पोषध प्रारंभ होंगे। 8 बजे से कल्पसूत्रजी का मूल ग्रंथ बारसा सूत्र का वाचन आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व बारसा सूत्र ग्रंथ को योगेष जैन परिवार द्वारा व्होराया जाएगा। पांच लाभार्थी परिवारों द्वारा ग्रंथ की वाक्षेप पूजन की जाएगी। तत्पष्चात् ग्रंथ की अष्टप्रकारी पूजन एवं ग्रंथ को अक्षत-मोती आदि से बधाया जाएगा। ग्रंथ की आरती रमेष बाठिया परिवार द्वारा की जाएगी। तत्पष्चात् आचार्य श्रीजी द्वारा सत्त 3 घंटे तक खड़े रहकर बारसा सूत्र का वाचन किया जाएगा। तत्पष्चात् शाम 4 बजे से संत्वत्री प्रतिक्रमण होगा, जो सत्त 7 बजे तक चलेगा। इसके अंतर्गत विषेष रूप से धार्मिक क्रियाओं के साथ समाजजनों द्वारा वर्षभर में हुई गलतियों के लिए 84 लाख जीवा योनियों से क्षमायाचना की जाएगी।

500 से अधिक तपस्वियों के पारणे का होगा आयोजन
अगले दिन 3 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से पोषध शाला भवन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीमती वालीबाई समीरमल भंडारी की स्मृति एवं श्रीमती श्वेता भंडारी के भक्तामर महातप के उपलक्ष में यषवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांष भंडारी परिवार द्वारा पारणे का आयोजन रखा गया है। पिछले 38 वर्षों से सत्त पर्यूषण महापर्व पर होने वाली सभी तपस्याओं के पारणे का लाभ भंडारी परिवार द्वारा लिया जा रहा है। 3 सितंबर को करीब 500 से अधिक तपस्वियों के पारणे का आयोजन होगा। जिसमें 74 भक्तामर महातप, 11 उपवास, अट्ठाई तप, अट्ठम तप सहित उपवास से लेकर एकासने तक के सभी तपस्वी शामिल है। इस दौरान समाजजनों द्वारा परस्पर एक-दूसरे से क्षमायाचना भी की जाएगी। इसके साथ ही पर्यूषण महापर्व संपन्न होगा।

जिला अस्पताल को 300 बिस्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी-मंत्री श्री सिलावट
पहली प्राथमिकता पर झाबुआ अस्पताल में डाॅक्टर की पदस्थापना की जाएगीस्वास्थ्य मेले को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिलावट ने स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक बेहतर करने के लिए कहा
jhabua news
झाबुआ । जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेष षासन श्री तुलसी सिलावट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेष मे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से जनकल्याणकारी निर्णय त्वरित गति से लिए जा रहे है। सरकार द्वारा अपने वचन पत्र को पूरा करने के लिए लोकहित में नित नये निर्णय लिये जा रहे है। उन्होने कहा कि आषा कार्यकर्ताओ को पहले कोई भी मासिक मानदेय नही मिलता था, अब सरकार द्वारा प्रतिमाह मासिक मानदेय देने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य की बुनियाद आषा कार्यकर्ता को सरकार निराष नही होने देगी। इन्हे जो वेतनमान नही मिला वो जल्द भुगतान किया जाएगा। डाॅक्टरो की कमी की पुर्ति करने के लिए षासन द्वारा डाॅक्टरो की भर्ती की जा रही है। पहली प्राथमिकता पर झाबुआ अस्पताल में डाॅक्टर की पदस्थापना की जाएगी। डाॅक्टर अस्पतालो में अच्छे से सेवाए दे पाए, इसके लिए सरकार द्वारा जिन डाॅक्टरो का वेतन 25 हजार था उनका वेतन बढाकर 50 हजार कर दिया गया है। जिनका वेतन 50 हजार था उनका बढाकर 90 हजार एवं जिनका 90 हजार था, उनका वेतन बढाकर 1 लाख 80 हजार कर दिया गया है। प्रदेष में स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इस बार 33 प्रतिषत बजट अधिक दिया गया है। झाबुआ के लोगो को गुजरात में ईलाज के लिए नही जाना पडेगा ऐसी व्यवस्थाएं झाबुआ के अस्पतालो में की जाएगी। झाबुआ के जिला अस्पताल में 300 बेड की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए संबंधित अधिकारियो को मंच से निर्देषित किया। उन्होने रानापुर स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने एवं ग्रामीण अस्पतालो की सुविधाएं बढाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए भी संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये। आॅगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका, आषा कार्यकर्ता, एएनएम को निराष होने की जरूरत नही है। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। सरकार द्वारा प्रदेष में 2 हजार एएनएम की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार में कार्य करने की दृढ इच्छाषक्ति है, सरकार अपने वचन पत्र को पूरा करने के लिए कटिबद्व है। एक-एक करके हर वचन को आने वाले 04 सालो में पूरा किया जाएगा। उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि मिलावटी दूध जो जहर है, उसे बेचने वालो को अब समाज में नही, बल्कि मध्यप्रदेष की जेलो में रहना पडेगा। मिलावट करने वालो पर रासुका लगाई जाएगी, एफआईआर की जाएगी। मिलावटखोरो को बख्सा नही जाएगा। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राषि बढाकर ढाई लाख रूपये कर दीे गई है। झाबुआ जिले के विकास के बिना प्रदेष का विकास अधूरा है। विकास के लिए हर योजना की षुरूवात झाबुआ से होगी इसके लिए मै आप सभी को आष्वस्त करता हूॅ।उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मदद योजना में आदिवासी के घर पर किसी परिजन की मृत्यु होने पर बाहरवा के कार्यक्रम हेतु 1 क्विंटल चावल या गेहू दोनो में से एक दिया जाएगा। यदि बच्चे का जन्म हो तो संस्कार कार्यक्रम के लिए 50 कि.ग्रा तक गेहू या चावल दोनो मे से एक दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए बर्तन भी ग्राम पंचायतो के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाएगे। उन्होने कहा कि षासन द्वारा अभी जनता के हित में विद्युत बिल के संबंध में एक और क्रांतिकारी  निर्णय लिया गया है। अब ऐसे उपभोक्ता जो 100 यूनिट तक बिजली जलाते है,उन्हे सिर्फ 100 यूनिट का ही बिजली बिल भरना पडेगा। उपभोक्ता चाहे अमीर हो या गरीब हो। सरकार सभी वर्गो के लोगो को समान भाव से योजनाओ का लाभ दे रही है। 

लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये
स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेष षासन श्री तुलसी सिलावट ने कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओ को प्रमाण पत्र,प्रदान किये। मिजील्स रूबेला टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएमओ एवं अन्य डाॅक्टर को सम्मानित किया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रसुति सहायता योजना की हितग्राही महिलाओ को भी मंत्री श्री सिलावट ने हितलाभ का वितरण किया।

आषा, आगनवाडी कार्यकर्ता एवं अन्य हितग्राहीयो की समस्या पन्डाल में जाकर सुनी
जिले में स्वास्थ्य मेले में सहभागीता करने आये मंत्री श्री सिलावट ने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल में बैठी आषा, आगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, एवं स्वयं सहयता समूह की महिलाओ के बीच जाकर पहले उनकी समस्याए सुनी उसके बाद मंच पर पहुचे। स्वागत के लिए उपस्थित हुए नृतक दल के साथ उन्होने उत्साहपूर्वक मान्दल भी बजाई। सम्मेलन में पूर्व सांसद श्री कान्तिलाल भूरिया, विधायक जोबट कलावती भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष षांति डामोर एवं अन्य जनप्रतिनिधियांे ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं बडी संख्या मे आमजन उपस्थित थे। झाबुआ जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ की संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य के माध्यम से मंत्री श्री सिलावट का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा ने झुलडी पहनाकर तीर कमान देकर एवं प्रतीक चिन्ह गुडिया मंत्री जी को भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के विकास में आषा आगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, एवं स्वयं सहयता समूह की महिलाओ द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया।

05 सितम्बर 2019 से मध्यप्रदेष के समस्त जिलो में पंेषन माॅडयूल पर कार्य प्रारंभ होगा

झाबुआ । जिला पंेषन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने बताया कि एकीकृत द्वित्तीय प्रबंधंन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत पेंषन माॅडयूल का पायलट तीन जिलो विदिषा, मंदसौर एवं दमोह में सफलतापूर्वक किया गया है। इन तीन जिलो में पायलट के दौरान आने वाली कठिनाईया का निराकरण कर दिया गया है। 05 सितम्बर 2019 से मध्यप्रदेष के समस्त जिलो सहित झाबुआ में पंेषन माॅडयूल पर कार्य प्रारंभ किया जाने जाएगा ताकि ऐसी कठिनाईया जो इन तीन जिलो में पायलट के दौरान नही आई परंतु अन्य जिलो में आ सकती है, पायलट के दौरान ज्ञात हो सके एवं निराकृत की जा सके। जिससे माॅडयूल कियान्वयन सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से हो सके। स्ंाचालक पेंषन द्वारा पंेषन अधिकारियों को जाये आदेषित किया गया है कि ऐसे आहरण अधिकारियो को प्रषिक्षण हेतु सूचीबद्व करें, जिनके कार्यालय में आगमी 06 माह में कर्मचारी सेवा निवृत्त होने वाले है। उक्त सूची संचालनालय भोपाल को भी ई-मेल करे। 06 माह में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियो को सूचीबद्व करे उनकी जन्म तिथि/सेवा निवृत्त तिथि की जाॅच करे। सभी आवष्यक विवरण यथा कर्मचारी एवं परिवार सदस्यो का नाम जन्मतिथि आदि आईएफएमआईएस माॅडयूल में अपडेट कराए। पेषन फार्म से संबधित हायरारकी की मेपिंग करे। आहरण अधिकारियो एवं उनके संबंधित स्टाफ को ई-दक्ष केन्द्र में प्रषिक्षण दिया जाएगा। संबंधित सेवा निवृत्त होने वाले षासकीय सेवको को अवगत कराए कि यह पंेषन फार्म स्वयं देखे एवं भरे। संबंधित आहरण अधिकारियो से पंेषन प्रकरण तैयार कराये जिसमें सेवा सत्यापन, रिकवरी, वेतन निर्धारण, अनुमोदन आदि कार्य सम्मिलित है। टेस्ट इंवायमेट में उक्त माॅडयूल पर कार्य करे एवं आहरण सवितरण अधिकारी से भी कराए। पंेषन फार्म आॅन वीहाफ कार्यालय द्वारा या स्वयं भी सबमिट किया जा सकता है। 05 सितम्बर 2019 से सीएसएफएमएस पर पीपीओ पेंषन प्रकरण निराकृत करने की सुविधा उपलब्ल नही रहेगी। अतः सीएसएफएमएस में लंबित प्रकरणो का उक्त दिनाक के पूर्व निराकृत करना सुनिष्चित करे। कोई भी प्रकरण जिला पेंषन अधिकारी के स्तर पर उक्त दिनाक को लंबित न रहे।

कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्त कर सुपोषण बनाने हेतु मिडिया कार्यषाला 05 सितम्बर को
    
झाबुआ । भारत वर्ष के कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्त कर सुपोषण बनाने हेतु भारत षासन ने राष्ट्रीय पोषण मिषन की षुरूवात की है, जो कि आगमी तीन वर्ष तक चलाया जावेगा। इस क्रम में सितम्बर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जावेगा। जिसमें समुदाय को इस कार्यक्रम में जोड कर एवं जन भागीदारी को बढाया जा सके। इसी के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग झाबुआ द्वारा एक दिवसीय मिडिया कार्यषाला दिनाक 05 सितम्बर को प्रातः 03.00 बजे से जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सभी कराधान संषोधित अधिनियम एवं मोटरयान संषोधन
अधिनियम 2019 का पालन सुनिष्चित करने हेतु वाहन विक्रेताओ को निर्देषित किया गया
jhabua news
झाबुआ । जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेष गुप्ता ने जिले के वाहन विक्रेताओ की बैठक बुलाई। बैठक में जिले के मारूति, महेन्द्रा, ट्रेक्टर एवं मोटरसाईकिल विक्रेताओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सभी कराधान संषोधित अधिनियम एवं मोटरयान संषोधन अधिनियम 2019 का पालन सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही ट्रेक्टर ट्रालियो पर रिफलेक्टर आवष्यक रूप से लगावे एवं क्रेता से लिखित सहमति प्राप्त करे कि कृषि प्रयोजन वाहन को व्यवासयिक रूप से संचालन नही करूगां, न ही सवारी यात्रियो को बिठाउंगा, न ही वाहन में किसी प्रकार का परिवर्तन करूंगा। पिकअप, चार पहिया वाहन विक्रेताओ को भी बताया गया कि विक्रय के समय क्रेता से सहमति लेंवे की वाहन में परिवहन अधिकारी के बिना अनुमति कोई भी परिवर्तन नही करूंगा, ना ही मालयान में यात्रियो की ओवरलोडिंग करूंगा। मालयान में काली फिल्म, बम्फर सर्च लाईट, प्रेषर हार्न एवं पायदान नही लगाउंगा।

स्ंाषोधित अधिनियम में अब यह लगेगा जुर्माना
डीलर ऐसा वाहन बेचता है जो नियमानुसार निर्मित नही है तो वह 01 वर्ष तक के कारावास एवं 01 लाख रूपये प्रति वाहन के अर्थदण्ड या दोनो का भागी होगा। यदि विनिर्माता वाहनो का निर्माण नियमानुसार नही करता है तो वह 01 वर्ष तक के कारावास सौ करोड रूपये के अर्थदण्ड का भागी होगा। यदि वाहन स्वामी नियम विरूद्व वाहन में कोई परिवर्तन करता है तो वह 06 माह तक के कारावास या पांच हजार रूपये प्रति परिवर्तन के अर्थदण्ड या दोनो का भागी होगा।

सातवी आर्थिक गणना अगस्त/सितम्बर 2019 और नवंबर/दिसंबर 2019 के दौरान आयोजित की जाएगी

झाबुआ । भारत सरकार सांख्यिकी कार्यक्रम मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देषो के अनुसार सातवी आर्थिक गणना अगस्त/सितम्बर 2019 और नवंबर/दिसंबर 2019 के दौरान आयोजित की जाएगी। जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियो से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाईल एप्लिकेषन की मदद से घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्रो (बेब) द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणको/पर्यवेक्षको द्वारा एकत्रित/सत्यापित की जाएगी। इसलिए नागरिको से अनुरोध है कि वे उन्हे सही जानकारी प्रदान करे। आर्थिक गणना से एकत्र की गई जानकारी जिले में उदयमो की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगी। एकत्र की गई आर्थिक गतिविधियो में लगे लोगो के जीवन स्तर को सुधारने के लिए नीति निर्माण में बहुत सहायक होगी, और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी। आपके द्वारा प्रदाय की गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में आप आष्वस्त रहे। झाबुआ के सभी नागरिको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अपील की है, कि आप सातवी आर्थिक गणना 2019 के लिए नियुक्त किए गए प्रगणको और सुपरवाईजरो को अपना सहयोग और समर्थन देवे और सही जानकारी प्रदान करे ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा और गुणवता के साथ पूरा किया जा सके।

गणेष चतुर्थी पर रहेगा स्थानीय अवकाश
    
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के लिए 03 स्थानीय अवकाश घोषित किए है। जिसमें 02 सितम्बर को गणेष चतुर्थी के अवसर पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय,उप कोषालय एवं बैंको के लिए प्रभावषील नही रहेगा। जिन षैक्षिणिक संस्थाओ की परीक्षाए नियत है उन पर भी यह स्थानीय अवकाश प्रभावषील नही रहेगा। परीक्षाए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित रहेगी।

जिले में 24 घण्टो मे 4.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
    
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 987.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 4.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 0.0,रामा में 0.0 मि.मी.,थांदला मे 4.0 मि.मी.,पेटलावद मे 8.0 मि.मी.,राणापुर मे 2.0 मि.मी, मेघनगर मे 11.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

कृषक कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव 03 सितम्बर को जिले के भ्रमण पर
     
झाबुआ । श्री सचिन सुभाष यादव मंत्री म.प्र.षासन कृषक कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण विभाग 03 सितम्बर मंगलवार को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री यादव 3 सितम्बर को इन्दौर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः00 बजे झाबुआ पहुचकर सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियो से भेंट करेगे एवं विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक लेगे, तत्पष्चात उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ पर आयोजित किसान एवं पंच-सरपंच सम्मेलन में सम्मिलित होगे। उसके बाद स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेने के बाद झाबुआ से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: