‘कुली नंबर 1’ में खुशी की लहर है प्रधानमंत्री जी : जैकी भगनानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2019

‘कुली नंबर 1’ में खुशी की लहर है प्रधानमंत्री जी : जैकी भगनानी

jacky-bhagnanai-wish-pm
पीएम नरेंद्र मोदी ने वरुण धवन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए ट्वीट किया है और पीएम नरेंद्र मोदी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। इस बात से रोमांचित हो कर फिल्म के निर्माता व एक्टर जैकी भगनानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया। जैकी ने ट्वीटर के जरिये लिखा "थैंक यू पीएम @narendramodi (@नरेंद्र मोदी) सर। पर्यावरण को बचाने और बदलाव लाने में आपकी शुरू की गई पहल का एक छोटा सा हिस्सा बनने पर हमें खुशी है। # CoolieNo1 #SingleUsePlasticFree"। (# कुली नंबर 1 # सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री"।  आपको बता दें कि ‘कुली नंबर 1’ की टीम द्वारा अपने सेट को प्लास्टिक मुक्त बनाने और वहाँ स्टील की बोतल ले जाने के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस प्रयास की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, '' # CoolieNo1(कुली नंबर 1) की टीम का शानदार कदम! भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में फिल्मी दुनिया का योगदान देखकर खुशी हुई। प्रधान मंत्री ने 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में संकेत दिया था कि वह देश को प्लास्टिक के इस्तेमाल से छुटकारा दिलाने के लिए अन्य कड़े प्रयासों के बीच देश में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए संकल्पित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: