जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में तीनों नगर निकाय में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 सितंबर 2019

जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में तीनों नगर निकाय में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक

jamshedpur-dc-meeting
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में नगर निकाय अंतर्गत संचालित योजनाओं जिनमें प्रधानमंत्री  आवास योजना(शहरी), जल शक्ति अभियान  और श्रम शक्ति अभियान के तहत असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के निबंधन आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बागुनहातु में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर यथाशीघ्र लॉटरी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने  निर्देश दिया कि लॉटरी में जिन लाभुकों का नाम निकलेगा  उन्हें एक माह के अंदर  सभी कागजात  जमा करने संबंधी सूचना प्रदान करें। वहीं बिरसानगर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए चिन्हित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की भी बात कही गई। उपायुक्त ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत बन रहे आवासों को 22 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया। दुर्गापूजा के मद्देनजर उपायुक्त ने तीनों निकाय के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया की स्ट्रीट लाइट सड़क का मरम्मतिकरण, पेड़ों की कटाई के साथ साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने दुर्गापूजा के मद्देनजर रात्रि पाली में भी साफ-सफाई कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। सड़क से लावारिस पशुओं को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा नगर निकाय के पदाधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त ने  निकाय के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया की जन्म-मृत्यु, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कर्मचारी लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।  निकाय क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का निशुल्क निबंधन श्रम शक्ति अभियान के अंतर्गत कराने का निर्देश उपायुक्त ने निकाय के वरीय पदाधिकारियों को दिया। आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम, तीनों निकाय के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: