जमशेदपुर : श्रम शक्ति अभियान के तहत असंगठित श्रमिकों का किया जा रहा निबंधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 सितंबर 2019

जमशेदपुर : श्रम शक्ति अभियान के तहत असंगठित श्रमिकों का किया जा रहा निबंधन

labour-registration-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत आज सभी प्रखंडों में श्रम विभाग द्वारा श्रम शक्ति अभियान के तहत असंगठित श्रमिकों का निबंधन कराया गया। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से 25 सितंबर 2019 से लेकर 2 अक्टूबर 2019 तक श्रम शक्ति अभियान के तहत निबंधन किया जा रहा है। आज जमशेदपुर प्रखंड में 375 असंगठित श्रमिक तथा 147 निर्माण श्रमिक, पोटका प्रखंड में 628 असंगठित श्रमिक तथा 106 निर्माण श्रमिक, पटमदा प्रखंड में 2761 असंगठित श्रमिक तथा 1070 निर्माण श्रमिक, घाटशिला प्रखंड में 125 असंगठित श्रमिक तथा 300 निर्माण श्रमिक, धालभूमगढ़ प्रखंड में 217 असंगठित श्रमिक तथा 105 निर्माण श्रमिक, चाकुलिया प्रखंड में 271 असंगठित श्रमिक तथा 34 निर्माण श्रमिक, बहरागोड़ा प्रखंड में 368 असंगठित श्रमिक तथा 120 निर्माण श्रमिक, मुसाबनी प्रखंड में 193 असंगठित श्रमिक तथा 66 निर्माण श्रमिक एवं डुमरिया प्रखंड में 484 असंगठित श्रमिक तथा 229 निर्माण श्रमिकों का आज निबंधन हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। इस अभियान के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों यथा रिक्शा, ठेला, टैक्सी, ऑटो चालक, सफाई एवं घरेलू कामगार, धोबी, नाई, दर्जी, माली, मोची, मनरेगा मजदूर, कुम्हार आदि मजदूरों का निबंधन कराया जा रहा है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से 59 वर्ष के निबंधित कर्मकारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, असंगठित कर्मकार के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही मजदूरों के बच्चों को कौशल विकास योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं: