जमशेदपुर : बीपीएल परिवारों को अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराने हेतु बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

जमशेदपुर : बीपीएल परिवारों को अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराने हेतु बैठक

meeting-for-bpl
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2019-20 में बीपीएल परिवार की महिलाओं को 90% अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराने हेतु लाभुकों कि अंतिम चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सामान्य एवं अनुसूचित जाति हेतु जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य 170 लाभुकों को दो-दो दुधारू गाय उपलब्ध कराना है जबकि अनुसूचित जाति के लिए 20 लाभुकों को दो-दो दुधारू गाय उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य के आलोक में विभिन्न प्रखंडों से कुल 913 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि लाभुकों के चयन के पश्चात उन्हें पहले प्रशिक्षण प्रदान करें तत्पश्चात उन्हें दुधारू गाय उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्रखंड एवं क्लस्टर स्तर पर ही प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला हेतु निर्धारित लक्ष्य के आलोक में शत्- प्रतिशत अनुसूचित जनजाति को प्राथमिकता के आधार पर दुधारू गाय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वही सभी प्रखंडों में लाभुकों का चयन कर उन्हें योजना के तहत  दुधारू गाय उपलब्ध कराएं  साथ ही योजना का प्रचार-प्रसार भी करें ताकि अगले वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकें एवं पूर्वी सिंहभूम जिला दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके। आज की बैठक में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, नजारत उप-समाहर्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: