बेगूसराय : वृक्षारोपण धर्म महान एक वृक्ष सौ पुत्र समान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2019

बेगूसराय : वृक्षारोपण धर्म महान एक वृक्ष सौ पुत्र समान

tree-planting-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) पेड़-पौधे जीवन रक्षक ही नहीं है, बल्कि आर्थिक उन्नति में भी सहायक है फिर भी उसे लगाने व बचाने में हम आनाकानी करते हैं. हमें समझना होगा कि प्राणवायु की जननी वृक्ष है और इसकी रक्षा करना हम सबों का पुनीत कर्तव्य है। इस संसार में बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। इसी से हम अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं। उक्त बातें बुधवार को इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केंद्र वीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र रिफाइनरी टाउनशिप परिसर में इग्नू द्वारा आयोजित वृक्षारोपण समारोह को संबोधित करते हुए वीपीएस के निदेशक वी एन ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र साधन है बल्कि इसके माध्यम से आरंभ में फल व अंत में उसके लकड़ी से आय की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि धर्मशास्त्रों में भी हरे पेड़ को काटना पाप और पेड़ को लगाना पुण्य का काम बताया गया है। परंतु आधुनिकता की चकाचौंध एवं भोगवाद की संस्कृति अपना कर हम अपने पूर्वज व ऋषि-महर्षियों के बताये मार्ग को भूल गए हैं। जिससे मानव जीवन पर खतरा उत्पन्न हो गया है।भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों सहित नदियाँ, तालाबों एवं कुँओं का विशेष स्थान है एवं उनकी पूजा की जाती है। आज जीवन को बचाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। श्री ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण पर विशेष बल देने की जरूरत है। इस योजना को मूर्त रूप देने का निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने लिया है और उसी योजना के तहत इग्नू ने “एक छात्र एक वृक्ष” योजना बनाई है जिसकी शुरुआत आज इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केंद्र, वीपीएस कंप्यूटर पर किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए इग्नू के प्रभारी ई. अमरेन्द्र कुमार ने उपस्थित इग्नू के छात्र-छात्राओं एवं वीपीएस परिवार के सदस्यों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी का कर्तव्य है और इसके लिए इग्नू का पहल सराहनीय है। उन्होंने संस्थान में इग्नू के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमों में भी नामांकित सभी छात्रों से आग्रह किया कि प्रत्येक छात्र एक वृक्ष लगाएं और उसका फोटो खींचकर व्हाट्सएप से हमें भेजें और प्रचारितई. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि आज कुल 15 वृक्ष लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में इग्नू के छात्र-छात्राओं में अंशु प्रिया, कौशिकी सिंह, अंजलि कुमारी, राज नंदनी, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, साच्छी शर्मा, हर्ष भारद्वाज, रितिक राज, स्नेहा सिन्हा, विभा कुमारी, नीलम, अर्चना कुमारी, दयानंद सिंह, लालो साह, रौतम ठाकुर आदि ने एक-एक पौधा लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में संस्थान के वरीय शिक्षक विनोद पाठक, मनीष ठाकुर, संजीव कुमार, श्रीमति प्रभा ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, अंजलि, दीपाली, अमन कुमार एवं वीपीएस विश्वनाथनगर के प्रबंधक मनीष भारद्वाज आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विनोद पाठक ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: