भोजपुरिया दर्शकों की पसंद बनी दिनेशलाल यादव की फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 सितंबर 2019

भोजपुरिया दर्शकों की पसंद बनी दिनेशलाल यादव की फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’

nirahua-lallu-ki-laila
वर्ल्‍ड वाइड और जितेंद्र गुलाटी प्रस्‍तुत जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे स्‍टारर फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ बॉक्‍स ऑफिस पर फुल टू धमाल मचा रही है। इस वीकेंड यह फिल्‍म फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ बिहार, झारखंड, मुंबई और नेपाल में बड़े पैमाने पर रिलीज की गई, जिसके बाद यह दर्शकों की पहली पसंद बन कर उभरी है। फिल्म का कारोबार के मामले में भी सफल साबित हो रही है। पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ को बॉक्स ऑफिस मिली सफलता पर फिल्‍म के निर्माता रत्‍नाकर कुमार और निर्देशक सुशील कुमार उपाध्‍याय समेत फिल्‍म की पूरी कास्‍ट एंड क्रू खुश है। देसी स्‍टाइल के जरिये फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ का लुभावना अंदाज दर्शकों को खूब लुभा रहा है। तो आम्रपाली दुबे भी कम नहीं हैं। उन्‍होंने ने भी अपने अभिनय और धमाकेदार नृत्‍य से लोगों को खूब रिझा रही हैं। इसके अलावा न्‍यूकमर यामिनी सिंह की अदाओं का जलवा भी दर्शकों के सर पर चढ़कर बोल रहा है। वे फिल्‍म में अपनी ओर ध्‍यान खींचने में सफल रही हैं। इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी अभिनेता सुशील सिंह और प्रकाश जैश का शानदार अभिनय का सिलसिला जारी रहा है। इस फिल्‍म को बिहार में विजय लक्ष्‍मी मूवीज प्रा. लि. और मुंबई में हीरा प्रा. लि. के द्वारा रिलीज किया गया है। इस फिल्‍म का निर्माण भोजपुरी सिनेमा के वर्तमान छवि में बदलाव लाने का एक सार्थक प्रयास है। फिल्‍म के को – प्रोड्यूसर सुशील सिंह और प्रकाश जैश हैं, जो खुद भी फिल्‍म में नजर आ रहे हैं। एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर इमरोज अख्‍तर (मुन्‍ना) हैं। कहानी संजय राय की है। फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडे, सुशील सिंह, संजय पांडेय, प्रकाश जैश, बीआईबी बीजेंद्र सिंह, जे नीलम, रीना रानी, दीपक सिन्‍हा, देव सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं। मधुकर आनंद इस फिल्‍म के संगीतकार हैं और आजाद सिंह, संतोष पुरी व संदीप साजन गीतकार। एक्‍शन दिलीप यादव का है और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं। कोरियोग्राफी राम देवन, कानू मुखर्जी और दिलीप मिस्‍त्री ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं: