झारखण्ड : 12 को प्रधानमंत्री रांची से लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

झारखण्ड : 12 को प्रधानमंत्री रांची से लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना से हर किसान जुड़ सकता है, जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो*प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के सफल क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 बीएलई को प्रत्येक सप्ताह सम्मानित किया जाएगा*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुक भी प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना में अपना निबंधन करा सकते हैं*आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान जिला में चलाया जाएगा*25 सितंबर तक जुगसलाई नगर परिषद, मानगो नगर निगम एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में 10 अटल क्लीनिक चालू होंगे*2 अक्टूबर महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा गांधी दर्शन पर लोगों के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं, 11 सर्वश्रेष्ठ विचारों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा*

pm-inugrate-farmer-pension-ranchi
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) केंद्र  एवं  राज्य सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के  लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के उत्थान हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं। सरकार की प्रतिबद्धता किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की है साथ  ही सरकार किसानों को पेंशन योजना का भी लाभ दिलाने का पक्षधर है। उक्त बातें  उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज समाहरणालय सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना को लांच किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले से 250 किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लगभग 2200 कार्ड प्रिंट हो गया है। उन्होंने कहा कि जो किसान पूरी तरह से कृषि पर आधारित हैं उनके बुढ़ापा में आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत किसानों द्वारा प्रति माह छोटी सी राशि देकर अपने बुढ़ापे को सुरक्षित किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों द्वारा प्रति माह जमा किए गए राशि के समतुल्य अंश भी लाभुक के नाम जमा करेगी और 60 वर्ष के पश्चात लाभुकों को एक निश्चित राशि उनके खाते में प्रत्येक माह प्राप्त होगी जो कहीं ना कहीं उनके जीवन यापन में मददगार होगा। उन्होंनेे बताया की पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 19 864 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है  किंतु किसान अगर चाहें  तो इससे ज्यादा किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहां की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के योग्य लाभुक भी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में अपना निबंधन करा सकतेे हैं। प्रज्ञा केंद्र सेे इस योजना में अपना निबंधन कराया जा सकता है। उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के सफल क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 बीएलई को प्रति सप्ताह सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया की आयुष्मान भारत योजना के तहत योग्य लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिला में विशेष अभियान चलाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिलेे में 16 लाख योग्य लाभुक है जिनमें अब तक 470000 लाभुकों को गोल्डन कार्ड प्रदान किया जा चुका है, शेष लाभुकों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा। उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि 25 सितंबर तक जुगसलाई, मानगो और जमशेदपुर नगर निकाय क्षेत्र में 10 अटल क्लिनिक प्रारंभ किए जाएंगे। उपायुक्त ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक बोतल का उपयोग ना करें और  इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक भी करें। उपायुक्त नेे बताया 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय प्लास्टिक बोतल से मुक्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के 150वींं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा गांधी दर्शन पर लोगों के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैंं, 11 सर्वश्रेष्ठ विचारों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आज के संवाददाता सम्मेलन में जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिन्दी भी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: