जमशेदपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

जमशेदपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

seminar-on-swachhtata-jharkhand
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) मानव संसाधन विकास विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आज माइकल जॉन ऑडिटोरियम में स्वच्छता ही सेवा अभियान  से संबंधित सभी मुखिया लोगों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने मुखिया जनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचे यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी आपके कंधों पर हैं। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 12 सितंबर 2019 को रांची से प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। आप अपने प्रयास से ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना के तहत निबंधन कराना सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना में किसान प्रतिमाह छोटी सी रकम जमा कर वृद्धावस्था में प्रतिमाह ₹3000 पेंशन के तौर पर प्राप्त कर सकेंगे जिससे बुढ़ापे में  उन्हें दूसरों के सहारे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उपायुक्त ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत जिले से अब तक 125000 किसानों को कृषि कार्य हेतु अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका है।  सितंबर माह में उन्हें दूसरी किस्त की राशि का भी भुगतान किया जाएगा। उन्होंने मुखिया जनों से अपील किया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ योग्य लाभुकों को दिलाने हेतु प्रयास करें वहीं उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत योग्य लाभुकों को गोल्डन कार्ड प्रदान करने में भी सहयोग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित मुखिया जनों से उज्जवला योजना का लाभ भी योग्य लाभुकों को दिलाने का आह्वान किया। उपायुक्त ने कहां की 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने, स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की अपील मुखिया लोगों से की। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए का कि सरकारी स्कूलों में दिए जा रहे शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु निश्चित अवधि में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में आप मुखिया जनों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। कैसे सरकारी विद्यालयों में दिए जा रहे शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चे केवल मध्यान्ह भोजन या समय पास करने के लिए ना जाएं बल्कि बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाएं यह सुनिश्चित कराना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। उपायुक्त ने जिले में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन माध्यम से अपना फीडबैक देने की भी अपील की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: