दिल छू लेने वाला है सलोनी भारद्वाज का गाना ‘तुमसे नाता है’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2019

दिल छू लेने वाला है सलोनी भारद्वाज का गाना ‘तुमसे नाता है’

saloni-bhardwaj-singer
हमारे जीवन में हर रिश्ते का अपना महत्व है। उनमें से एक रिश्‍ता भाई - बहन का है, जिसमें मस्ती और प्यार, देखभाल और डेवोशन, निर्भरता और त्याग छलकता है। इस रिश्ते की सुंदरता को महसूस करते हुए सिंगर सलोनी भारद्वाज ने प्रवल रंजन के साथ मिलकर गाना ‘तुमसे नाता है’ गाया है, जो दिल को छू लेने वाला है। इस गाने के माध्‍यम से भाई – बहन के बीच की पवित्र भावनाओं को उकेरने का प्रयास किया गया है। इस गाने को ग्रीन रिकॉर्डस ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। गाने का लिरिक्‍स दीपक भारद्वाज ने तैयार किया है और म्‍यूजिक कंपोज भी दीपक ने ही किया है। इसके प्रोड्यूसर मृणमोई हैं। गाने के म्‍यूजिक वीडियो में नमन, श्रुति कबीर, गुंजन, सलोनी और परवाल हैं। इसके सिनेमेटोग्राफर रॉबी सागर हैं और डायरेक्‍टर प्रिंस सोनी हैं। गाने की शूटिंग भी बेहतरीन लोकेशन पर की गई है।  ‘तुमसे नाता है’ को लेकर सलोनी भारद्वाज ने कहा कि यह गाना मेरे दिल के करीब है। दुनिया का सबसे पवित्र रिश्‍ता भाई – बहन का होता है। जिनकी भाई – बहन नहीं होती है, वो इसकी अहमियत खूब समझते हैं। वैसे इस गाने के जरिये हमने भाई – बहन के बीच छोटे – छोटे हर्ट टचिंग पलों को संवारने की कोशिश की है, जो आपको मेसमराइज कर देगा। इस गाने की खूबसूरत म्‍यूजिक गाने को और भी खूबसूरत बनाती है। मैं इसको लेकर बेहद एक्‍साइटेड हूं और लोगों को यह पसंद भी आ रही है। इस बात की खुशी भी है। जिन्‍होंने अब यह गाना नहीं सुना है, उनसे अपील है कि वे एक बार इसे जरूर देखें।

कोई टिप्पणी नहीं: