सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 सितंबर

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया !

sehore news
जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ द्वारा भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर एवं शासकीय पालीटेकनिक कालेज, सीहोर में कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर के प्राचार्य श्री बांगरे एवं शासकीय पालीटेकनिक कालेज, सीहोर के प्राचार्य श्री वर्मा, षिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार को खत्म करने के संबंध में बताया साथ ही उन्होनंे विद्यार्थियो को भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों की जानकारी को संबंधित विभाग को सूचित करने हेतु कहा। बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय ने विद्यार्थियो को बताया कि बैंक द्वारा भ्रष्टाचार पर पोस्टर एवं वीडियो बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई है।   जिसके विजेता को पुरूस्कृत किया जावेगा।  श्री पाण्डेय ने विद्यार्थियों एवं षिक्षकों को ए.टी.एम. कार्ड की सुरक्षा के बारे में बताया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर के प्राचार्य श्री बांगरे एवं शासकीय पालीटेकनिक कालेज, सीहोर के प्राचार्य श्री वर्मा ने भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता अभियान की कार्यषाला आयोजित करने पर धन्यवाद दिया।  कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, सीहोर के श्री अमित ग्लेडविन एन्ड्रूस ने किया।

 आर. ए. के कृषि महाविद्यालय के नवागत अधिष्ठाता डॉ एच. डी. वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण

sehore news
सीहोर - आर. ए. के कृषि महाविद्यालय के नवागत अधिष्ठाता डॉ एच. डी. वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण एवं अधिष्ठाता डॉ राजेश वर्मा का स्वागत  करने पर  कृषि महाविद्यालय सीहोर के मजदूर कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर मजदूर कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोहर बैरागी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर मजदूर संघ के सदस्यों में मांगीलाल मालवीय , राम प्रसाद मालवीय , मदन लाल प्रजापति , जगदीश परमार , मनोज चंद्रवंशी , दिनेश वर्मा , मोहन , नागेंद्र , धर्मेंद्र , अजीज़ खान , बाबूलाल आदि उपस्तिथ थे।  

कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे बेरोजगार मछुआरें  लगाई नवीन मछली बाजार निर्माण कराने की गुहार 
सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ अब करेगा धरना प्रदर्शन 
sehore news
सीहेार। बेरोजगार मछुआरें मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। मछुआरों ने मछली बिक्री रोजगार के लिए नवीन मछली बाजार निर्मित करने की गुहार लगाई। मांग की। सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रायकार के नेतृत्व में मांझी आदिवासी समाज के बेरोजगार युवकों ने एडीएम बीके चतुर्वेदी को ज्ञापन दिया।  शासनिक अधिकारियों को जिलाध्यक्ष श्री रायकवार ने बताया की शहर में नया मछली बाजार नहीं बनाया जा रहा है। जबकी नवीन मछली बाजार के टेंडर लोकसभा चुनाव के पूर्व हीं नगर पालिका से हो चुके है। पुराने मछली बाजार में पर्याप्त जगह नहीं है। संघ पदाधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि बीते कई सालों से नवीन मछली बाजार बन वाने का आश्वासन हीं दे रहे है। जिस कारण मांझी समाज के सैकड़ों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे है। संघ के द्वारा  सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष नमिता राठौर के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन भी दिया गया है।  जिलाध्यक्ष श्री रायकवार ने बताया की समाज के अनेक युवक मछली बेचने का कार्य नहीं कर पा रहे है। बेरोजगार होकर जिले से पलायन करने को मजबूर हो रहे है। संघ ने नवीन मछली बाजार का शीघ्र निर्माण करने बेरोजगार मांझी युवकों को दुकाने आवंटित करने की मांग प्रशासन से की है। मांग करने वालों में महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मीरा रायकवार, गोवर्धन, अनिल रेकवार, मधु बाई सरीता बाई, गेंदालाल रायकवार, मधु रेायकवार, योगेश रायकवार, आशीष रायकवार, गोविंद रायकवार, संतोष रायकवार, मनोहर रायकवार, विजय रायकवार, गुडडा रायकवार, अशोक मांझी, दिनेश, विनोद, गणेश, सूर्य, सुधीर मांझी, कैलाश, कन्हैया रायकवार, जानकीलाल, हरि प्रसाद, गणेश रायकवार महेंद्र सिंह, जितेंद्र मांझी, मनोज मांझी, देवकरण आदि मांझी आदिवसी समाजजन शामिल है।

बाढ़ पीडि़तों को आर्थिक मदद नहीं दे रहीं है कांग्रेस सरकार 
तहसील कार्यालय परिसर में धरना देंगे भाजपा नेता महाजन  राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन 
sehore news
सीहेार। परेशान पात्र बाढ़ पीडि़तों के हित में मंगलवार को भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने एसडीएम आदित्य जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है। भाजपा नेता महाजन ने एसडीएम को बताया की कई बाढ़ पीडि़तों को अबतक कांग्रेस सरकार ने आर्थिक मदद नहीं दी है। जबकी किसानों और शहरी नागरिकों को करोड़ों रूपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। कुछ परिवारों को दी गई मदद भी ऊंट के मुंह मेें जीरे के समान हीं है। नाथ सरकार गरीबों का मचाक हीं उड़ा रहीं है।  भाजपा नेता महाजन ने कहा की बीते दिनों हुई अति बारिश से काफी नुकसान सीहोर शहर और श्यामपुर सहित आसपास के गा्रमीण अंचलों के नागरिकों किसानों को हुआ है। अति बारिश से खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल भी नष्ट हो गई है तो घरों दुकानों को भी नदी नालों में आई बाढ़ से नुकसान हुआ है। कांग्रेस सरकार ने कुछ लोगों का हीं सर्वे कराकर पीडि़तों को आर्थिक मदद महैया कराई है जबकी अनेक पात्र पीडि़त दुकानदारों और रहवासियों को प्रशासन ने अबतक मुआवजा नहीं दिया है।  भाजपा नेता महाजन ने कांग्रेस सरकार से शीघ्र पीडि़तों को मदद देने और सर्वे से वंचित क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों के मुताबिक सर्वे कराने बीमा कंपनियों से खराब हुई सोयाबीन फसल क्लेम दिलाने की मांग की है। महाजन के द्वारा पीडितों को मदद नहीं दिए जाने पर ११ सिंतंबर बुधवार को तहसील कार्यालय परिसर में बाड़ पीडि़तों के साथ धरना दिया जाएगा। 

कर्मचारियों ने लिया पौधरोपण का संकल्प  मनाया गया एलआईसी का स्थापना दिवस 

sehore news
सीहोर। एलआईसी कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम का स्थापना दिवस मनाया गया। अधिकारियों कर्मचारियों ने शाखा परिसर में वृहद पौधरोपण कर अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यवरण सुरक्षा का संकल्प लिया। पौधरोपण के महत्व पर शाखा प्रबंधक स्वर्ण प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि बिना वृक्षों के हमारी जिंदगी अधूरी है, आज वृक्षों के अभाव में हम संकटों के दौर से गुजर रहे हैं, जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसी विकराल समस्या हमारे सामने हैं, भीषण अकाल और अतिवृष्टि यह सभी वृक्षों की कमी की वजह से ही होती है। जिस के लिए  पूरे देश में भारतीय जीवन बीमा निगम पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। दुनिया को बचाना है तो हमें वृक्षों के महत्व को समझना ही होगा। पौधरोपण में तिर्कीजी,आशीष यादव, शिवांग नेमा, रश्मि राही, रवि कांत कुमरे, प्रेम नारायण परमार, राजीव कुमार गुप्ता, प्रेम सिंह मीणा, सुरेंद्र सिंह यादव, राकेश राठौड़, शांति बेक, दीपक गजभिए, योगेंद्र दुबे, विक्रांत अन्वेकर, अनि ल ,नवाब खान, हेमलता वशिष्ठ ,रूमाना कुरेशी, राजेंद,्र गणेश प्रसाद, विजय कुमार, सुनील शर्मा, लोकेंद,्र अशोक जायसवाल, अभिकर्ता सतीश सीठा, दिनेश पटेल, दिनेश उपाध्याय, उमेश कुशवाहा, बहादुर सिंह पौडवाल, लक्ष्मीनारायण बालमुकुंद आदि मौजूद थे।  

प्रतिबंध से बेरोजगार हुए डीजे संचालक जताया आक्रोश  निकाला पैदल मार्च, कलेक्ट्रेट तक की नारेबाजी 
कोतवाली चौराहा पर जलाया साउंड बाक्स  एनजीटी के निर्धारित मापदंड मानने को तैयार है फिर भी प्रशासन नहीं देता अनुमति 
sehore news
सीहेार। प्रतिबंध से बेरोजगार हुए सैकड़ों डीजे संचालकों और कर्मचारियों ने मंगलवार को सड़क पर उतर कर जबरदस्त आक्रोश जताया। पुलिस के द्वारा डीजे बजाने पर बरती जा रहीं सख्ती से नाराज डीजे संचालकों ने बाल बिहार मैदान से कलेक्ट्रेट तक विरोध स्वरूप मैदल मार्च निकाला। कोतवाली चौराहा पर डीजे वालों ने खाली साउंड बाक्स में आग लगाकर प्रदर्शन किया। चौराह पर डीजे संचालकों और डीजे से जुडे कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। डीजे एसोसिएशन के तुषार शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेटे पहुंच कर संयुक्त कलेक्टर रवि वर्मा को परेशानियों से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया।  शहर डीजे एसोसिएशन के अंकित राठौर ने कहा की प्रशासन की प्रतिबंध नीति डीजे संचालनकर्ताओं और उनके कर्मचारियों के लिए नासूर बन गई है। एनजीटी के नाम पर प्रशासन के द्वारा डीजे पर लगाया गया प्रतिबंध नाजायज है हम एनजीटी के द्वारा सभी तय किए गए मांपदंड को पूरा करते है। जबकी हाईकोर्ट ने भी डीजे संचालकों कें पक्ष में आदेश जारी किए है। बाबजूद इस के प्रशासन ने मनमानी कर डीजे व्यावसाय पर प्रतिबंध लगा रखा है। एसोसिएशन के नीलेश चौरसिया का कहना है की डीजे पर बेन से डीजे संचालन से जुडे सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए है। लाखों रूपए लगाकर डीजे व्यावसाय शुरू करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  शहर के समस्त डीजे संचालक और कर्मचारी बालबिहार मैदान में एकत्रित हुए पद यात्रा बेनर के साथ अटल चौक, बड़ा बाजार,पान चौराहा, बदरी महल चौराहा कोतवाली चौराहा पहुंचे यह पर नारेबाजी करते हुए खाली साउंड बाक्स में पेट्रोल डालकर आग लगाकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए डीजे संचालक  इंग्लिशपुरा रोड से कलेक्ट्रेट पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन देकर अनंत चतुर्दशी पर्व पर डीजे बजाने की अनुुमति देने और पुलिस के द्वारा एक तरफा केस बनाने पर रोक लगाने की मांग की।  प्रदर्शन में जितेंद राठौर, आशीष कुशवाहा, विजय कुशवाहा, सौरभ राठौर, अरविंद कुशवाह, अभिषेक राठौर, प्रशांत राठौर,जितेंद्र सिंह परमार,धमेंद्र वैध, कमल सिंह, लखन सिंह, कमल सोलंकी, अंकुश राठौर, पवन राठौर, पिंटु राठौर, सन्नी राठौर, संतोष प्रजापति, शुभम कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में डीजे संचालक और कर्मचारी शामिल रहे। 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री सचिन यादव आज जिले के भम्रण पर रहेंगे

सीहोर 03 सितंबर,2019

     किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मप्र शासन मंत्री श्री सचिन यादव 04 सितंबर बुधवार को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री सचिन यादव 4 सितंबर को प्रात: 8 बजे इन्दौर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे जिले के आष्टा पहुंचेंगे। जहां मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन करेंगे। प्रात: 11 बजे आष्टा से सीहोर के लिए प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे सीहोर पहुंचेंगे। सीहोर में आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय का भम्रण, दोपहर 12:30 बजे किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में अनुविभागीय कृषि कार्यालय/मिट्टी परीक्षण, दोपहर 1 बजे गेस्ट हाउस (क्रिसेन्ट चौराहा) पहुंचेंगे। मंत्री श्री यादव दोपहर 2 बजे फास्को फुड रायपनिंग चेंबर लसुड़िया परिहार का अवलोकन करेंगे। सांय 4 बजे झरखेड़ा (श्यामपुर) में फसल निरीक्षण कर सायं 5 बजे श्यामपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

(फोटो संलग्न)

------000------

क्रमांक 1424/2019                                 अनुभा सिंह

समाचार

जिले में अब तक 1109.4 मि.मी. औसत वर्षा

सीहोर 03 सितंबर,2019

     जिले में आज 03 सितंबर, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 14 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1109.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 825.2  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में  सीहोर में 2.2, श्यामपुर में 3, इछावर में 6, नसरुल्लागंज में 19, बुधनी में 12, रेहटी में 69 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि आष्टा एवं जावर में वर्षा की स्थिति शून्य दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1379.4, श्यामपुर में 1082, आष्टा में 1169, जावर में 726.9, इछावर में 1071, नसरूल्लागंज में 1274, बुधनी में 1024 तथा रेहटी में 1148.7 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1185, श्यामपुर में 863, आष्टा में 776, जावर में 662.3, इछावर में 839, नसरूल्लागंज में 552.2, बुधनी में 802 तथा रेहटी में 922 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

------000------

क्रमांक 1425/2019                                 अनुभा सिंह





जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र.

समाचार

14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत

के प्रचार-प्रसार को लेकर बैठक संपन्न

सीहोर 03 सितंबर,2019

      जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा 14 सितंबर को जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजर्वधन गुप्ता के निर्देशानुसार बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागौत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवलाल केवट एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

      बैठक में श्री एस. के. नागौत्रा अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं श्री शिवलाल केवट द्वारा नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के सम्बंध में मीडियाकर्मियों ने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार किया जाए जिससे ग्रामीण व शहरी रहवासी को न्यायालय में अधिक समय से चल रहे राजीनामा योग्य प्रकरण आपराधिक व सिविल प्रकरणों में राजीनामा हेतु चर्चा कर उनके प्रकरणों का तत्काल ही निपटारा हो सके व नेशनल लोक अदालत का लाभ आम नागरिक ले सके व दोनो पक्षकारगण के बीच आपसी मतभेद से बचा जा सके।

 (फोटो संलग्न)   

------000------

क्रमांक 1426/2019                                 अनुभा सिंह

समाचार

शाहगंज में तीन दिवसीय इन्डक्शन प्रोग्राम आज से शुरु

सीहोर 03 सितंबर,2019

     शासकीय महाविद्यालय शाहगंज के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टोरेट राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 2019-20 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय के स्टाफ से महाविद्यालय में संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, एनएसएस, एनसीसी, करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक गतिविधियों, परीक्षा प्रणाली से अवगत कराने के लिए तीन दिवसीय ईन्डक्शन प्रोग्राम 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को महाविद्यालय के स्टाफ के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालयों एवं विभागों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों के समक्ष अपनी बात रखेंगे। विद्यार्थी इन्डक्शन प्रोग्राम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति सुनिश्चत करें।

कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त बालक एवं बालिकाओं को किया जाएगा निःशुल्क गणवेश का वितरण

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना वर्ष 2019-20 के निर्देश वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त हुए है, इस योजना के अन्तर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से 600/- प्रति विद्यार्थी के मान से राशि शाला प्रबंध समिति के खाते में जारी की जा चुकी है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को पत्र जारी का आवश्यक निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिये गये है कि हितग्राही मूलक योजना का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाना सुनिश्चत करें। शासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के खाते शून्य बैलेंस पर खोले जाये। संस्था प्रधान द्वारा बच्चों के खातों में राषि जारी करने हेतु सूची एवं राषि का चैक जमा करने पर विद्यार्थियों/पालक/अभिभावक के खातों में शीघ्र राशि अंतरित की जाये, जिससे पालक, बच्चों को समय सीमा में गणवेश क्रय कर उपलब्ध करा सके।  विद्यार्थी/पालक/ अभिभावक के खातों में 600/- की राषि पूरी प्रदाय की जाये उसमें किसी भी प्रकार का कटोत्रा न किया जाये।  

सितम्बर माह मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में “हर घर पोषण का त्यौहार” रहेगी टैग लाईन

प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण अभियान में इस वर्ष भी सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। एक से 30 सितम्बर तक मनाये जाने वाले पोषण माह की टैग लाईन “हर घर पोषण का त्यौहार” रखी गयी है। पूरे माह राज्य, जिला, विकासखण्ड और आँगनवाड़ी स्तर पर पोषण जागरूकता एवं इसे जन-आंदोलन का रूप देने विभिन्न कार्यक्रम होंगे।  राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जाँच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है।  इसके अतिरिक्त एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप देना है।

सेवा निवृत्ति पर शासकीय सेवकों का किया सम्मान

sehore news
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए 05 शासकीय कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया तथा उन्हें पीपीओ और परिचय पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आप यह न समझें कि आपका दायित्व समाप्त हो गया है। आप अपनी जिंदगी के लंबे शासकीय सेवा में गुजारे कार्यकाल के अनुभवों से युवा पीढ़ी का निर्माण करने में देश का सहयोग करें। उन्होंने स्वस्थ जीवन की कामना की। जिला पेंशन अधिकारी सीहोर ने बताया कि माह अगस्त में शिक्षा विभाग से 05 शासकीय सेवक सेवा निवृत्त हुए हैं, जिन्हें पीपीओ जारी किए गए हैं। सेवा निवृत्त होने वालों में बी.ई.ओ आष्टा से सहायक शिक्षक श्रीमती परवीन सुल्तान, बी.ई.ओ सीहोर से सहायक शिक्षक श्री राधेश्याम राजेसिया, बी.ई.ओ इछावर से सहायक शिक्षक श्री शशिधर जोशी एवं शिक्षक श्री मदनलाल पिपलोदिया तथा बी.ई.ओ सीहोर से भृत्य श्री नाथुराम मराठा शामिल हैं।

जनसुनवाई में प्राप्त हुए लगभग 120 आवेदन

sehore news
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जनसुनवाई की। इस दौरान समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।  जनसुनवाई में श्री चतुर्वेदी के समक्ष लगभग 120 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त शिकायती आवेदनों में फसल खराब होने पर सर्वें की कराने, बारिश के पानी की निकासी व्यवस्थित कराने, अतिक्रमण हटवाने, राशनकार्ड, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। अपर कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं को आश्वत करते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 

नेत्रदान महादान विषय पर हुई प्रतियोगिता आयोजित

sehore news
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भाषण, नारे लेखन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त रकने वाले छात्रों का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र व उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों प्रोत्साहन पुरस्कार के अन्तर्गत मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण अधिकारी डॉ यूके श्रीवस्तव, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, प्राचार्य श्री आरके बांगरे, नेत्र सहायक श्री बगाना, श्री प्रभात जैन की उपस्थिति में प्रदान किये गए। इस अवसर पर 80 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों नेत्रदान से संबंधित शपथ पत्र भरे गए।

कोई टिप्पणी नहीं: