सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितंबर

क्रिसेंट ग्रीन एवं मैरिज गार्डन में दिया जाएगा गरबा प्रशिक्षण 
टाकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन का भव्य आयोजन  अभिरूचि गरबा महोत्सव २०१९ 
sehore news
सीहेार। टाकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन इस वर्ष भी भव्य आयोजन करने जा रहा है। अभिरूचि गरबा महोत्सव की विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम की भव्यता के लिए क्रिसेंट ग्रीन एवं मैरिज गार्डन में गरबा प्रशिक्षण दिया जाएगा।  शहर के ऐतिहासिक एवं भव्य अभिरूचि गरबा महोत्सव आयोजन को लेकर टाकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन के तत्वाधान में विशेष बैठक का आयोजन लीसा टाकीज में किया गया। अभिरूचि गरबा महोत्सव के वरिष्ठ संरक्षक एवं समाजसेवी अखिलेश राय ने माता जगदंबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। अभिरूचि गरबा महोत्सव समिति के सदस्यों ने गरबा प्रशिक्षण और भव्य आयोजन की विशेष रूप से तैयार रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में गरबा महोत्सव प्रशिक्षण १२ दिनों तक देने का निर्णय लिया गया। 

तीन वर्गो में दिया जाएगा प्रशिक्षण 
गरबा प्रशिक्षण क्रिसेंट ग्रीन एवं मैरिज गार्डन में विशेष प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जाना तय किया गया। प्रशिक्षण जुनियर वर्ग में ८ से १७ वर्ष के बालक बालिकाओं एवं सीनियर वर्ग में १७ से अधिक आयु वर्ग के बालक बालिकओं को शामिल किया जाएगा। इसी प्रकार युगल वर्ग को अलग अलग प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय महोत्सव के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री राय की सहमति से लिया गया। 

यह से मिलेंगे प्रशिक्षण फार्म 
अभिरूचि गरबा महोत्सव के लिए आयोजित प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले बालक बालिकाओं को समिति के द्वारा तय फार्म भरकर कार्यक्रम के पूर्व जमा कराना होगा। प्रशिक्षण के फार्म लीसा टाकीज, हैल्दी योगा एवं फिटनेस सेंटर लुनिया चौराहा, सांस्कृतिक गिफ्ट कलेक् शन पलटन एरिया, पुंशी ट्रेडर्स हरदौललाल मंदिर, सनशाइन ब्यूटी पालर नेहरू कॉलोनी, नवरंग ड्रेस वाला इंग्लिशपुरा सहित अन्य स्थानों से प्राप्त किया जा सकते है।

बैठक में यह रहे उपस्थित  
समिति की बैठक में समाजसेवी अरूणा राय, मोहनी अग्रवाल, संध्या मोदी, वत्सला शर्मा,  जिया कुशवाहा, प्रतिक्षा शर्मा,  सरीता कन्नौजियां, ज्योति राठौर एवं राजकुमार जायसवाल रिंकु, अक्षत कासट,नीलेश राठौर, पंडित सुमितेश्वर महाराज, अरूण राठौर, अमित अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, पुरषोत्तम शर्मा, रतनेश राठौर, देवेंद्र राजपूत, विनय दुबे, पवन पुंशी, पवन अग्रवाल, नवीन चौधरी, जागेश्वर नेमा, दीपक मेवाड़ा, एवं समस्त अभिरूचि गरबा महोत्सव परिवार उपस्थित था। 

मोहर्रम के जुलूस का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत 

sehore news
सीहोर। कांग्रेसजनों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहेार के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भूरा यादव के नेतृत्व में मछली बाजार तिराहा पर मोहर्रम जुलूस का स्वागत किया। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष,नईम नबाव और मोहर्रम जुलूस में शामिल अखाड़ों के खलिफाओं और ताजिया बनाने वालों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान भी किया। इस मोके पर ब्लाक अध्यक्ष श्री यादव ने कहा की यहीं गंगा जमुनी तहजीव देश की है शहर में मोहर्रम और गणेशोत्सव एक साथ सौहार्द से मनाया जा रहा है इस मौके फिसरमेन कांग्रेस अध्यक्ष अशोक रेकवार,जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कांगेस आईटी सेल राजेंद्र नागर,हिरदेश नागर हिल्ला, राकेश परचौले, राजेश रैकवाल, मुकेश ठाकुर, लाकेन्द्र वर्मा, राजेंद्र चौहान राजू,  ओमकार यादव, ताराचंद्र यादव, प्रितम चौरसिया, हरिश आर्य, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: