सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 सितंबर

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का राजीव गुजराती के निवास पर हुआ स्वागत

sehore-news
सीहोर/खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल जी सीहोर नगर में कलचुरी समाज के कार्यक्रम में पधारे थे इस दौरान हाउसिंग बोर्ड स्थित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के निज निवास पधारे। इस अवसर पर युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री जायसवाल आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति में श्री जायसवाल का शाल श्रीफल ओर स्मृति चिन्ह से आत्मीय अभिनंदन किया। इस दौरान दामोदर राय, शमीम अहमद, हरीश राठौर, हरीश त्यागी, भरत राठौर, लाखन सिंह मेवाड़ा, अभिषेक त्यागी, गजराज परमार, राहुल ठाकुर, मुस्तफा अंजुम, मनीष राय,राहुल गोस्वामी, कमलेश यादव, मोहित कींगर, देवेन्द्र ठाकुर,सर्वेश व्यास ,मृदुल शर्मा , सुमित नारे, मनीष मेवाड़ा , सूर्यांश जादौन, यश यादव,  तनिश त्यागी, सुयश प्रताप सिंह, तरुण परमार, मोहमद शाकिर,नायाब खान, विनीत त्यागी,अनिल यादव, मनीष मेवाड़ा,  आशीष श्रीवास, उपेन्द्र यादव, देवेंद्र परमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।। 

कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा जल्द 

sehore news
सीहेार। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव को जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने भोपाल पहुंचकर ब्लाक अध्यक्षों की सूची सौपी प्रदान की है। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई और प्रदेशाध्यक्ष श्री यादव ने ब्लाक अध्यक्षों के नामों की घोषणा करने की स्वीकृति सेवादल जिलाध्यक्ष श्री खंगराले को दी है। श्री खंगराले ने बताया की जिले के सभी ब्लाकों में जमीन से जुडे औ सेवाभावी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ब्लाक अध्यक्ष चुना गया है। कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा जल्द हीं की जाएगी। 


आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न     

sehore news
आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित कंट्रोल रूम में स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने की। बैठक में 29 सितंबर को नवरात्रारंभ, 6 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, 8 अक्टूबर को विजया दश्मी, 13 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती एवं 27 अक्टूबर को दीपावली आदि धार्मिक त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाए जाने की चर्चा की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्ती की जाए लेकिन उससे किसी भी त्यौहार में कोई विघ्न उत्पन्न न हो। विसर्जन स्थल पर प्रशासन द्वारा प्रकाश एवं क्रेन की व्यवस्था की जाएगी। विजर्सन के लिए समय का एवं शासन के नियमों का पालन करें जिससे के त्यौहारों पर कोई हादसा न हो। उन्होंने बताया कि विसर्जन करते समय क्रेन का उपयोग किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी सदस्यों से इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा कि दुर्गा प्रतिमा की स्थापना रोड़ पर न हो। कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को मुख्य सड़कों के गड्डे भरने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्यौहारों के समय अपने कार्य के प्रति गंभीर रहते हुए आम लोगों का ध्यान भी रखेगा। निधार्रित स्थान पर ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, जिले के अन्य अधिकारियों सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।  

नवरात्रि पर्व के दौरान सलकनपुर में प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन कलेक्टर ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश    

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने नवरात्रि पर्व एवं पितृमोक्ष अमावस्या को ध्यान में रखते हुए सलकनपुर ग्राम में 27 सितंबर रात्रि 12 बजे से 9 अक्टूबर प्रातः 6 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के अंतर्गत जन सामान्य के हित एवं लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधनी से सलकनपुर से मलीबायाँ तिराहा से रेहटी तक के मार्ग पर खनिज से भरे हुए अथवा खाली डंपर एवं ट्रकों के आवागमन पर त्यौहार के दौरान प्रतिबंध लगाया है। आदेश का उल्लंघन दण्डनीय अपराध की श्रेणी में माना जायेगा।

कलेक्टर एवं एसपी ने ली राजस्व व पुलिस अधिकारियों की बैठक     

sehore news
वुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नवरात्रि पर्व तथा आगे आने वाले त्यौहारों के दौरान आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। सभी को एक टीम की तरह एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करने के लिए कहा गया।

पंचायत विभाग के अधिकारियों ने की  ग्राम पंचायतों की जांच     

sehore news
विगत दिनों सीहोर जनपद के चरनाल सेक्टर में आयोजित क्लस्टर बैठक में ग्राम पंचायतों  मे निर्माण कार्यों में अनियमित्‍ता उजागर होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा दिए गये जांच आदेश अनुसार परियोजना अधिकारी श्री योगेन्द्र राय द्वारा ग्राम पंचायत हिनौती पहुंचकर समस्त निर्माण कार्यो की जांच की गई एवं वित्तीय दस्तावेजों का  परीक्षण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़नगर में कपिलधारा कूप निर्माण में अनियमित्‍ता तथा ग्राम पंचायत आवलीखेडा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतगर्त आवास आंवटन में पक्षपात की शिकायत प्राप्त होने पर दिए गये जांच आदेश के परिपालन में मनरेगा लेखाधिकारी  श्रीमति संगीता कन्नौजिय ने गा्रम पंचायत बड़नगर एवं आंवलीखेड़ा पहुंचकर योजना संबंधि दस्तावेजों का परीक्षण किया तथा निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।

केन्द्र सरकार के अधिकारी ने किया सांसद आदर्श ग्राम लोहापठार का भ्रमण     

जिले के विकासखण्ड इछावर के सांसद आदर्श ग्राम लोहापठार में केन्द्र के अधिकारी श्री सौरभ भट्टाचार्य ने सांसद आदर्श ग्राम योजना से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली एवं ग्राम पंचायत लोहापठार में योजना अंतर्गत से हुए निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान श्री भट्टाचार्य के साथ पंचायत राज संचालनालय भोपाल से श्री सुरेश गुप्ता, चार्ज अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्रीमति प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इछावर सुश्री आयुषि गोयल, प्रभारी अधिकारी ‘‘ सांसद आदर्श ग्राम योजना’’ से श्री राजेश राय, श्री राकेश बिरला, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री गुलाब अहिरवार, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 30 सितंबर तक     

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अंतर्गत 01 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम (ईव्हीपी) का कार्य प्रचलित है। इस संबंध में जिले के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान क्षेत्र के मतदाताओं को उनकी जानकारी जैसे मतदाता का नाम, रिश्तेदार का नाम, लिंग, आयु आदि विवरणों का सत्यापन बीएलओ एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता अपना एवं अपने परिवार का सत्यापन संबंधित बीएलओ से मोबाइल एप के माध्यम से या एनव्हीएसपी पोर्टल (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल), सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से वे स्वयं सत्यापन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं के सत्यापन कार्य हेतु घर-घर जाकर कार्य संपादित किया जा रहा है।

मनमाहक पीले वस्त्रों में अभिरूचि प्रशिक्षण में हुआ गरबा, गरबा सीखने बना हुआ है स्कूल कॉलेज छात्राओं में उत्साह 

sehore news
सीहोर। अभिरूचि गरबा महोत्सव को लेकर शहर के हाई और हायर सेकेंड्री स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं में उत्साह बना हुआ है। प्रशिक्षण के आठवें दिन बुघवार को बच्चियां युवतियां और ग्रहणियां पीले परिधानों में सम्मिलित हुई। प्रशिक्षकों  के द्वारा गरबा की बेहतरीनें स्टेप्स सिखाई गई। टाकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन लगातार सातवें वर्ष शहर की माता बहनों बेटियों की रूचि के अनुसार अभिरूचि गरबा महोत्सव आयोजित कर रहा है। समाजसेवी अरूणा राय के द्वारा अच्छे प्रदर्शन पर प्रशिक्षण के दौरान पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है। नि: शुल्क अभिरूचि गरबा प्रशिक्षण में लगातार बढ़ती संख्या को देख समाजसेवी अरूणा सुदेश राय, शीतल रिंकु जायसवाल ने पहले हीं चार बेंच कर दिए है। शहर की मां बेटी और बहुएं बच्चियों के साथ यशराज गार्डन में जारी 11 दिवसीय नि: शुल्क गरबा प्रशिक्षण में सम्मिलित हो रहीं है।  छात्राओं के साथ टाकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन की सरंक्षक रोमिनी राय,नमिता राय, अरूणा राय और डॉली राय, सुधा राय,शीतल जायसवाल, संतोष विजयवर्गीय, आभा कासट, शशि सोनी,मोहनी अग्रवाल, संध्या मोदी, वत्सला शर्मा  जिया कुशवाहा, प्रतिक्षा शमाज़्, सरीता कन्नौजियां, ज्योति राठौर रूपाली सोनी ने मातारानी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर बुधवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। आयोजन  में अक्षत कासट,नीलेश राठौर, पंडित सुमितेश्वर महाराज, अरूण राठौर, अमित अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, पुरषोत्तम शमाज़्, रतनेश राठौर, देवेंद्र राजपूत, विनय दुबे, पवन पुंशी, पवन अग्रवाल, नवीन चौधरी, जागेश्वर नेमा, दीपक मेवाड़ा मनोज दुबे, मनोज श्रीवास्तव अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: