सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 सितंबर

जिला पंचायत के जांच दल ने की ग्राम पंचायतों की जांच ‘’

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विगत सप्ताह चरनाल सेक्टर में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 27.09.19 को जिला पंचायत का जांच दल मंे शामिल लेखाधिकारी संगीता कनोजिया के नतृत्व में सीहोर जनपद के ग्राम पीलूखेड़ी, शाहजाहपुर पहंुचा। जांच दल में सम्मिलित सहायक यंत्री राकेश जैन तथा आॅडिटर सुहेल अनवर ने ग्राम पंचायत द्वारा विगत तीन वर्षो में कराये गये निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण एवं माप कर संबंधित दस्तावेजों की जांच की। इसी प्रकार जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत कुरावर एवं मुरावर में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री योगेन्द्र राय के नेतृत्व में जांच दल ने मनरेगा अंतर्गत कपिलधारा कूप निर्माण में अनियमितता संबंधी शिकायत की जांच की। यह अधिकारी आगामी 3 दिवस में जांच प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करेंगे। 

बच्चियों युवतियों और महिलाओं ने एक घंटे किया लगातार गरबा  आज होगी फाईनल रिहर्सल, बनाए जाएंगे आठ श्रेष्ठ गरबा दल 
अभिरूचि गरबा महोत्सव प्रशिक्षण शिविर में बना हुआ है उत्साह
sehore news
सीहेार। नि: शुृल्क अभिरूचि गरबा महोत्सव प्रशिक्षण शिविर ने दसवां दिन शुक्रवार को पूरा किया। टाकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन के द्वारा 11 दिवसीय भव्य संगीतमय गरबा प्रशिक्षण शुरू किया गया था। बच्चियां युवतियां और ग्रहणियां के साथ शुक्रवार को मातारानी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ राय परिवार की मातृशक्ति के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण शिविर के 11 वें दिन शनिवार को फाईनल रिहर्सल आयोजित की गई है। आयोजन समिति के द्वारा श्रेष्ट आठ गरबा दलों का गठन किया जाएगा। प्रशिक्षाणार्थियों को अभिरूचि गरबा महोत्सव आयोजन स्थिल लीसा टॉकिज परिसर में रविवार को आमंत्रित किया गया है।  कार्यक्रम अध्यक्ष निलेश राठौर ने बताया की टाकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन की सरंक्षक रोमिनी राकेश राय,नमिता अखिलेश राय, अरूणा सुदेश राय और डॉली निलेश राय, सुधा राय,शीतल रिंकु जायसवाल, संतोष विजयवर्गीय के मांगदर्शन में 11 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण हुआ है। अभिरूचि गरबा महोत्सव को लेकर शहर सहित इछावर,श्यामपुर, अमलाह कोठरी और ग्रामीण अंचलों की बच्चियों युवतियों और महिलाओं में पहले दिन से हीं काफी रूझान रहा है। गरबा प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं में उत्साह बना रहा है। दस दिनों में चार बैचों के माध्यम से गरबा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन एक हजार बच्चियों युवतियों और महिलाओं को गरबा प्रशिक्षक नवीन और शिवानी चौधरी ने प्रचालित सभी गरबा की स्टेप्स सिखाई है। गरबा प्रशिक्षण के दौरान आभा कासट, शशि सोनी,मोहनी अग्रवाल, संध्या मोदी, वत्सला शर्मा  जिया कुशवाहा, प्रतिक्षा शर्मा, सरीता कन्नौजियां, ज्योति राठौर रूपाली सोनी एवं अक्षत कासट, पंडित सुमितेश्वर महाराज, अरूण राठौर, अमित अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, पुरषोत्तम शर्मा, रतनेश राठौर, देवेंद्र राजपूत, विनय दुबे, पवन पुंशी, पवन अग्रवाल, नवीन चौधरी, जागेश्वर नेमा, दीपक मेवाड़ा मनोज दुबे, मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य टीम के सदस्यों ने सहयोग किया । 

जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा पहुंचे सलकनपुर लिया मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

sehore news
विधि एवं विधायी, जनसपंर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विमानन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री मप्र शासन श्री पी.सी.शर्मा जिले की रेहटी तहसील अन्तर्गत आने वाले देवी धाम सलकनपुर पहुंचे। मंत्री श्री शर्मा ने अपर मुख्य सचिव आध्यात्म श्री मनोज श्रीवास्तव के साथ सलकनपुर में आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर मां विजयासन देवी मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री श्री शर्मा ने नवरात्रि मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की जा रही विद्युत, पेयजल, वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंत्री श्री शर्मा ने देवी दर्शन के उपरांत अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जानकारी दी कि पितृमोक्ष अमावस्या एवं नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर सभी को अपने-अपने दायित्व सौंपे गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने बताया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की उमड़ती भारी भीड़ को देखते हुए पुलिसबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा। प्रशासन का उददेश्य यही रहेगा कि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

शारदीय नवरात्रि के दौरान मात्र तीन घंटे ही बंद रहेंगे सलकनपुर मंदिर के पट

सहायक मेला अधिकारी श्री वरुण अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदीय नवरात्रि के दौरान 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सलकनपुर मंदिर के पट रात्रि 12 बजे से प्रात: 3 बजे तक बंद रहेंगे। अर्थात मात्र 3 घंटे ही पट बंद रहेंगे। परन्तु 5 अक्टूबर को महानिशा पूजन एवं रात्रि जागरण के दौरान मंदिर के पट रातभर खुले रहेंगे। श्रद्धालु प्रात: 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक देवी दर्शन कर सकते हैं।  

शहर सरकार आपके द्वार अभियान 2 से 22 अक्टूबर तक अभियान हेतु गठित दलों का प्रशिक्षण आज      

मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार शहर सरकार आपके द्वारा अभियान का आयोजन 2 से 22 अक्टूबर तक किया जाएगा। अभियान के दौरान नागरिकों की शिकायत/मांग की जानकारी प्राप्त कर निराकरण करना तथा ई-नगरपालिका पर इससे संबंधित अभिलेखों का संधारण करना, नागरिकों को नगरीय निकायों की सेवा तथा कर आदि के भुगतान के लिए घर पर ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जागरुक व प्रशिक्षित करना तथा शहरी नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन, अन्तर्गत स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए पूरे नगर में अलग-अलग तिथियों में वार्डवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। लेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा दलों का गठन किया गया है। अभियान के सुचारु एवं सफल क्रियान्वयन के लिए दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 सितंबर को नगरपालिका सभागृह में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा गठित दल में वार्ड क्रमांक 01 शासकीय माध्यमिक शाला बड़ियाखेड़ी में 2 अक्टूबर के लिए श्री बाबूलाल वर्मा, श्री परवेश आजाद, श्री चन्द्र श्रीवास, श्रीमती नेहा राय, श्रीमती कलावती तिवारी, वार्ड क्रमांक 2 शासकीय माध्यमिक शाला इंदिरानगर में 5 अक्टूबर के लिए श्री भगवत सिह बेस, श्रीपरवेश आजाद, श्रीमती प्रगति राय, श्रीमती करुण भाटिया, श्रीमती पायल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 3 शासकीय माध्यमिक शाला दशहरा बाग में 11 अक्टूबर के लिए श्री कमोद सिंह, श्री परवेश आजाद, श्रीमती उषा राठौर, श्रीमती अंजना, श्रीमती छमा, श्रीमती विनीता कुशवाह, वार्ड क्रमांक 4,5 एवं 6 रविन्द्र सांस्कृतिक भवन टाउनहाल में 14 अक्टूबर के लिए श्री बाबूलाल वर्मा, श्री राकेश टांक, श्रीमती रत्ना ताम्रकार, श्रीमती अनिता तलरेजा, श्रीमती प्रेमबाला शर्मा, श्रीमती निर्मला वैश्य, श्रीमती हेमा, श्री संतोष चंद्रवंशी, श्रीमती इंदु यादव, श्रीमती सुनीता राठौर, श्रीमती रेखा विश्वकर्मा, श्रीमती आशा, वार्ड क्रमांक 7,8 एवं 9 आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में 17 अक्टूबर के लिए श्री संतोष चंदवंशी, श्री किशोर नागर, श्रीमती रेखा, श्रीमती याशिता, श्रीमती कृष्णा श्रीमती ललिता परमार, श्रीमती राधा राठौर, श्रीमती मंजु, श्रीमती किरण पालीवाल, श्री बलराम वर्मा, प्रीति तोमर, चन्द्रकांता जादौन, वार्ड क्रमांक 10 शासकीय सुभाष उमावि में 3 अक्टूबर के लिए श्री राजदीप सिंह, श्री अशोक चौहान, श्रीमती संगीता राठौर, श्रीमती ज्योति, श्रीमती प्रीति राठौर, शबाना अली, वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 शासकीय माध्यमिक ग्वालटोली में 20 अक्टूबर के लिए श्री अनिल चौहान, श्री छुट्टल चावरिया, श्रीमती दीपमाला, श्रीमती गिरजावती, श्रीमती नीलू राठौर, श्री संजय बोयत, श्रीमती मीना यादव, श्रीमती मालती यादव, श्रीमती प्रीति राठौर, श्रीमती सुनीता यादव को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक दल प्रभारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पी.एस.ठाकुर-8109391253 एवं श्री एन.एस.पटेल -9179319003 रहेंगे। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13,15 एवं 16 शासकीय सुभाष उ.मा.शा.भवन में 3 अक्टूबर के लिए श्री अनिल राठौर, श्री अशोक चौहान, श्रीमती रीना यादव, श्रीमती कामनी सेन, श्रीमती सीमा राठौर, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री गम्भू भैरवे, श्रीमती रानी राठौर, श्रीमती आशा, श्री कमोद सिंह, श्री संजय बोयत, श्री सुधा देशराज, श्रीमती याश्मीन मंसूरी, वार्ड क्रमांक 14 अंबेडकर मंगल भवन में 9 अक्टूबर के लिए श्री अनिल राठौर, श्री गम्भू भैरवे, श्रीमती दिव्या मोर्य, श्रीमती आरती, श्रीमती कीर्ति राठौर, श्रीमती भगवती सिलावट, श्रीमती बिंदु यादव, वार्ड क्रमांक 17 एवं 20 शासकीय गांधी शिशु माध्यमिक शाला में 12 अक्टूबर के लिए श्री राधेश्याम वर्मा, श्री गम्भु भैरवे, श्रीमती अर्चना देशराज, श्रीमती प्रर्मिला भारती, श्रीमती पुष्पा राठौर, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री संतोष गौहर, श्रीमती राजेश्वरी कौशल, श्रीमती शकुन्तला वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 सरदार पटेल कन्या माध्यमि शाला में 15 अक्टूबर के लिए श्री कन्हैलाल नरौलिया, श्री अनिल बोयत, श्रीमती ज्योति रावत, श्रीमती रेखारानी सोनी, दुर्गा, दीप्ति, सुष्मा पाराशर, श्रीमती सरोज राठौर, वार्ड क्रमांक 21 हाउसिंग बोर्ड टाउनहान परिसर में 18 अक्टूबर के लिए श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री किशोर नागर, श्रीमती सीमा मालवीय, श्रीमती सुनीता सक्सेना, वार्ड क्रमांक 23 एवं 23 शासकीय मनुबेन कन्या माध्यमिक शाला में 21 अक्टूबर के लिए श्री राजदीप सिंह, श्री संतोष गौहर, प्रीति, दुर्गा अहिरवार, रेखा राठौर, रचना, पदमा सोनी, कृष्णा सोनी, वार्ड क्रमांक 24 लोक निर्माण विभाग में 19 अक्टूबर के लिए श्री संजय शुक्ला, श्री कमलेश कछवाय, श्रीमती ज्योति किरार, रुकमणी परमार को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक दल प्रभारी लोक निर्माण विभाग उपयंत्री श्री गोपाल राय-9425650318 एवं श्री सुधीर सक्सेना-9893303067 रहेंगे। वार्ड क्रमांक 25 एवं 32 शारदा विद्या मंदिर में 4 अक्टूबर के लिए श्री अनिल चौहान, श्री अनिल बोयत, रजनी विश्वकर्मा, मनीषा साहू, रुमाना बेग, सोनाली, श्री गोवन्दि सिसोदिया, श्री मनोज दिसावरी, श्रीमती मेहराज खान, श्रीमती शबनम बेग, डाली कुशवाह, श्रीमती सरोज मीना, वार्ड क्रमांक 26 एवं 27 एम.टी.टी.स्कूल भवन में 13 अक्टूबर के लिए श्री आनंद कुशवाह, श्री संजय बोयत श्री रामभरोस गौहर, आसमां कुरैशी, श्रीमती मंजू आर्य, श्रीमती सपना बुन्देला, श्रीमती प्रीति राणा, वार्ड क्रमांक 28 एवं 29 कार्यालय भवन में 10 अक्टूबर के लिए श्री कमोद सिंह, श्री कमलेश कछवाय, श्री अश्विनी शर्मा, श्रीमती मेघा शर्मा, श्री भगवत सिंह बैस, श्री मनोज बोयत, श्रीमती ललिता यादव, वार्ड क्रमांक 30, 31 एवं 33 शासकीय माध्यमिक शाला सिपाहीपुरा गन्ना विकास कार्यालय में 16 अक्टूबर के लिए श्री संजय शुक्ला, श्री मनोज दिसावरी, कौसर जहां, नाहिद कौशर, शाइस्ता, मसर्रत जहां, नजमा, शहाना शफीक तबस्सुम जहां, रेहाना आमीन, सहानों रियाज, वार्ड क्रमांक 34 एवं 35 शासकीय माध्यमिक शाला तिलक में 22 अक्टूबर को श्री बलराम वर्मा, श्री मनोज बोयत, श्रीमती ज्योति गुप्ता, श्रीमती ललिता शर्मा, श्रीमती रुचिरा सोनी, श्रीमती अनुजा को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 25 से 35 तक दल प्रभारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपयंत्री श्री एन.के.तारे-9826492072 एवं श्री के.के.शर्मा-9893482884 रहेंगे। शिविर का समय प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। दल में शामिल कर्मचारी/अधिकारी निर्धारित दिनांक को शिविर में सर्वप्रथम समस्त कर्मचारी, स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि प्रात: 2 घंटे वार्ड में भ्रमण करेंगे तत्पश्चात भ्रमण के उपरांत दल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी शिविर स्थल पर एकत्रित रहेंगे तथा लोगों को ई-नगरपालिका एवं शहरी स्वस्छता के विषय में तथा अन्य बिन्दु के संबंध में जागरुक करेंगे।

जिले में अब तक 1641.3 मि.मी. औसत वर्षा    

जिले में आज 27 सितंबर, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 2.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1641.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 882.4 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में  सीहोर में 1, श्यामपुर में 5, आष्टा में 10, इछावर में 2, नसरुल्लागंज में 1, बुधनी में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि जावर एवं रेहटी में वर्षा की स्थिति शून्य दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1930.6, श्यामपुर में 1497, आष्टा में 1640, जावर में 1323, इछावर में 1627, नसरूल्लागंज में 1858, बुधनी में 1530 तथा रेहटी में 1723.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1225.4, श्यामपुर में 911, आष्टा में 848, जावर में 715.3, इछावर में 907, नसरूल्लागंज में 599.2, बुधनी में 880.2 तथा रेहटी में 973 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन    

साहित्यिक सांस्कृतिक एवं रुपांकन संबंधी प्रतिभाओं की खोज संबंधी शासन के महत्वपूर्ण उपक्रम-उत्सव का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। 22 विधाओं की गतिविधियों के अंतर्गत दूसरे दिन एकल वादन प्रकाशन, वक्तृता, वाद विवाद, मिमिक्री, माइम, एकांकी, कार्टूनिंग एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । वक्तृता प्रतियोगिता में ‘आज का युवाःदेष का भविष्य’ विषय पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं युवा शक्ति को केन्द्र में रखकर अपने विचार रखे । वाद-विवाद के विषय ‘इस सदन की राय में देष में सामाजिक विघटन का कारण युवाओं की सोशल मीडिया में सक्रियता है पर प्रतिभागियों ने जहां समाजिक विघटन के कारणों पर अपनी बात रखी वहीं सोशल मीडिया के उपयोग एवं दुरुपयोग पर पुरजोर तरीके से अपने विचार व्यक्त किये। जिला सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. राजकुमारी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं विद्यार्थियों को विभिन्न विधाओं के नियमों की जानकारी तथा आगामी चरण की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिये मार्गदर्शन दिया दो दिवसीय आयोजन में 181 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में डॉ.फरजाना रिजवी, डॉ..गीता वर्मा, डॉ.अर्पणा कडू, डॉ.अरुणा गौतम, डॉ.रीना मरकाम, डॉ.बंदना मगरदे, डॉ.ममता सक्सेना, डॉ.दीपिका शर्मा एवं डॉ.वर्षा जायसवाल ने निभायी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी आगामी 03 से 05 अक्टूबर में होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन में प्रतिभागिता करेंगे।

विद्युत देयकों के निराकरण हेतु लगेंगे प्रत्येक मंगलवार को शिविर    

विद्युत विभाग सीहोर के महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र शासन उर्जा विभाग के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं के गलत विद्युत देयकों के निराकरण के लिए वितरण केन्द्र स्तर पर गठित समिति द्वारा विद्युत देयकों में सुधार करने के लिए वृत्त सीहोर के अनतर्गत प्रत्येक मंगलवार को विद्युत देयकों के निराकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर सीहोर (शहर)  बिजौरी, थूना, श्यामपुर, दोराहा, खजूरिया कलां, इछावर, भाउखेड़ी ब्रिजिशनगर, दिवड़िया, अमलाहा, अहमदपुर, बिलकिसगंज, नापलाखेड़ी, आष्टा (शहर) बागेर, कोठरी, खाचरोद, सिद्धीकगंज, मैना, हकीमाबाद, जावर एवं मेहतावाड़ा में आयोजित किए जाएंगे। विद्युत उपभोक्ता संबंधित वितरण केन्द्र में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर विद्युत देयकों में निराकरण करवा कर योजना का लाभ प्राप्त करें।  

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिवस के अवसर पर होंगे विशेष कार्यक्रम    

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वां जन्मवर्ष पूरे प्रदेश में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा जिससे गांधीजी के सिद्धांतों एवं विचारों को बच्चों, युवाओं एवं आमजन तक पहुंचाया जा सके। इस संबंध में 2 अक्टूबर 2019 को गांधी जी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर 2019 तक लगातार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आयोजित कार्याक्रमों का विभिन्न विभागों के समन्वय से संपादित किया जाएगा। जिले में बच्चों, युवाओं विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की भागीदारी के साथ गांधीजी के आदर्शों, विचारों और प्रेरणओ पर आधारित चित्रकला, निंबंध, भाषण, गांधी क्विज प्रतियोगिताएं, विचार, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों, लेखकों, कलाकारों, रंगकर्मिर्यो, साहित्यकारों व सांस्कृति संस्थाओं को भी जोड़ा जाए। 2 अक्टूबर को प्रात: जिले में एक ऐसी प्रभात फेरी निकाली जाए जिसमें शहर के संस्कृतिकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक इस अभियान को जागरुक के स्तर पर प्रोत्साहित करें। यह प्रभात फेरी शहर के विभिन्न स्थलों से भ्रमण करती हुई महत्वपूर्ण स्थल पर सभा के साथ संपन्न हो, जहां भजन का कार्यक्रम भी सुनिश्चत किया जाए। महात्मा गांधी के 150 वें जन्मवर्ष में गांधीजी के जीवन दर्शन से प्रेरित बच्चों, युवाओं को ध्यन में रखते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम स्वराज, नशामुक्ति के कार्यक्रम, कुटीर उद्योग केन्द्रित प्रदर्शनियों के आयोजन प्रमुखता से हो सकते हैं। 

जिला पंचायत के जांच दल ने की ग्राम पंचायतों की जांच

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विगत सप्ताह चरनाल सेक्टर में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत का जांच दल में शामिल लेखाधिकारी संगीता कनोजिया के नतृत्व में सीहोर जनपद के ग्राम पीलूखेड़ी, शाहजाहपुर पहुंचा। जांच दल में सम्मिलित सहायक यंत्री राकेश जैन तथा आडिटर सुहेल अनवर ने ग्राम पंचायत द्वारा विगत तीन वर्षो में कराये गये निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण एवं माप कर संबंधित दस्तावेजों की जांच की। इसी प्रकार जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत कुरावर एवं मुरावर में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री योगेन्द्र राय के नेतृत्व में जांच दल ने मनरेगा अंतर्गत कपिलधारा कूप निर्माण में अनियमितता संबंधी शिकायत की जांच की। यह अधिकारी आगामी 3 दिवस में जांच प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: