बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर पिता ने रखने के लिए दिए थे रुपए
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) . साइबर अपराधियाें ने बुधवार काे पुराना बाजार निवासी शुभम काे ठगी का शिकार बनाया। उन्हें एक लिंक भेजकर 3 रुपए जमा करने काे कहा गया। शुभम ने जैसे ही 3 रुपए क्रेडिट किया, उनके दाे बैंक खाताें से करीब 2 लाख रुपए की निकासी कर ली। शुभम ने बताया कि दिसंबर में उनकी बहन की शादी हाेनी है। पिता ललित वर्मा ने इसके लिए कर्ज लिया था और वही राशि उन्हें एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के अपने खाताें में रखने काे दिया था। शुभम ने साइबर थाने में शिकायत की है। शुभम ने बताया कि उन्हाेंने क्रेटिड कार्ड के लिए अप्लाई किया था। बुधवार काे एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को कुरियर कंपनी से जुड़ा बताते हुए कहा कि आपका कुरियर मिसप्लेस हाे गया। एक लिंक भेज रहे हैं, जिस पर 3 रुपए क्रेडिट करने पर डाॅक्यूमेंट नंबर एक्टिव हाे जाएगा। शुभम झांसे में आ गए और 3 रुपए भेज दिए। इसके बाद उसके माेबाइल अकाउंट का पासवर्ड आदि चेंज हाेने का मैसेज आया और फिर तुरंत ही उनके खाताें से रुपए निकलने के मैसेज आने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें