बिहार : संजय जायसवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वैश्य समाज ने किया पूजा अर्चना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

बिहार : संजय जायसवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वैश्य समाज ने किया पूजा अर्चना

vaishya-happy-for-sanjay-jaisawal
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद पर संजय जयसवाल के मनोनीत किये जाने के बाद वैश्य समाज में काफी खुशी का माहौल सा बन गया है।वैश्य समाज के लोगों में उनके कार्यकाल की सफलता की कामना के साथ हीरा लाल चौक स्थित माता वैष्णवी दुर्गा मंदिर में रविवार को पूजा-अर्चना की।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वैनर तले आयोजित इस पूजनोत्सव में वैश्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।महासम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जयराम दास के अनुसार 101 किलो लड्डू का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि संजय जयसवाल के दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे और पिता मदन जयसवाल सांसद थे।यानि संजय जी को राजनीति विरासत में मिली है ऐसा भी कहा जा सकता है।वे 2009 से सांसद हैं,उन्होंने कहा है कि राजनीति में ऐसे इमानदार और सहज उपलब्ध होने वाले विरले ही मिलते हैं,इस कारण इनके कार्यकाल में संगठन और मजबूत होगा ऐसा सबों को विस्वास है।संजय जयसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर  पूरे वैश्य समाज ने    प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह,कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पीडब्ल्यूडी मंत्री नंदकिशोर यादव तथा संगठन महामंत्री नागेद्र जी को बहुत-बहुत साधुवाद का पात्र बताया है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश रोशन,नगर अध्यक्ष रंजीत दास,संरक्षक रामचरित्र साह,आलोक अग्रवाल,रवि जी,पप्पू जी,बालेश्वर दास,मिंटू सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी तथा वैश्य समुदाय के लोग उपस्थित होकर पूजनोत्सव को सफल बनाया और प्रसाद ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: