विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 सितंबर

पीड़ितोंं को राहत राशि को यथाशीघ्र मिलेगी-प्रभारी मंत्री श्री यादव 
जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न
vidisha news
कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्रांतिकारी कदम उठाया है अब पहले आवास स्वीकृत होने से पूर्व पट्टा प्रदाय किया जाएगा तदोपरांत हितग्राही उस पर आवास सुगमता से बना सकेंगे।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि जिले में हुई अनवरत वर्षा, जलभराव से हुई क्षति से प्रभावितों को यथाशीघ्र राहत राशि राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने कहा कि सर्वे पूर्ण होने के दूसरे दिन से ही राहत राशि नियमानुसार वितरण करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि फसल क्षति सर्वे के मामले में पूर्ण पारदर्शिता और उदारता का ध्यान रखते हुए सर्वे दल क्षतिग्रस्त फसलों के हर खेत में पहुंचकर पीड़ित किसान के समक्ष ही सर्वे रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की शंका को अपने मन में ना आने दें। पीड़ित हर व्यक्ति को राहत राशि प्रदाय की जाएगी। इसके लिए किसी भी प्रकार की विलम्बता ना हो के पुख्ता प्रबंध राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किए जाएं।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आरोप प्रत्यारोप में समय जायज ना करें बल्कि तथ्यात्मक जानकारियां प्रस्तुत कर पीड़ितोंं को राहत राशि शीघ्र मिल सकें ऐेसी व्यवस्था क्रियान्वयन के सहयोगी बनेें।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने सड़क निर्माण विभागों के अधिकारियों खासकर प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यो के मामले में कहा कि जो सड़के गारंटी में थी और बारिश में क्षतिग्रस्त हुई है उन सड़कों की मरम्मत कार्य संबंधित ठेकेदार से शीघ्रतिशीघ्र कराने की कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने योजना के तहत स्वीकृत सडकों पर साइन बोर्ड अनिवार्यतः लगाए जाएं जिस पर तमाम जानकारियां अंकित हो जैसे सड़क पहुंचमार्ग कहां से कहां तक, कुल लागत राशि, कार्य पूर्ण करने की समयावधि, ठेकेदार का विवरण अनिवार्य रूप से अंकित हो। उपरोक्त प्रक्रिया नवीन सड़कों के मामलों में शत प्रतिशत क्रियान्वित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए है।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने जिले के समस्त अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा अथवा उनके द्वारा किए गए पत्राचार पर सटीक जबाब समय सीमा में नही देने वाले अधिकारियों की कोताही को बर्दाश्त नही किया जाएगा और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियो का नैतिक दायित्व है कि आमजनों से जुडे़ विषयों, समस्याओं का निदान अपने-अपने स्तर पर निराकृत किए जाने वाले हिस्से को समय सीमा में निराकरण कर आवेदकों को लाभांवित करें।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि विदिशा जिले के विकास के लिए हम सब मिलकर कदम से कदम ताल कर जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाएं। वही विकास कार्यो के लिए आवश्यकता के अनुरूप हर स्तर पर संवाद स्थापित कर विकास द्वार खोले।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले विभागों और लीड़ बैंक आफीसर से कहा कि बेरोजगारों को समय पर स्वरोजगार मिले इसके लिए शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने में किसी भी प्रकार का ढीला रवैया ना अपनाया जाएं। वित्तीय वर्ष समाप्ति का इंतजार ना करते हुए उसी वित्तीय वर्ष में आवेदक हितग्राही को वित्त पोषण कर रोजगार से जोड़ने का पुण्य कार्य करें। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों में अनुपातिक पदों पर नियुक्तियां नही होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहे है। शीघ्र ही बेरोजगारों को नौकरियां मिल सकें इसके लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से नियुक्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशन कराए जाएंगे।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने डाक्टरों की कमी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हो इसके लिए नवीन चिकित्सक डिग्रीधारियों के लिए एक वर्ष की सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में अनिवार्यतः करने पर राज्य सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने समीक्षा बैठक में कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो-जो जनहितैषी सुझाव दिए गए है उन सभी सुझावों का क्रियान्वयन कर अधिकारी, कर्मचारी आमजनों को लाभांवित करें।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के द्वारा आमजनों से संबंधित अनेक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। ततसंबंध में प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यवाहियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। विधायक श्री भार्गव के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत मामले में समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक श्री निशंक जैन के द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करने के निर्देश कलेक्टर को प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए।  पूर्व विधायक श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा विदिशा विधायक के पत्र को कूडे़दाने में डालने के वक्तव्य एवं परिदृश्य की जांच कलेक्टर कराने के उपरांत यदि जांच में सही पाया जाता है तो जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाए।  शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपचार केम्प आयोजित करने के सुझाव पर शीघ्र अमल करने के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए है।  कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कहा कि जिले के एक भी किसान को अब तक दो लाख फसल ऋण माफी का लाभ नही मिला है के अलावा उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को शीघ्रतिशीघ््रा राशि दिलाए जाने की मांग रखी। बैठक में फसल ऋण माफी की समुचित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने जिला पंचायत की बैठकों में वन संरक्षक उपस्थित रहने की शिकायते दर्ज कराते हुए खाद, बीज के प्रबंधों के संबंध में विचार रखें।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन के बिजली संबंधी सुझाव पर बताया कि ऊर्जा विभाग के द्वारा हर मंगलवार को उपकेन्द्रों पर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा ट्रांसफार्मरों की किलोवाट मात्रा के संबंध में अतिरिक्त भण्डारण करने पर भी सहमति व्यक्त की है यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचनाएं प्राप्त होती है तो त्वरित बदलने की कार्यवाही की जाएं।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त हेण्डपंपो के प्लेटफार्मो, नलजल योजना तथा हेण्ड पंपो की मरम्मत संबंधी कार्य शीघ्र कराने की कार्यवाही की जाएं। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के मामलों में भी कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने दिए है। विद्युत पोलों के स्वयमेव गिरने अथवा टूटने की जांच पड़ताल हेतु एक समिति गठित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए है उक्त समिति का सदस्य सचिव अपर कलेक्टर को नियुक्त किया गया है। समिति जांच संबंधी कार्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करेगी।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रतिहार्स यूनिट दस हजार रूपए की दर पर हितग्राहियों को मुहैया कराई जाएगी इसके लिए दो लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त यूनिट की देखरेख की गारंटी संबंधित ऐजेन्सी कंपनी की होगी। उन्होंने पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर उक्त योजना का लाभ उठाने का आग्रह खासकर ऐसे दूरस्थ क्षेत्र जहां बिजली की आपूर्ति सुगमता से नही हो पा रही है उन क्षेत्रों के रहवासी अधिक से अधिक लाभांवित हो सकें।  समीक्षा बैठक में डायवर्सन के संबंध में लागू नवीन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने बताया कि डायवर्सन मामलों में पूर्णतः ऑन लाइन प्रक्रिया का पालन किया जाने लगा है। उन्होंने जिले में वर्षा और बाढ से प्रभावितों की संक्षिप्त जानकारी के अलावा बंटवारा, सीमांकन के राजस्व कार्यो को रेखांकित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्यपूर्ति हेतु किए गए कार्यो को रेखांकित किया। उक्त बैठक में ऊर्जा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, कृषि तथा उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अलावा राजस्व विभाग अंतर्गत बंटवारा, सीमांकन एवं डायवर्सन के अलावा लोक सेवा गारंटी योजना के कार्यो की समीक्षा की गई थी।  बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री समेत अन्य सभी ने असामयिक रूप से बाढ़ के कारण मृतको की आत्मा को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित की।  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में समिति के सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, वन संरक्षक श्री एससी गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

क्षतिग्रस्त फसल का जायजा
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने मिर्जापुर में अनवरत वर्षा और जलभराव से हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, पूर्व विधायक श्री निशंक जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: