बिहार : विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 सितंबर 2019

बिहार : विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित

नवसाक्षर महिलाओं ने हाथ मे साक्षरता के स्लोगन लिखे तख्ती लिए, साक्षरता का नारा "अपनी बेटी का मान बढ़ाना, हर हाल में उसे पढ़ाना", " हम सभी ने ठाना है, सबको साक्षर बनाना है" का नारा लगाते हुए साक्षरता का संदेश दिए। रैली 
world-litrecy-day-betiyah
बेतिया,08 सितम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) । आज विश्व साक्षरता दिवस है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की  गतिविधियों का आयोजन किया गया।  जिले के साक्षरता केंद्रों पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता संजीव कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति ही इस वर्ष भी विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले के सभी साक्षरता केंद्रों पर शिक्षा सेवकों के द्वारा कई प्रकार की गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे नवसाक्षर महिलाओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। महादलित, दलित, अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अक्षरांचल योजना के तहत जिले में शिक्षा सेवकों के द्वारा साक्षरता केंद्र पर असाक्षर महिलाओं को साक्षरता से जोड़ने का कार्य होता है। आज इन केंद्रों पर विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। वही सदस्य राज्य संसाधन समूह साक्षरता मेरी एडलीन ने बताया विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले में प्रखंड और पंचायत स्तर पर साक्षरता रैली, प्रभातफेरी, रंगोली प्रतियोगिता, साक्षरता पर विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त प्रखंड के के० आर० पी०, शिक्षा सेवक तालीमी मरकज और साक्षरता केंद से जुड़ी नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया। बेतिया प्रखंड के अहवर मझारिया पंचायत के चुरिहरवा टोला गांव में साक्षरता रैली निकला गया, जिसमे नवसाक्षर महिलाओं ने हाथ मे साक्षरता के स्लोगन लिखे तख्ती लिए, साक्षरता का नारा "अपनी बेटी का मान बढ़ाना, हर हाल में उसे पढ़ाना", " हम सभी ने ठाना है, सबको साक्षर बनाना है" का नारा लगाते हुए साक्षरता का संदेश दिए। रैली में शिक्षा सेवक मo नेजामुद्दीन, निकहत परवीन, खुशबून नेशा, अफ़साना नाज के साथ अन्य साक्षरतकर्मी शामिल हुए। प्रखंड नौतन, बैरिया में साक्षरता संगोष्ठी, योगापट्टी में प्रभातफेरी, मझौलिया में रंगोली, रैली आदि का आयोजन हुआ। के०आर०पी० उपेंद्र शुक्ल, अभिमन्यु कुमार मधु, अम्बे झा, सीमा कुमारी, अनिता कुमारी, हरेन्द्र यादव, श्याम कुमार, लक्षमण कुमार, अंजनी कुमार, मुनेश्वर राम, अनिल साव, कमलेश कुमार, अनिल सिंह सहित जिले के समस्त के० आर० पी० ने विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: