धनबाद : निरसा एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

धनबाद : निरसा एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट

axis-bank-loot-dhanbad
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) : धनबाद के निरसा क्षेत्र अंतर्गत बैंक से एक बड़ी लूट कि घटना कि वारदात सामने आई है। आपको बता दें कि Axis Bank की निरसा शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट कि घटना को अंजाम दे चंपत हो गए। प्राप्त जानकारी कि अनुसार हथियार से लैस अपराधियों ने 20 लाख रुपये की डकैती कर आराम से चलते बने।घटना करीब 1 से 1.30 बजे घटी। जहां डकैतों की संख्या छह बताई जा रही है। अपराधियों मे से एक हेलमेट पहने हुए था तथा दूसरा मुंह पर मास्क लगाए हुए था,जबकि चार अपराधियों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की थी। गौरतलब है कि, Axis Bank की निरसा शाखा का कार्यालय निरसा बाजार में जीटी रोड पर IDBI Bank की दीवार से सटा हुआ है। छह की संख्या में अपराधियों ने आराम से बैंक में प्रवेश किया। इसके बाद अपराधियों ने बम और पिस्तौल के बल पर कैशियर को कब्जे में लेकर करीब 20 लाख रुपये बैग भर लिया।अपराधियों ने चेक से भी रुपये निकलवाने की कोशिश की। हालांकि इस बाबत पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अपराधियों ने घटना को अंजाम देते समय बैंक के अंदर उपस्थित सभी ग्राहकों का मोबाइल ले लिया। बैंक कर्मियों और ग्राहकों को डराने के लिए अपराधी भागते समय बैंक के दरवाजे पर दो बम छोड़ गए। शटर भी गिरा दिया ताकि उनके सुरक्षित भाग जाने तक कोई बाहर नहीं निकले।

कोई टिप्पणी नहीं: