पटना (आर्यावर्त संवाददाता) सरकार के झूठे दावों, प्रशासनिक लापरवाही और नगर निगम में सफाई का निकम्मा तंत्र ने राजधानी का ‘नरकधानी’ बना दिया है। पानी में फंसे लोगों तक खाने-पीने की सामग्री पहुंचाने में सरकारी महकमा विफल साबित हो रहा है। वैसे में जन अधिकार पार्टी (लो०) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने सीमित संसाधनों में अधिकतम लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी खुद दिन-रात कहीं जेसीबी से तो कहीं ट्रैक्टर से राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। उसका वितरण कर रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी पार्टी की ओर से की जा रही है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं बरता जा रहा है। जरूरत के अनुसार खाने-पीने के सामान वितरित किये जा रहे हैं। इस काम में आम लोगों का सहयोग भी मिलने लगा है। पानी में फंसे हुए लोग पप्पू यादव जी के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर सहायता मांग रहे हैं और उन्हें सहायता उपलब्ध करवायी जा रही है। इस काम में जुटे अपने सभी साथी, शुभेच्छु और शुभचितंकों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं।
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019
बिहार : सरकार शर्मसार, राजधानी बेहाल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें