मधुबनी : दो दिवसीय जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

मधुबनी : दो दिवसीय जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, मधुबनी के तत्वाधान में दिनांक 23.10.2019 एवं 24.10.2019 को वाट्सन +2 उच्च विद्यालय परिसर में दो दिवसीय जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री समीर महासेठ, माननीय विधायक, मधुबनी, श्री सुमन महासेठ, माननीय विधान पार्षद,मधुबनी, श्री संजय सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर, नियोजन(मुख्यालय), श्री आशीष आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।  जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में शिव शक्ति ट्रेडर्स, वेल्सपन इंडिया, फिनो पेमेंट बैंक, शिवशक्ति बायो टेक्नोलाॅजिज, शिव शक्ति वाहन प्राईवेट लिमिटेड, शिवशक्ति स्किल्स, न्यू भारत फर्टिलाईजर समेत कई सरकारी कार्यालयों के द्वारा भी मेला में अपना-अपना स्टाॅल लगाकर आवेदन प्राप्त किया गया। नियोजन मेला में 10वीं, 12वीं, आई0टी0आई0 पास एवं स्नातक उतीर्ण युवाओं में कुल 228 अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए चयनित किये गये। साथ ही कुल 1235 आवेदकों के द्वारा अपना-अपना आवेदन जमा किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियां विनिर्माण, कृषि-विपणन, सुरक्षा, बीमा एवं मार्केटिंग इत्यादि से संबंधित क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को आयी है। मेले में सम्मिलित होने के लिए आवदेकों के दो प्रतियों में अपना बाॅयोडाटा (फोटो साहित) एक परिचय पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र इत्यादि) एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ मेला में आना है। रोजगार संबंधी शर्तो के लिए नियोजक जिम्मेवार हैं, नियोजनालय, मधुबनी सिर्फ सुविधा प्रदाता है। मेला की अवधि प्रातः10ः30 से संध्या 4ः00 बजे तक रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: