रितिक रोशन के ब्रांड एचआरएक्स ने वॉकथन ऑक्सफेम ट्रेलवॉकर के साथ मिलाया हाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

रितिक रोशन के ब्रांड एचआरएक्स ने वॉकथन ऑक्सफेम ट्रेलवॉकर के साथ मिलाया हाथ

ritik-roshan-brand
भारत के पहले घरेलू फिटनेस ब्रांड रितिक रोशन के एचआरएक्स ने सभी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य, महिलाओं के अधिकारों तथा भारत के छह सबसे गरीब राज्यों में भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए एनुअल वॉकथन ऑक्सफेम ट्रेलवॉकर इंडिया के साथ साझेदारी की है। बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एचआरएक्स के संस्थापक और सह-मालिक ऋतिक रोशन ने कहा, “एचआरएक्स और मैं, सभी के लिए एक समान भारत में यकीन करते हैं। हम ऑक्सफेम ट्रेलवॉकर के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं, जो भारत की बराबरी के लिए 100 किलोमीटर की सबसे बड़ी पैदल यात्रा है। यह एक वजह है जो फिटनेस और अच्छा करने का जुनून एक साथ लाता है।” ऑक्सफैम ट्रेलवॉकर इंडिया मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित किया गया है और इसने देश में 14 सफल संस्करण पूरे कर लिए हैं। पिछले साल पूरे भारत से लगभग 1600 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और एक समान दुनिया के लिए 100 किलोमीटर या 50 किलोमीटर पैदल चले। वॉकर्स द्वारा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, लिंग, वन अधिकार और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष के क्षेत्र में चल रही ऑक्सफैम इंडिया की परियोजनाओं के लिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान दिया। ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा, “हम इस साल एचआरएक्स के साथ साझेदारी करने को लेकर रोमांचित हैं। यह साझेदारी हमारे लिए लाखों एचआरएक्स प्रशंसकों और उनके नेटवर्क तक पहुँचने का एक अवसर है। उनका समर्थन हमें यह सुनिश्चित करने में हमारी लड़ाई को मजबूत करने में मदद करेगा कि गरीब बच्चे, विशेष रूप से लड़कियाँ स्कूलों में जाएँ। ये हमें अच्छी गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए और अधिक पैरवी करने के लिए प्रेरित करेगा और बाढ़ व आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने में मददगार होगा। ट्रेलवॉकर ने 9 देशों ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, फ्राँस, हाँगकाँग, भारत, कोरिया, न्यूजीलैंड, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम के 17 शहरों में वॉकर्स और रनर्स को चुनौती देने वाले एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय फंडरेजर के रूप में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: