सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अक्टूबर

पॉलीथीन का प्रयोग रोकने निकाली जागरुकता रैली 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में पर्यावरण में प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव से फैलते प्रदूषण को रोकने के लिए न्यायालय परिसर से जागरुकता रैली निकाली गई। जागरुकता रैली बस स्टेण्ड, भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली, मेन रोड, नमक चौराहा होते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थान लीसा टाकिज के पास समाप्त हुई। रैली के दौरान पैरालीगल वालेंन्टियर्स द्वारा बाजार सहित सब्जी, फल, परचुन की दुकानों, किराना दुकानदारों ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक (पन्नी) के प्रयोग को रोकने की समझाईश दी गई। साथ ही प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया।  

खरीफ 2019 मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल, राम तिल उपार्जन के लिए 30 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं किसान 

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर मक्का, सोयाबीन, मूंग , उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल, राम तिल उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई  थी जो अब  30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है। ऐसे किसान जिन्होंने अब तक फसलों के समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए पंजीयन नहीं कराया है अथवा पुराने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया है। वह निर्धारित दिनांक 30 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से नजदीकी पंजीयन केन्द्र के माध्यम से, मोबाईल एप के माध्यम से या ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात फसल उपार्जन के लिए किसान पंजीयन नहीं किया जाएगा।

जिला पंचायत के जांच दल ने किया हितग्राहियों की शिकायत का निराकरण

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता को प्राप्त शिकायत के उपरांत जनपद पंचायत सीहोर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मगरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन में भेद-भाव करने संबंधी शिकायती की जांच करने हेतु तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में श्री राजेश राय, श्री हिरदेश राठौर और श्री ओम पटेल द्वारा शिकायतों का निराकरण ग्राम पंचायत में हितग्राहियों से मिलकर किया गया ।

आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 

जिला आयुष अधिकारी डॉ रामप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष मंत्रालय एवं आयुष विभाग मप्र द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसमें आम लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से दीर्घायु प्राप्त हो सके इसके लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं दीर्घायु के लिए आयुर्वेद विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयुषविंग चिकित्सालय गंगा आश्रम में प्रात:9 से 1:30 बजे तक आयोजित होगा। आयुर्वेद का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति की रक्षा करना एवं रोगी व्यक्ति के रोग का उपचार करना है। डॉ रामप्रताप सिंह ने आमजनों से चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला में शामिल होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्रकरणों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति प्रकरणों के लिये विद्यार्थियों द्वारा ऑन-लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हैं। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त ऑन-लाईन आवेदनों को अगले चरण हेतु ऑन-लाईन अग्रेषित करने 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई हैं। समस्त शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्थाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदनों की समयावधि में प्राप्त कर अग्रेषित करने की कार्यवाही करने एवं इस संबंध में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भी अवगत कराने के लिये कहा गया है।

25 से 29 अक्टूबर तक कृषि उपज मंडी रहेगी बंद

कृषि उपज मंडी समिति सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली पर्व के कारण मंडी 25 से 29 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा। दीपावली पर्व/शासकीय अवकाश के कारण मंडी प्रांगण में कृषि उपजों एवं लहसून-प्याज की नीलामी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को धनतेरस, 26 को रुप चौदस/चतुर्थ शनिवार, 27 को रविवार (दीपावली), 28 को दीपावली का दूसरा दिन स्थानीय पूजा एवं 29 अक्टूबर को भाई दूज के कारण शासकीय अवकाश रहेगा।

outreach customer meet का आयोजन किया गया

sehore news
निदेषालय वित्तीय सेवायें, भारत सरकार के निर्देषानुसार जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ के नेतृत्व में समस्त बैकों द्वारा स्थानीय टाउन हाल में वनजतमंबी बनेजवउमत उममज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक आॅफ इंडिया प्रधान कार्यालय, मुम्बई के महाप्रबंधक   श्री अरविन्द वर्मा, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक  श्री बिस्वजित मिश्र, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के उपआंचलिक प्रबंधक श्री पंकज कुमार सिन्हा, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल (एस.एम.ई.) के सहायक महाप्रबंधक श्री के.बी. लाल, भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री के.पी. यादव, यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री संदीप शर्मा, बैंक आॅफ बडौदा के सहायक महाप्रबंधक श्री अधिकारी, सीहोर के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, भोपाल के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, बैंक आॅफ इंडिया ए.एम.ओ. सीहोर श्री झावरे, मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, जिले की 84 शाखाओं के शाखा प्रबंधक, उद्यमी, किसान तथा शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।  अतिथियों ने अपने उदबोधन में सरकार की योजनाओं एवं बैंक से संबंधित जानकारी उपस्थित उद्यमियों एवं किसानों को दी।  तदुपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंक शाखाओं द्वारा वाहन ऋण, किसान ऋण, आवास ऋण, कृषि उपकरण, एस.एम.ई. योजनाओं के अन्तर्गत रू.29.62 करोड के ऋणों का वितरण किया गया। बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 2408 हितग्राहियों को रू.13.70 करोड का ऋण वितरण किया गया।  इस अवसर पर सभी बैंकों द्वारा स्टाल लगाये गये थे एवं दुपहिया, चार पहिया व कृषि उपकरण के स्टाल भी लगाये गये थे। कार्यक्रम के अन्त में अग्रणी जिला प्रबंधक, सीहोर श्री प्रकाष पेंढारकर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

कांग्रेस सेवादल ने कराया वेतन विसंगतियों को दूर  चतुर्थ कर्मचारियों को मिलेगा 5 हजार रूपए वेतन 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग संभाग भोपाल संयोजक नरेंद्र खंगराले के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कम वेतन को लेकर किए गए प्रयास रंग लाए है। छात्रावासों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चार एवं दो हजार रूपए वेतन में आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक हरजीत सिंह राजपाल ने एक से तीन हजार रूपए की बढोतरी कराने का आश्वासन दिया है।  ब्लाक कांग्रेस सेवादल सीहेार अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई ने बताया की आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावासों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन की नीति के अनुसार आठ घंटे समान कार्य समान वेतन दिया जाना सुनिश्चत है इस के बाद भी लम्बे समय से कम वेतन दिया जा रहा है। कन्या छात्रावास इछावर एवं देवकी बाई वर्मा पति गेंदालाल वर्मा, सुरेश बरेठा पिता हीरालाल बरेठा, कन्या छात्रावास दिबडिय़ा इछावर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को क्रम: चार हजार एवं दो हजार रूपए वेतन दिया जा रहा है। कांग्रेस सेवादल द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक हरजीत सिंह राजपाल को ज्ञापन देकर पांच हजार रूपए महिना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दिए जाने की मांग की गई।  श्री राजपाल के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के लेखापाल मनीष सिंह को तत्काल चतुर्थ श्रेण कर्मचारी को पांच हजार रूपए महिना दिए जाने के आदेश दिए।  क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले,दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, आशा गुप्ता, पन्नालाल खंगराले श्याम लाल महोबिया, डॉ जितेेंद्र पटेल, पंडित राजेश दुबे, जसबंत सिंह, मना वर्मा, संजय मालवीय, राजेश मेवाड़ा विजय वर्के राजेंद्र राजपूत, विक्रम वर्मा आदि ने आदिम जाति कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया है। 

जिला पंचायत सीहोर के जांच दल ने जांच

sehore-newsकलेक्टर जिला सीहोर को प्राप्त शिकायत के उपरांत जनपद पंचायत सीहोर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मगरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन में भेद-भाव करने संबंधी शिकायती की जांच करने हेतु तीन सदस्यीय जांच दल राजेश राय, हिरदेश राठौर, ओम पटेल द्वारा शिकायतों का निराकरण ग्राम पंचायत में हितग्राहियों से मिलकर किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: