जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. जमशेबदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय को बर्मा माइंस में विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, रघुवर नगर में चुनावी प्रभार के दौरान रघुवर समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सरयू राय का जमकर विरोध किया सरयू राय के विरोध में नारेबाजी विधानसभा चुनाव में झारखंड का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां से बीजेपी के पुराने नेता और झारखंड सरकार में मंत्री रहे सरयू राय को बीजेपी का टिकट नहीं देने के बाद वे मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में प्रचार के दौरान सरयू राय बर्मा माइंस स्थित रघुवर नगर पहुंचे. जहां उनके पहुंचते ही बीजेपी के समर्थकों ने सरयू राय के विरोध में नारेबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने शांत कराया मामला इस दौरान सरयू राय और रघुवर दास के समर्थकों में हल्की झड़प भी हुई, रघुवर नगर के लोगों ने सरयू राय वापस जाओ का नारा भी लगाया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बर्मा माइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को शांत कराया. बता दें कि रघुवर नगर में रहने वाले रघुवर दास के करीबी रामबाबु तिवारी रहते हैं जिनके साथ सरयू राय का फेसबुक वार हो चुका है. हालांकि पूरे मामले पर सरयू राय ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है, जबकि बर्मा माइंस थाना में इस घटना के संदर्भ में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
रविवार, 24 नवंबर 2019
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी हुई तेज
Tags
# चुनाव
# जमशेदपुर
Share This
About Kusum Thakur
जमशेदपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें