पटना,24 नवम्बर। राजाओं का राजा का पर्व रविवार 24 नवम्बर को है।ईसाई समुदाय प्रभु येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा मानते हैं। ख्रीस्त राजा का पर्व को लेकर पूजा-अर्चना में बिशप हाउस के आर्च बिशप विलियम डिसूजा शामिल होंगे। इनके अलावे अनेक फादर,सिस्टर एवं भक्तगण उपस्थित रहेंगे। यूख्रीस्तीय यात्रा में विश्व शांति,देश की शांति एवं समृद्धि के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की गई जाएगी। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज के अनुसार रविवार को साढ़े सात बजे चर्च में मिस्सा होगा। दोपहर ढाई बजे से यूख्रीस्तीय यात्रा प्रारंभ होगी। फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप से यूख्रीस्तीय यात्रा शुरू होगी।इसमें आसपास के करीब 6 हजार से अधिक धर्मावलंबियों की भाग लेने की संभावना है। मौके पर गीत-संगीत एवं गाजे-बाजे के साथ येसु ख्रीस्त के जयघोष किए जाएंगे। 2019 में जिनको प्रथम प्रसाद मिला है,ऐसे बच्चे सफेद पोशाक पहनकर फूलों की पंखुड़ियां बिखेड़ते रहेंगे। फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप से यूख्रीस्तीय यात्रा कुर्जी पल्ली में पहुंचकर पवित्र मिस्सा में तब्दील हो जाएगी। इसके बाद आर्च बिशप विलियम डिसूजा के द्वारा मिस्सा किया जाएगा।
रविवार, 24 नवंबर 2019

बिहार : ख्रीस्त राजा का पर्व को लेकर पूजा-अर्चना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें