बिहार : ख्रीस्त राजा का पर्व को लेकर पूजा-अर्चना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 नवंबर 2019

बिहार : ख्रीस्त राजा का पर्व को लेकर पूजा-अर्चना

pray-for-christ-king
पटना,24 नवम्बर। राजाओं का राजा का पर्व रविवार 24 नवम्बर को है।ईसाई समुदाय प्रभु येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा मानते हैं। ख्रीस्त राजा का पर्व को लेकर पूजा-अर्चना में बिशप हाउस के आर्च बिशप विलियम डिसूजा शामिल होंगे। इनके अलावे अनेक फादर,सिस्टर एवं भक्तगण उपस्थित रहेंगे। यूख्रीस्तीय यात्रा में विश्व शांति,देश की शांति एवं समृद्धि के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की गई जाएगी। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज के अनुसार रविवार को साढ़े सात बजे चर्च में मिस्सा होगा। दोपहर ढाई बजे से यूख्रीस्तीय यात्रा प्रारंभ होगी। फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप से यूख्रीस्तीय यात्रा शुरू होगी।इसमें आसपास के करीब 6 हजार से अधिक धर्मावलंबियों की भाग लेने की संभावना है। मौके पर गीत-संगीत एवं गाजे-बाजे के साथ येसु ख्रीस्त के जयघोष किए जाएंगे। 2019 में जिनको प्रथम प्रसाद मिला है,ऐसे बच्चे सफेद पोशाक पहनकर फूलों की पंखुड़ियां बिखेड़ते रहेंगे। फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप से यूख्रीस्तीय यात्रा कुर्जी पल्ली में पहुंचकर पवित्र मिस्सा में तब्दील हो जाएगी। इसके बाद आर्च बिशप विलियम डिसूजा के द्वारा मिस्सा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: