मुंबई, 25 नवंबर, शिवसेना ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अल्पमत की सरकार चला रहे हैं और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से दावा करते हुए कहा कि पार्टी के पास कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) के सहयोग से 165 विधायकों का समर्थन है।श्री शिंदे ने कहा, “हम अभी बहुमत साबित कर सकते हैं। हम राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड करा सकते हैं यहां विधानसभा के पटल पर मतदान से या ध्वनिमत से बहुमत साबित कर सकते हैं।” उन्होंने साथ ही भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर उनके पास संख्या बल है तो वह बहुमत साबित करने में देर क्यों लगा रहे हैं।श्री शिंदे ने कहा, “अगर उन्हें बहुमत मिलने का भरोसा है तो वह राज्य के लोगों के सामने इसे साबित करके दिखाएं।” उल्लेखनीय है कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा जल्द से जल्द बहुमत साबित करने की मांग कर रहे हैं जबकि भाजपा का दावा है कि उनके पास जरुरी संख्या बल है और वह विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान इसे साबित कर देगी।
सोमवार, 25 नवंबर 2019
फड़णवीस अल्पमत की सरकार चला रहे हैं: शिवसेना
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें