राजनीतिक अस्थिरता के बीच फड़णवीस ने कार्यभार संभाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 नवंबर 2019

राजनीतिक अस्थिरता के बीच फड़णवीस ने कार्यभार संभाला

fadnavis-takes-charge-amidst-political-instability
मुंबई, 25 नवंबर, महाराष्ट्र में जारी अस्थिरता के बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को दफ्तर पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया।श्री फड़णवीस और अजित पवार ने गत शनिवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। श्री फड़णवीस ने कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री सहायता राशि के चेक पर हस्ताक्षर किए और कुसुम वेंगुरलेकर को सौंप दिया।मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री फड़णवीस ने अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक कुसुम वेंगुरलेकर को सौंप दिया।”दादर निवासी सुश्री वेंगुरलेकर ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: