झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 नवंबर

महाबल पंचमुखी हनुमान पर सदभावना से मनाया अन्नकुट महोत्सव मुस्लिम धर्मावलम्बीयो ने भी लिया भाग

jhabua news
पारा । निर्माणाधिन महाबल पंचमुखी हनुमान मंदिर पर धुमधाम से पण्डित संजय शर्मा, राजेश बेरागी व बब्बु महाराज के सानिध्य मे धुमधाम से अन्न्कुट महोत्सव मनाया गया । जिसमे बडी संख्या मे मुस्लिम धर्मावलम्बीयो ने भी भाग लिया। झाबुआ रोड पर निर्माणाधिन महाबल पंचमुखी हनुमान मंदिर पर शनिवार दोपहर मे भगवान को 56 भोग लगा कर अन्नकुट महोत्सव धुमधाम से मनाया । अन्नकुट महोत्सव के पुर्व शुक्रवार को निर्माणाधिन मदिर प्रागण मे अखण्ड रामायण का वाचन रखा गया जिसकी पुर्णाहुती शनिवार दोपहर को हवन पुजन के साथ हुई। दोपहर को साढे चार बजे 56 भोग के साथ भगवान कि महाआरती कि गई व महा प्रासदी का वितरण किया गया। पश्चात भण्डारे का भी आयोजन किया गया । शाम पांच बजे से आरंभ हुआ भण्डारा देर रात करिब 11 बजे तक चला जिसमे सैकडो भक्तो ने अन्नकुट महोत्सव के भण्डारे मे महाप्रसादी का लाभ लिया। साथ ही मुस्लिम समाज के सदर सलेल पठान साजिद खा, सरफु खां सईद भाई इकबाल कुरेशी, सहीत कई मुस्लिम समाज जनो ने अन्नकुट महोत्सव मे उपस्थित हुवे व अन्नकुट महाप्रसादी का लाभ लिया। जहा एक तरफ अयोध्या मसले को लेकर देश भर मे हिन्दु मुस्लिम समाज मे तनाव चल रहा था वही महाबल पर दानो समुदाय अन्नकुट का अन्नद साथ साथ ले कर अपनी खुशी जाहीर कर रहे थे। देर रात को आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कि आई वनवासी भक्त मण्डली ने भजन संध्या कर अन्नकुट कि महाप्रसादी का अंनद लिया। ज्ञात हे कि पारा नगर का हिन्दु मुस्लिम समाज मे आपसी एकता कि एक मिसाल हे। जहा पर हर त्योहार दोनो समाज के लोगा आपसी भाई चारे के साथ वर्षो से मिलजुल कर मानते आ रहे हे।

सुप्रीम कोर्ट के फेसले का किया स्वागत, पुलिस ने रखी सुरक्षा व्यवस्था चांकचैबंद

jhabua news
पारा। राम मंदिर अयोध्या के विवादित मसले के मद्दे नजर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए फेसले का नगर के सभी नगरीको व प्रबुद्ध जनो ने स्वागत किया व जय जय श्रीराम के नारो के उदघोष के साथ आतिश बाजी कर मिठाई विरतण कि। वही शाम घर घर दिपमालाए सजाई गई व नगर के राम मदिर हनुमान मदिर व शंकर मदिर को दिपमाला से सजाया गया। साथ ही राम मदिर पर विशेष आरती भी कि गई जिसमे बडी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया व एक दुसरे को बधाईयां दी। इस अवसर पर नगर मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिला पुलिस प्रशासन के मार्ग निर्देशन मे चैकी प्रभारी रमेश कोली व एएसआई मिथीलेश वाजपेई ने पुरे दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर मुस्तेदी से लगातार क्षेत्र कि पेट्रोलीग कि व कही किसी प्रकार कि कोई घटना नही घटने दी । 

महावीर बाग मंदिर की द्वितीय प्रतिष्ठा वर्षगांठ दिवस पर मुख्य षिखर पर हुआ ध्वजारोहण, सत्तर भेदी पूजन के साथ अष्ट प्रभावक एवं पंन्यास प्रवर ने दिए समाजजनों को प्रेरणादायी प्रवचन  

jhabua news
झाबुआ। शहर के दिलीप गेट पर स्थित महावीर बाग मंदिर की द्वितीय प्रतिष्ठा वर्षगांठ दिवस पर मुख्य षिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम 10 नवंबर, रविवार को कार्तिक सुदी तेरस संवत 2076 को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास हेतु विराजित परम् पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेष अष्ट प्रभावक आचार्य श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी  मसा ‘नवल’ एवं पंन्यास प्रवर प्रवर श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ आदि ठाणा-2 की निश्रा में रखा गया। कार्यक्रम के आयोजक श्री आदिनाथ राजेन्द्र पारमार्थिक जैन श्वेतांबर ट्रस्ट रहा। इस अवसर पर मंदिर में मुख्य रूप से सत्तर भेदी पूजन, वार्षिक चढ़ावे, श्री गोतम स्वामी द्वार एवं श्री सुधर्मा स्वामी द्वार की बोलियां भी लगाई गई। महावीर बाग पर रविवार सुबह 9 बजे से श्री सत्तरभेदी पूजन हुई। पूजन विधिकारक तपोनिष्ठ सुश्रावक वेलजी भाई शाह इंदौर द्वारा संपन्न करवाई गई। पूजन का लाभ रमेषचन्द्र बांठिया परिवार ने लिया। यह पूजन करीब 1 घंटे तक चली। बाद श्री जिन मंदिर पर ध्वजारोहण लाभार्थी रमेषचन्द्र, यष, पुवम, हित, अवधि बांठिया परिवार ने लेते हुए मंदिर के षिखर पर ध्वजारोहण किया। मंत्रोच्चार जिनेन्द्र विजयजी मसा ने किया। तत्पष्चात् आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं पंन्यास प्रवर जिनेन्न्द्र विजयी मसा ने समाजजनों को प्रेरणादायी प्रवचन दिए। इस दौरान श्री महावीर बाग पर स्थित श्री गोतम स्वामीजी द्वार एवं श्री सुधर्मा स्वामी द्वार तथा वार्षिक चढ़ावे की बोलियां लगाई गई। अंत में सभी के लिए साधर्मी वात्सलय का आयोजन हुआ। 

हजरत पगले बाबा एवं नाबीना फजले गोस बाबा की दरगाह पर पेष की चादर, देष मंे सांप्रदायिक सौहार्दता एवं अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं

jhabua news
झाबुआ। शहर के सज्जन रोड़ पर छोटे तालाब के समीप हजरत पगले बाबा एवं नाबीना फजले गोस बाबा की दरगाह पर प्रतिवर्ष उर्स मुबारक का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष अयोध्या मामले में आए फैसले को लेकर शहर में धारा 144 लागू होने से दरगाह से जुड़े बाबा के अनुयाईयों ने साधारण तरीके से यह आयोजन करते हुए दोनो बाबा की दरगाह पर चादर पेष कर अयोध्या मामले में आए फैसले के बाद देष में सांप्रदायिक सौहार्दता एवं अमन-चैन बना रहे, इसके लिए दुआएं मांगी।  जानकारी देते हुए इस्माईल बागवान एवं इंदरसेन संघवी ने बताया कि प्रतिवर्ष हजरत पगले बाबा एवं नाबीना फजले गौस बाबा की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जाता रहा है। इस दौरान पहले दिन चादर (संदल) का जुलूस शहर के मुख्य बाजारांे से निकालने के साथ ही रात्रि में तकरीर बाद अगले दिन लंगर एवं रात्रि में कव्वाली का आयोजन भी सत्त किया जाता रहा है, लेकिन इस बार अयोध्या फैसले को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू होने से बाबा के अनुयाईयों ने 9 नवंबर, शनिवार शाम को बिना चादर जुलूस के सीधे शांतिपूर्वक दरगाह पर पहुंचकर दोनो बाबा को चादर पेष कर अयोध्या फैसला आने के बाद देष में सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारा बना रहे तथा अमन एवं चैन कायम रहे, इस हेतु सामूहिक दुआएं मांगी। इस अवसर पर सुभाष छाबड़ा, इंदरसेन संघवी, इस्माईल बागवान, अषोक परमार, उष्मान बागवान, साबिर मुज्जफर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: