गोरखपुर जेल को मिला रेडियो स्टेशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2019

गोरखपुर जेल को मिला रेडियो स्टेशन

redio-station-in-gorakhpur-jail
गोरखपुर, 30 नवंबर,  जिला जेल के अधिकारियों ने शनिवार को यहां एक रेडियो स्टेशन शुरू किया। यह राज्य में इस तरह का 25वां स्टेशन है। जेल अधीक्षक राम धनी ने बताया कि रेडियो स्टेशन का संचालन जेल में रहने वाले कैदी स्वयं करेंगे।  उन्होंने ने कहा कि यह रेडियो स्टेशन जेल के अंतःवासियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा। जेल परिसर में खुशनुमा और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि कारागार वास्तविक अर्थों में सुधार गृह की तरह बने।  जिला कारागारों में रेडियो स्टेशनों के राज्य संयोजक एवं कारागार सुधारकर्ता प्रदीप रघुनंदन ने बताया कि ऐसा पहला रेडियो स्टेशन मैनपुरी जेल में शुरू किया गया था और यह अच्छा चला। सरकार ने राज्य की सभी जिला जिलों के लिए इसे मंजूरी दी है।  रघुनंदन ने बताया कि राज्य में इस तरह का यह 25वां रेडियो स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम केवल जेल के अंतः वासी सुन सकेंगे । उन्होंने कहा कि शनिवार के कार्यक्रम का संचालन उन्होंने स्वयं किया था कल से जेल के अंतः वासी ही इसका संचालन करेंगे। अंतः वासियों के एक दल को इस उद्देश्य से प्रशिक्षित किया गया है।  हमारे समूह में अभी कोई महिला अंतः वासी नहीं है लेकिन हम दो तीन महिला अंतःवासियों से बातचीत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वे हमारे समूह का हिस्सा बनेगी।  रेडियो कार्यक्रमों के बारे में रघुनंदन ने बताया कि कार्यक्रम एक घंटे का दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच होगा। तीन कार्यक्रम होंगे। पहला कार्यक्रम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों का होगा इसमें जेल के समाचार भी दिखाई जाएंगे। दूसरा कार्यक्रम 10 गीतों का होगा जो अंतः वासियों के अनुरोध पर बजाए जाएंगे। तीसरा कार्यक्रम अंतःवासियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का होगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: