जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : रिक्शा-तांगा यूनियन जयनगर से जुड़े चालकों ने अपने पांच सूत्री मांगे को लेकर धरना दिया गया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहे कि कठिन कठोर परिश्रम रिक्शा तांगा चालको के द्वारा रेल स्थापना कार्यकाल से ही रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में अपने स्टैंड में रिक्शा तांगा लगाकर पुस्त दर पुस्त जीवकोपार्जन करते आरहे है। लेकिन रेल प्रशासन के द्वारा रिक्शा तांगा चालकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। तो दूसरी ओर जयनगर के स्थानीय रेलवे प्रशासन के द्वारा किसी के इशारे पर व द्वेष भावन से अनावश्यक रिक्शा तांगा चालकों पर दमनात्मक कार्रवाई बराबर करते आ रहे है। यूनियन उक्त प्रकार के धवन व शोषण के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेगी। सर्कुलेटिंग एरिया में तांगा स्टैंड चालकों के सुविधा हेतु धूप व वर्षा से बचाव हेतु शेड का निर्माण, शौचालय का निर्माण व पीने योग्य पानी नल का व्यवस्था किया जाए। रिक्शा तांगा चालकों पर अनावश्यक जयनगर के रेल प्रशासन के द्वारा किए जा रहे धनात्मक कार्यवाही पर रोक लगावे। जयनगर रेलवे की भूमि पर गुजर-बसर कर रहे झुग्गी-झोपड़ी वालों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने पर रोक लगावें। गुमटी नंबर 39 सी शहीद चौक व 40 पटना गद्दी पर ओभर ब्रिज का निर्माण, 39 सी के बगल में बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मे तेजी लाने, तथा गुमटी न०-38-39 के बीच जर्जर सड़क का निर्माण करें। रेल में निगमीकरण-निजीकरण बन्द हो, और एन. पी.एस समाप्त हो तथा पुराना पेंशन लागू करने की मांग सामिल है।
सोमवार, 18 नवंबर 2019
मधुबनी : रिक्शा-तांगा यूनियन ने पांच सूत्री मांगें को ले दिया धरना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें